Sushant singh rajput birthday sucide movies:सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उन उभरते हुए सितारों मे से एक थे जो बस ऊंचाइयों तक पहुँच ही पाये थे और इस दुनिया को छोड़ के चले गए, सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 में बिहार में हुआ था,वह एक टैलेंटेड बॉलीवुड एक्टर के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत तेज थे, साल 2020 में सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया आज उनके जन्मदिन पर उनसे जुढ़ी कुछ खास बाते जानते है।
11 एंट्रेंस एक्साम्स पास किये
आज इस कंपटीशन के दौर में जहां एसपीरेंट एक दो एंट्रेंस एग्जाम भी निकलने में असमर्थ रहते हैं और उनको वह एग्जाम्स निकालने में फर्स्ट, सेकंड,थर्ड कितने अटेम्प्ट लग जाए कुछ पता नहीं होता वही सुशांत एक्टिंग के मास्टर तो थे ही साथ ही पढ़ने में इतनी तेज थे कि उन्होंने 11 एंटरेंस एग्जाम्स पास किए थे यहीं नहीं बल्कि उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनिरिंग एंट्रेंस एक्साम्स मे पूरे इंडिया मे 7वीं रैंक हासिल की और फिज़ीक्स मे नेशनल औलापियाड भी रह चुके।
PIC CREDIT INSTAGRAM
किस देश मे है मेरा दिल से की करियर की शुरुआत
सुशांत पढ़ने में तो काफी तेज थे उनका इंजीनियरिंग का तीसरा साल था और अचानक उन्होंने फिल्मी दुनिया में आने का फैसला किया, सुशांत ने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘किस देश में है मेरा दिल’से की जिसमें वह एक सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे
उसके बाद वह टीवी स्टार तब बने जब उन्हें ज़ी टीवी के शो पवित्र रिश्ता में मुख्य किरदार में चांस मिला इसके बाद वह मानव के नाम से जाने जाने लगे, टीवी के बाल सुशांत ने फिल्मों में ट्राई किया उनकी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ थी,
उन्होंने फ़िल्म ‘एम एस धोनी’ मे महेंद्र सिंह धोनी का भी किरदार निभाया इसके अलावा शुशांत, छिछोरे,केदारनाथ, शुद्ध देसी रोमांस,राब्ता और पी के जैसी फिल्मो मे भी नज़र आये, उनकी आखरी फ़िल्म 2020 मे ‘दिल बेचारा’ आयी थी और यह फ़िल्म उनकी मौत के बाद रिलीज़ हुई थी।
कमरे मे लगाई थी फांसी
सुशांत सिंह 14 जून 2020 मे अपने फ्लैट मे फांसी लगाए हुए पाए गए थे हालांकि उस समय मीडिया मे अलग अलग बाते हो रहीं थी क्यूंकि सुशांत को देख कर नहीं लगता था की वह कभी ऐसा कदम उठा सकते है तो उनके फैंस ने यही कहा की उनको उकसाया गया है कुछ ने कहा यह मर्डर केस है पुलिस की तहकीकात के बाद भी उनकी मौत का सही कारण नहीं पता चल पाया और उनकी मौत की वजह सुसाइड ही बताइ गयी।
परिवार ने लगाए थे रिया पर आरोप
बॉलीवुड इक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप मे थी वह दोनों एक साथ रहते थे सुशांत की मौत से एक हफ्ता पहले रिया ने उनके घर छोड़ दिया था, उनकी मौत के समय उनकी डेड बॉडी को देखकर उनके घर वालों ने रिहा और उनके भाई पर आरोप लगाया था
जिस वजह से एन सी बी ने रिया को कस्टडी मे लिया था काफ़ी दिन तक यह केस चला रिहा पर आरोप था की वह सुशांत को ड्रग्स देती थी हालांकि इस बात मे कितनी सच्चाई थी यह साबित नहीं हो पाया।
और काफ़ी दिन यह केस चलने के बाद उनको बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी ।
READ MORE
डाकू महाराज का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज़ जानिये किस दिन होगी रिलीज़