अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। यह कहानी तन्वी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका सपना है इंडियन आर्मी में जाने का। तन्वी ऑटिज्म से पीड़ित है। इसके मुख्य कलाकारों में हमें दिखाई देते हैं शुभांगी दत्त, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ। फाइनली, अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है। ओटीटी प्ले ने आधिकारिक तौर पर अपने एक आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी साझा की है कि तन्वी द ग्रेट कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जानी है।
तन्वी द ग्रेट ओटीटी रिलीज़ डेट एंड टाइम
तन्वी द ग्रेट फिल्म को रिलीज़ हुए काफी समय बीत चुका है। अब लोगों को इसकी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार है। फाइनली, अब अनुपम खेर की शानदार परफॉर्मेंस 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। ठीक इसी दिन मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैय्यारा को भी रिलीज़ किया जाना है।
मतलब, अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है, तो सितंबर का महीना खास रहने वाला है, जहां एक साथ दो शानदार फिल्में देखने को मिलेंगी। तो अगर आपको भी तन्वी द ग्रेट की ओटीटी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार था, तो वह इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। आपको इंतज़ार करना होगा 12 सितंबर का, जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती दिखेगी।
तन्वी द ग्रेट शॉर्ट रिव्यू
सबसे पहले फिल्म के बारे में जान लें कि इसे अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया है और इसके राइटर भी वही हैं। अनुपम खेर की पोती तन्वी है, जिनके अनुपम दादाजी बने हुए हैं। दो घंटे चालीस मिनट की यह फिल्म है। तन्वी को ऑटिज्म नाम की बीमारी है, जिसमें इंसान दूसरों से मिलने-जुलने में खुद को सहज महसूस नहीं करता है। इसे साइंस में ऑटिज्म कहा जाता है। यहाँ सभी ने बहुत बढ़िया परफॉर्म किया है, जिसे इसका प्लस पॉइंट भी माना जा सकता है।
अनुपम खेर के बहुत से सीन इस तरह के हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि वह असल में भावुक हैं। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू शानदार है। अनुपम खेर एक निर्देशक के तौर पर फिल्म में दिखाना चाहते थे, और उन्होंने दिखाया है, पर मुझे लगता है कि फिल्म को और अच्छे से बनाया जा सकता था। तन्वी की माँ किसी काम के सिलसिले में अमेरिका जाती है, तब तन्वी को अपने दादाजी के साथ अकेले रहना पड़ता है। अब किस तरह से तन्वी अपने दादाजी के साथ रहती है, यही सब फिल्म में देखने को मिलेगा।
तन्वी द ग्रेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ओम जय जगदीश (2002) अनुपम खेर की पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने तन्वी द ग्रेट बनाई, जिसका बजट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक लगभग 50 करोड़ तक का बताया जा रहा है। पर यह भारत नेट कलेक्शन 1.82 करोड़ रुपये ही जुटा पाई थी, जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
READ MORE
“सब बाइसेक्सुअल हैं” स्वरा भास्कर का बोल्ड स्टेटमेंट”
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक ड्रामा, वो पल इन्होने सुर्खियां बटोरे