Murmur Movie Review:क्या मुरमुर आपको डरा पाएगी?

Published: Sat Mar, 2025 4:55 PM IST
Tamil horror movie murmur review in hindi

Follow Us On

तमिल सिनेमा की ओर से 7 मार्च 2025 को जहाँ एक ओर “किंग्सटन” जैसी हॉरर सी एडवेंचर फिल्म रिलीज हुई,वहीं उसी दिन एक और हॉरर फिल्म “मुरमुर” भी दर्शकों के सामने आई जो किंग्सटन से सीधी टक्कर लेती नजर आ रही है।

भले ही मुरमुर का बजट किंग्सटन जितना ज्यादा न हो,पर यह 2 घंटे 19 मिनट की फिल्म अपने अनोखे कॉन्सेप्ट के चलते लोगों का ध्यान खींच रही है। मुरमुर के निर्देशन की बात करें तो इसे “हेमंत नारायणन” ने डायरेक्ट किया है,और मुख्य कलाकारों में “रिची कपूर” जैसे नाम शामिल हैं।

यह फिल्म हॉरर और सुपरनैचुरल थ्रिलर की श्रेणी में आती है जिसमें जंगल और पहाड़ियों का रहस्यमयी माहौल देखने को मिलता है। तो चलिए जानते हैं क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

कास्ट:

रिची कपूर, देवराज अरुमुगम, आरिया सेल्वराज, युविखा राजेंद्रन, सुगन्या शनमुगम।

भाषा:तमिल।
फिल्म की लंबाई:2 घंटा 19 मिनट।

कहानी:

फिल्म की कहानी ‘तमिलनाडु’ के ‘तिरुवन्नामलाई’ शहर के पास स्थित “जावधु पहाड़ी” इलाके के इर्द गिर्द बुनी गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह पहाड़ी और आसपास का जंगल श्रापित है। कहा जाता है कि जो भी यहाँ कदम रखता है वह जिंदा वापस नहीं लौटता।

सालों से इस इलाके में ऐसी कहानियाँ चलती आ रही हैं,तभी कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है जब चार यूट्यूबर्स” रिची कपूर,देवराज अरुमुगम,सुगन्या शनमुगम और आरिया सेल्वराज छुट्टियाँ मनाने इस इलाके में पहुँचते हैं।

गाँव वालों से उन्हें पता चलता है कि जावधु पहाड़ी पर भूत और चुड़ैलों का साया है। यह सुनकर यह चारों उत्साहित हो जाते हैं क्योंकि कंटेंट क्रिएटर्स होने के नाते उन्हें अपने सोशल मीडिया के लिए नई और रोमांचक स्टोरी की तलाश रहती है। बाहर इस पहाड़ी पर जाने का फैसला करते हैं।

हालांकि वहाँ पहुँचने के लिए उन्हें एक गाइड की जरूरत पड़ती है। शुरू में कोई गाँववाला उनके साथ जाने को तैयार नहीं होता। पर पैसे और वीडियो में शामिल होने के लालच में तिरुवन्नामलाई की एक लड़की “युविखा राजेंद्रन” उनके साथ चलने को राजी हो जाती है।

जिसके बाद यह पाँचो उस भूतिया पहाड़ी की ओर निकल पड़ते हैं बिना यह जाने कि यह महज कहानी नहीं,बल्कि एक गहरी काली सच्चाई है। अब क्या यह पाँचों उस शापित इलाके से जिंदा लौट पाएंगे। इसी सवाल के जवाब में फिल्म की आगे की कहानी छुपी है,जिसे जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

नेगेटिव पॉइंट्स:

फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी लंबाई है। 2 घंटे 19 मिनट की अवधि को अगर और कम कर के सिर्फ डेढ़ घंटे में समेटा जाता तो यह ज्यादा प्रभावी हो सकती थी। दूसरी कमी कहानी की डिटेलिंग में है जो थोड़ी और गहराई माँगती है।

गाँव वालों का भूतिया कहानियों पर अंधविश्वास और सालों तक किसी का उस पहाड़ी पर ना जाना थोड़ा अटपटा लगता हे। खासकर एक वृद्ध महिला का किरदार जो पुरानी बातों को दोहराती है वह कहानी में ज्यादा असर नहीं छोड़ पाता।

पॉजिटिव पॉइंट्स:

“मुरमुर” भले ही कम बजट की तमिल फिल्म हो पर यह सिनेमाघर में बैठे दर्शकों को हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों जैसा अहसास देती है। बजट की कमी कई जगह नजर आती है पर कहानी को जंगल के माहौल में जिस तरह से सेट किया गया है वह हर सीन को डरावना और रहस्यमयी बनाता है।

“जेसन विलियम्स” की सिनेमैटोग्राफी इस फिल्म की जान है जो जंगल के डर को और भी ज्यादा बढ़ा देती है। कलाकारों की बात करें तो सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है,खासकर रिची कपूर और युविखा राजेंद्रन की मौजूदगी स्क्रीन पर प्रभाव छोड़ती है।

निष्कर्ष:

अगर आपको हॉरर फिल्में पसंद हैं, जो डराती तो हों, पर इतनी भी नहीं कि आपकी नींद उड जाए तब “मुरमुर” आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। यह फिल्म आपको डर का हल्का फुल्का एहसास देती है, पर उस हद तक नहीं जाती कि इसे देखने के बाद आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़े।

सीधे शब्दों में कहें तो यह एक लाइट हॉरर मूवी है जो हॉरर बॉलीवुड फिल्म “तुम्बाड” जैसी तो है,पर उससे थोड़े कम हॉरर एलिमेंट्स के साथ। जिसे आप अकेले भी इंजॉय कर सकते है।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

करीना से मिले शाहिद कपूर पूरे 18 साल बाद की दोनों ने बात

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment