Snyder Superman VS James Gunn Superman: जैक स्नाइडर और जेम्स गन, किसका सुपरमैन है बेस्ट?

Snyder Superman VS James Gunn Superman

सुपरमैन को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं, एक तरफ जैक स्नाइडर का सुपरमैन और दूसरी तरफ जेम्स गन का सुपरमैन है। दोनों की फिल्ममेकिंग स्टाइल इतनी अलग है कि तुलना करना मुश्किल हो जाता है। तो चलिए इन दोनों सुपरमैन को समझते हैं उनके पीछे की सोच को देखते हैं और ये जानते हैं कि आखिर कौन है नंबर वन।

जैक स्नाइडर का डार्क सुपरमैन:

जैक स्नाइडर ने 2013 की मैन ऑफ स्टील में सुपरमैन को एक नया रंग दिया था। उनकी सोच थी सुपरहीरो के आइडिया को तोड़ना,उनका सुपरमैन ताकतवर तो है, लेकिन उसकी ताकत और जिम्मेदारियां उसे इमोशनली और मोरली कमज़ोर कर देती हैं। तो वहीं स्नाइडर का सुपरमैन एक मॉडर्न चमत्कार सा है,

जिसके कंधों पर पूरी दुनिया का बोझ है। एक सीन जो इसे बयां करता है वो है, कोर्टरूम वाला सीन जहां सुपरमैन अपनी ताकत और मौजूदगी का अहसास कराने के लिए पूरे कोर्ट को तबाह होने देता है। ये सीन चीख चीख कर कहता है कि स्नाइडर का सुपरमैन डार्क, एपिक और माइथोलॉजिकल है।

जेम्स गन का सुपरमैन:

2025 में जेम्स गन ने सुपरमैन को एक नया अंदाज दिया है, गन का सुपरमैन टॉर्चर या टूटा हुआ नहीं है। वह दयालु, हंसमुख और इंसानियत से भरा हुआ है। उनकी सोच है कि सुपरमैन वो हीरो है जो मुश्किल में भी उम्मीद जगाए रखता है। एक सीन जो गन के सुपरमैन को समझाता है, वो है जब फाइट के बीच में सुपरमैन रुककर एक गिलहरी को बचाता है, ये सीन दिखाता है कि गन का सुपरमैन कितना काइंड हार्टेड है, जो छोटी छोटी चीजों का भी ख्याल रखता है।

बॉक्स ऑफिस और फैंस का रिएक्शन

अगर बात करें बॉक्स ऑफिस की, तो साल 2025 का सुपरमैन रिव्यूज और कमाई में बाजी जरूर मार रहा है। फैंस को गन का हल्का फुल्का और पॉजिटिव सुपरमैन खूब पसंद आ रहा है, लेकिन स्नाइडर के सुपरमैन का भी एक अलग फैनबेस है, जो उनके डार्क और गहरे टोन को पसंद करता है।

READ MORE

Upcoming Movies 15-17 and 18 July: हर हर महादेव,सैय्यरा, फ़लास्क और एक्का जैसी फिल्मों के साथ सावन की फुहार को करें एन्जॉय

My Golden Star Teaser: क्या होगा जब Uhm Jung Hwa खुद को पाएंगी 25 साल आगे, एक हसीना से अधेड़ उम्र में छलांग

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now