Take Charge Of My Heart Upcoming K Drama : नेटफ्लिक्स ने अपने नए अपकमिंग कोरियन ड्रामा Take Charge Of My Heart का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसके साथ ही ड्रामा के मुख्य कलाकारों की पुष्टि भी पूरी तरह से कर दी गई है। रोमांच से भरपूर यह एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई जाएगी,
जो अपने कृत्रिम हृदय के साथ जी रहा है और उसके जीवन से हर तरह की उत्तेजना पूरी तरह से खत्म हो चुकी है लेकिन एक बार फिर से उसकी जिंदगी में उम्मीद की किरण जाग उठती है जब एक महिला के स्पर्श से उसके हृदय की खत्म हो रही बैटरी एक बार फिर से चार्ज हो जाती है।
#KimYoungKwang And #ChaeSooBin Confirmed For New Rom-Com Drama “#TakeChargeOfMyHeart”https://t.co/xZxH54OSQF pic.twitter.com/5pvLAfoCmc
— Soompi (@soompi) July 29, 2025
Take Charge Of My Heart अपकमिंग सीरीज के डायरेक्टर पार्क सु वोन जैसे डायरेक्टर होंगे जिन्होंने इससे पहले वर्क लेटर, ड्रिंक नाउ 2 और बर्थ केयर सेंटर जैसे शो को डायरेक्शन दिया है जो अपनी कॉमेडी से भरपूर अट्रैक्टिव कहानी के लिए जाने जाते हैं। इनके अलावा शो के मुख्य कलाकारों में Kim Young Kwang और Chae Soo Bin जैसे कलाकारों का नाम पूरी तरह से फाइनल हो चुका है।
Kim Young Kwang जैसा बेहतरीन कलाकार इस शो में बेक हो रंग का रोल प्ले करता हुआ देखने को मिलेगा जो तीसरी पीढ़ी के चैबोल से रिलेटेड है। इसका काम साउथ कोरिया के शीर्ष के स्वामित्व वाले एक रिसोर्ट का संचालन करना है।

लेकिन इस मजबूत प्रबंधक और समूह को संभालने वाला सबसे उपयुक्त उम्मीदवार खुद से जुड़ा एक बहुत बड़ा रहस्य सबसे छुपाता है। असल में बाहरी रूप से एक बहुत मजबूत और आदर्शवादी व्यक्ति के पीछे एक कृत्रिम हृदय छिपा हुआ है जो उसकी एकमात्र कमजोरी साबित होती है।
लेकिन तभी हो रंग की मुलाकात ना बो बे से होती है जो अपने अंदर एक चमत्कारी विशेषता लिए हुए हैं। और उसकी यह विशेषता हो रंग के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती है। शो में ना बो बे का रोल प्ले करते हुए कोरिया की बेस्ट कलाकार चाए सू बिन देखने को मिलेगी जो एक नाटक लेखिका का किरदार निभा रही है और उनके पास विद्युत शक्तियां हैं।
बचपन में बिजली गिरने का शिकार होने के बाद उनके शरीर में बिजली दौड़ गई थी जिसकी वजह से उन्होंने अभी तक किसी ऐसे व्यक्ति का ठीक से हाथ नहीं पकड़ा जो उनका सहारा बन सके। क्योंकि वह जिसका भी हाथ पकड़ती थी या स्पर्श करती थी तो उसे बिजली का तेज झटका लगता था।

एक दिन ना बो बे की मुलाकात बेक हो रंग से होती है जो एकमात्र ऐसा व्यक्ति साबित होता है जिसे स्पर्श करने से उसे किसी तरह का झटका नहीं लगता है जिससे ना बो बे को अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल करने की प्रेरणा जागती है।
Take Charge Of My Heart शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2026-27 तक देखने को मिलेगा, जैसे ही रिलीज से जुड़ी इनफॉरमेशन सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
Sonu Nigam Birthday 2025: 52वे जन्मदिन के मौके पर सोनू निगम लाएंगे फैंस के लिए सुरों का तोहफा
Zee5 Web Series Bakaiti: आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो हरगिज़ मिस न करें यह सीरीज
Better Go Mad In The Wild Hindi Review: 2 भाइयों की अनोखी दुनिया की कहानी