बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बम गिरा दिया उन्होंने कहा कि अगर लोगों को खुद पर छोड़ दो, तो हम सब असल में बाइसेक्सुअल हैं और हेटरोसेक्सुअलिटी तो बस एक विचारधारा है जो हज़ारों सालों से हम पर थोपी गई है।
ये बात उन्होंने ‘पति पत्नी और पंगा’ शो में की जहाँ मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं। स्वरा ने तो समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर क्रश भी कबूल कर लिया और फहद से मज़ाक में कहा गया कि कान बंद कर लो। स्वरा, जो रांझणा और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्मों से जानी जाती हैं, हमेशा जाति वर्ग और जेंडर जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं लेकिन इस बार बैकलैश ज़्यादा हो गया।
"Everyone is Bisexual. I have a crush on Dimple Yadav"
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) August 18, 2025
Swara Bhaskar 💀
Now I am feeling bad for Akhilesh Yadav and Swara's husband 🤣pic.twitter.com/JVc1z12w7n
नेटिज़न्स का रिएक्शन:
सोशल मीडिया पर लोगों ने स्वरा को खूब सुनाया कोई कह रहा है “ये ‘वी’ नहीं, सिर्फ ‘शी’ बाइसेक्सुअल है” दूसरा बोला “हिपोक्रिट्स को बोलने की हिम्मत कहाँ से आती है” बहुत से लोग इसे उनकी राजनीति से जोड़ रहे हैं, जैसे समाजवादी पार्टी में टिकट के लिए प्रयास। एक यूज़र ने लिखा, “भगवान करे अखिलेश भैया इसे गोरखपुर से खड़ा कर दे” लगता है लोगों को ये सामान्य स्टेटमेंट पर्सनल खुलासा लग रहा है।
क्या ये स्वरा की सेक्सुअलिटी का खुलासा है?
ये इतना बड़ा खुलासा नहीं है,लोग इसे पर्सनल समझ रहे हैं लेकिन स्वरा बस एक नज़रिया दे रही थी। उन्होंने फहद के साथ इंटरव्यू में स्क्रीन मैगज़ीन को बताया कि मानव जाति को बनाए रखने के लिए हेटरोसेक्सुअलिटी को नॉर्म बना दिया गया। पर ये उनकी अपनी सेक्सुअलिटी का कन्फेशन नहीं बल्कि एक वैज्ञानिक एंगल से सोचना है। स्वरा हमेशा विवाद वाले टॉपिक्स पर बोल्ड रहती हैं और ये भी उसी का हिस्सा लगता है।
बाइसेक्सुअलिटी का सच
ऐतिहासिक रूप से ‘हेटरोसेक्सुअलिटी’ शब्द 1868 में केर्टबेनी ने बनाया था और 1930 के समय तक ये सामान्य हो गया। फ्रायड ने कहा था कि सभी बच्चों में बाइसेक्सुअल पोटेंशियल होता है और समाज के नियमों से हम हेटरोनॉर्मेटिव बन जाते हैं। आज की स्टडीज़ कहती हैं कि सेक्सुअलिटी एक स्पेक्ट्रम है जहाँ लोग हेटरोसेक्सुअल से होमोसेक्सुअल तक कहीं भी फिट होते हैं।
READ MORE
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक ड्रामा, वो पल इन्होने सुर्खियां बटोरे
Kareena Kapoor Mariage:जानिए क्या है करीना की तीसरी प्रेगनेंसी से जुड़ी खबरों की सच्चाई