सुपरमैन को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं, एक तरफ जैक स्नाइडर का सुपरमैन और दूसरी तरफ जेम्स गन का सुपरमैन है। दोनों की फिल्ममेकिंग स्टाइल इतनी अलग है कि तुलना करना मुश्किल हो जाता है। तो चलिए इन दोनों सुपरमैन को समझते हैं उनके पीछे की सोच को देखते हैं और ये जानते हैं कि आखिर कौन है नंबर वन।
जैक स्नाइडर का डार्क सुपरमैन:
जैक स्नाइडर ने 2013 की मैन ऑफ स्टील में सुपरमैन को एक नया रंग दिया था। उनकी सोच थी सुपरहीरो के आइडिया को तोड़ना,उनका सुपरमैन ताकतवर तो है, लेकिन उसकी ताकत और जिम्मेदारियां उसे इमोशनली और मोरली कमज़ोर कर देती हैं। तो वहीं स्नाइडर का सुपरमैन एक मॉडर्न चमत्कार सा है,
See what the whole world is talking about. 💫 #Superman is NOW PLAYING only in theaters. Get tickets today: https://t.co/mznvQOz0g3 pic.twitter.com/S6KtDeBQKn
— Superman (@Superman) July 14, 2025
जिसके कंधों पर पूरी दुनिया का बोझ है। एक सीन जो इसे बयां करता है वो है, कोर्टरूम वाला सीन जहां सुपरमैन अपनी ताकत और मौजूदगी का अहसास कराने के लिए पूरे कोर्ट को तबाह होने देता है। ये सीन चीख चीख कर कहता है कि स्नाइडर का सुपरमैन डार्क, एपिक और माइथोलॉजिकल है।
जेम्स गन का सुपरमैन:
2025 में जेम्स गन ने सुपरमैन को एक नया अंदाज दिया है, गन का सुपरमैन टॉर्चर या टूटा हुआ नहीं है। वह दयालु, हंसमुख और इंसानियत से भरा हुआ है। उनकी सोच है कि सुपरमैन वो हीरो है जो मुश्किल में भी उम्मीद जगाए रखता है। एक सीन जो गन के सुपरमैन को समझाता है, वो है जब फाइट के बीच में सुपरमैन रुककर एक गिलहरी को बचाता है, ये सीन दिखाता है कि गन का सुपरमैन कितना काइंड हार्टेड है, जो छोटी छोटी चीजों का भी ख्याल रखता है।
Skilled camerawork made these action sequences out of this world. #Superman is NOW PLAYING only in theaters. Get tickets today: link in bio. pic.twitter.com/lK4RsEXUkB
— Superman (@Superman) July 14, 2025
बॉक्स ऑफिस और फैंस का रिएक्शन
अगर बात करें बॉक्स ऑफिस की, तो साल 2025 का सुपरमैन रिव्यूज और कमाई में बाजी जरूर मार रहा है। फैंस को गन का हल्का फुल्का और पॉजिटिव सुपरमैन खूब पसंद आ रहा है, लेकिन स्नाइडर के सुपरमैन का भी एक अलग फैनबेस है, जो उनके डार्क और गहरे टोन को पसंद करता है।
READ MORE