निर्देशक जयदेव की तमिल फिल्म द डोर 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी जिसमें मुख्य कलाकारों में भावना, गणेश वेंकटरमन, प्रिया वेंकट, जयप्रकाश, और श्रीरंजिनी देखने को मिलते हैं। अब इसे हिंदी डबिंग के साथ अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म हॉरर थ्रिलर जॉनर की श्रेणी में शामिल है। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में।
कहानी
इस फिल्म से भावना ने लगभग 13 वर्षों के बाद फिल्मों में अपनी वापसी दर्ज की है। IMDb पर इसे 6.1 की रेटिंग मिली है। दो घंटे दस मिनट की यह हॉरर फिल्म डराने का काम करती है। कहानी आधारित है मिथ्रा नाम की लड़की पर मिथ्रा के रोल में यहाँ भावना दिखाई देंगी। इनके पिता की अचानक मृत्यु के बाद मिथ्रा दुखी रहने लगती है। फिर जब इस वह सदमे से बाहर निकलती है तो वह अपने आर्किटेक्चर के काम के सिलसिले में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जाती है।
𝐌𝐚𝐲 𝟏𝟔#TheDoor (Tamil) – SimplySouth #OTT_Trackers pic.twitter.com/ftlIfnmdTz
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) May 13, 2025
यह कंस्ट्रक्शन साइट शापित है, जहाँ एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। इससे पहले भी यहाँ एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है जिसका संबंध सीधे तौर पर इसके परिवार से जुड़ा है। अब यहाँ तेज़ी के साथ पैरानॉर्मल गतिविधियाँ शुरू हो जाती हैं जो मिथ्रा को परेशान करने लगती हैं। अब यह आत्मा और मिथ्रा के बीच किस तरह का सम्बन्ध है आखिर वह क्या चाहती है इसके बारे में जानकारी आपको फिल्म देखकर ही लेनी होगी।
द डोर के पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट
अगर मैं अपनी बात करूँ, तो मुझे इस फिल्म ने हॉरर फिल्म जैसा ही अहसास करवाया है। फिल्म के अंदर दिखाए गए सभी हॉरर एलिमेंट अच्छे हैं, पर असाधारण इन्हें नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस तरह के दृश्य बॉलीवुड हॉरर फिल्मों जैसे स्त्री और मुँज्या में और बेहतर तरीके से दिखाए जा चुके हैं। यहाँ कुछ यूनिक जैसा देखने को नहीं मिलता। इसका सबसे बड़ा कमज़ोर पक्ष है कहानी का प्रेडिक्टेबल होना।
फिल्म देखते समय पहले ही हमारे मन में एक दर्शक के तौर पर यह पता लग जाता है कि आगे क्या होने वाला है। स्क्रीनप्ले कमज़ोर है, जिसे अगर थोड़ा बेहतर रखा जाता, तो ज़्यादा अच्छा होता। फिर भी टाइम पास करने के लिए एक बार तो देखी ही जा सकती है। सिनेमैटोग्राफी अच्छी है, तो म्यूज़िक कमज़ोर है। भावना ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है।
निष्कर्ष
अच्छी सिनेमैटोग्राफी के साथ हॉरर थ्रिलर फिल्मों को पसंद करने वाले लोग इसे देख सकते हैं। प्रोडक्शन वैल्यू और कलर ग्रेडिंग ठीक-ठाक हैं। यहाँ कुछ भी ऐसा देखने को नहीं मिलता, जिस वजह से आप इसे अपने परिवार के साथ न देख सकें। मेरी तरफ से इसे दी जाती है पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Beyond The Bar Trailer Release: जानिए कब कहां और किस भाषा में रिलीज होगा यह कोरियन शो