Tapsee Pannu ki shadi:तापसी पन्नू इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन कलाकार जिन्होंने अपनी पहचान बेबी,मिशन मंगल, हसीन दिलरुबा,डंकि जैसी फिल्मों में काम करके बनाई है। इसके अलावा तापसी पन्नू को तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करने के लिए भी जाना जाता है। इनका जन्म 1 अगस्त 1987 में दिल्ली में हुआ था और यही से इन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की।
1- सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मॉडलिंग और फिर मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर –
एक्टिंग से पहले तापसी ने अपने करियर को मॉडलिंग के क्षेत्र में आजमाया।आपको बता दे की तापसी पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी लेकिन इन्होंने अपने इस सेक्टर को छोड़ कर मॉडलिंग को चुना।इसके लिए मॉडलिंग के दौरान कई तरह के एडवरटाइजिंग भी की। साल 2008 में इनकी खूबसूरती के लिए पेंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का टैग भी दिया गया। लगभग 5 सालों तक मॉडलिंग में रहने के बाद 2010 में अपने फिल्मी करियर की पहली फिल्म में काम किया जिसका नाम था झुममांडी नागम जो तेलुगु फिल्म थी। इसके बाद 2013 में पहली हिंदी फिल्म चश्मे बददूर में काम किया और फिर एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों में अपना अभिनय दिया और इन फिल्मों से फैंस की एक लम्बी लिस्ट भी तैयार कर ली।
2- 2013 में शुरू हुए रिश्ते को 10 साल बाद आखिर दे ही दिया शादी का नाम –
तापसी पन्नू और बैडमिंटन प्लेयर Mathias Boe का रिश्ता शादी के पवित्र रिश्ते में बदल चुका है। साल 2013 में ये दोनों एक दूसरे से मिले थे और इनके बीच दोस्ती हो गई थी जिसके बाद दोनों का एक दूसरे से कनेक्शन बना रहा और धीरे धीरे ये रिश्ता मीडिया की नज़रों में भी आगया।
इन दोनों की मुलाक़ात इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई जब मैथिएस लखनऊ की टीम अवध वारियर्स का हिस्सा थे जबकि तापसी पन्नू चैंपियन हैदराबाद होटशॉट्स की ब्रांड अम्बेसडर थी। तापसी और पन्नू का लगभग 10 साल से जादा पुराना रिश्ता शादी में बदल गया इस बात की फैंस को बहुत ख़ुशी है लेकिन जिस तरह गुपचुप तरीके से इस जोड़े ने शादी रचाई, फैंस को थोड़ा सा धक्का तो ज़रूर लगा है।
जैसा की इस समय ट्रेंड चल रहा है लोग दिखावटी शादी करने में जादा इंट्रेस्टेड है और इसमें फैंस मीडिया सबको खूब मजा आता है ऐसे समय में इस जोड़े का अचानक बिना किसी को खबर दिये मीडिया को भी भनक न देकर शादी करना सबके लिए शॉकिंग मूमेंट रहा।
3- कब और कहाँ हुई तापसी और मैथिआस की शादी –
ओलिंपिक पदक विजेता जो विश्व के नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर है और डेनमार्क के रहने वाले है इनके साथ तापसी पन्नू खूबसूरत जोड़ी की शादी की खबरें बहुत ज़ोर से वायरल हो रही है और इसकी वजह ये है की जिस तरह इस जोड़े ने चुप चाप मीडिया से दूर रहकर सिर्फ अपने कुछ खास दोस्तों और परिवार वालों के साथ शादी की है, लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
तापसी पन्नू एक सीख फैमिली से बिलोंग करती है और एक सेल्फ डिपेंडेड, टैलेंटेड, खूबसूरत अभिनेत्री है जिन्होंने हॉल ही में इंडियन बैडमिंटन टीम के कोच मैथिएस बोए से उदयपुर के खूबसूरत दृश्यों को गवाह बनाते हुए दस साल पुराने अपने रिश्ते को शादी के पवित्र बंधन में बदल दिया है। इन दोनो ने अपनी शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों और फैमिली को ही शामिल किया है।शादी के पहले के फंक्शन हल्दी वगैरह 20 मार्च को शुरू हो गए थे और उसके बाद 23 मार्च को शादी।
4- कैसे लगी सबको खबर?
इस शादीशुदा जोड़े की कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों में ये बात आम हो गई की इन दोनों की शादी हो गई है। आपको बता दे कि होली के मौके पर दोस्तों के साथ होली खेलते हुए तापसी कि कुछ तस्वीरें खूबसूरत वायरल हो रही है जिसमें उनकी मांग में भरा हुआ सिन्दूर साफ देखा जा सकता है और इसी के साथ इनकी शादी के हल्दी फंक्शन के फोटो भी खूबसूरत वायरल हो रहे है।
अभी तक शादी की एक भी तस्वीर फैंस को देखने को नहीं मिली है लेकिन इसके अलावा जो भी पहले के फंक्शन होते है वो तस्वीरे देखने को मिली है और फैंस को इस जोड़े कि शादी कि तस्वीरों का बेसबरी से इंतज़ार है।
5- फिल्म इंडस्ट्री से कौन कौन हुआ शामिल –
गुप चुप तरीके से की गई इस शादी में कुछ बहुत ही खास और गिने चुने लोगों को ही बुलाया गया है जिनमे तापसी के कुछ दोस्त और परिवार वाले ही शामिल है।इसके अलावा फिल्मी दुनिया से तापसी की फिल्म दोबारा और थप्पड़ में साथ में काम करने वाले सह कलाकार पावेल गुलाटी, डायरेक्टर अनुराग कश्यप,कनिका ढिल्लोंन और इनके पति हिमांशु शर्मा शामिल हुए।हल्दी और कॉकटेल में तो कुछ खास दोस्त सेलिब्रेशन को एन्जॉय करते हुए नज़र आरहे है लेकिन शादी की एक भी पिक अभी तक नहीं दिखाई गई है और न ही शादी का ऑफिसियल अनाउंसमेंट किया गया है।