Taarak Mehta New Family: तारक मेहता में आया नया परिवार, जानें कौन हैं बिंजोला फैमिली

by Anam
Taarak Mehta New Family

Taarak Mehta new family: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए एक शानदार खबर है। शो में अब एक नया परिवार आ रहा है, जो गोकुलधाम सोसाइटी को और भी मजेदार बना देगा। यह बिंजोला परिवार है जिसमें रतन (कुलदीप गोर) हैं, जो साड़ी की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी रूपा (धृति भट्ट) घर संभालती हैं और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।

उनके बच्चे वीर और बंसरी भी इस परिवार को पूरा करते हैं। डायरेक्टर आसित मोदी ने कहा कि ये नए किरदार शो में बिल्कुल स्वाभाविक रूप से घुल-मिल जाएंगे, जो गर्मजोशी, हास्य और सांस्कृतिक विविधता जोड़ेंगे। उनका विजन यही है कि सिटकॉम में पारिवारिक feeling और बढ़े।

नए लोग पुराना मजा

इस नए परिवार को शो में ऐसे जोड़ा गया है मानो यह पहले से ही यहां था, आसित मोदी ने बताया कि शो में इन किरदारों से और ज्यादा गर्मजोशी, हंसी और अलग-अलग संस्कृतियों की झलक मिलेगी। इनकी कास्टिंग का फैसला शो के कॉर वाइब से मेल खाता है, प्रशंसकों को ये नए मोड़ पसंद आएंगे लेकिन फीलिंग वही रहेगी जो हम सभी को इतनी प्यारी है, यह इसके सार को बदले बिना शो को तरोताजा बनाएगा।

शो का असली स्वाद नहीं बदलेगा

आसित मोदी ने आश्वासन दिया है कि टीएमकेओ का सार बिल्कुल अपरिवर्तित रहेगा। नई कहानियां आएंगी लेकिन शो की पारिवारिक कॉमेडी वही रहेगी। उन्होंने कहा “यह नया परिवार कहानी में एक अनोखा स्वाद जोड़ेगा और रोचक प्लॉट खोलेगा।” कास्टिंग प्रक्रिया महीनों की थी जिसमें टीम ने ऐसे कलाकारों को चुना जो शो के खास वाइब को समझते हैं, ये सभी ईमानदारी के साथ चुने गए हैं।

सावधानीपूर्वक कास्टिंग

आसित मोदी ने यह भी कहा, “महीनों की मेहनत के बाद हमने यह टीम चुनी, जो पारिवारिक दैनिक कॉमेडी को दिल से जानती है।” जैसे जेठालाल, भीड़, माधवी, बबीता जी और अन्य किरदार हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गए हैं, वैसे ही यह बिंजोला परिवार भी हमारे दिलों में जगह बना लेगा। ये नए लोग शो को और हिट बनाएंगे और फैंस के लिए और मनोरंजन लेकर आएंगे।

READ MORE

Thama:मैडॉक फिल्म्स का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स और ‘थामा’ का आगमन एक अनोखी वैम्पायर प्रेम कहानी

Thama: खतरनाक शिकारी और वैम्पायर के रूप में नज़र आएंगे आयुष्मान खुराना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now