सुपरमैन ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया मालिक आंखों की गुस्ताखियां फीकी पड़ी

सुपरमैन ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया मालिक आंखों की गुस्ताखियां फीकी पड़ी

इस शुक्रवार को तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। इनमें से पहली फिल्म हॉलीवुड की सुपरमैन राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी व शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां थीं। सुपरमैन भारत में हालिया रिलीज फिल्मों जुरासिक पार्क रीबर्थ और एफ 1 द मूवी को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है।

इसने पहले दिन 7 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके टोटल कलेक्शन 16.25 करोड़ रुपये का किया। वहीं अगर राजकुमार राव की मालिक फिल्म की बात की जाए तो मालिक ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए दूसरे दिन तगड़ा जंप लगाते हुए 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

54 करोड़ रुपये के बजट में बनी राजकुमार राव की मालिक ने रिलीज के दूसरे दिन टोटल 9 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां ने दो दिनों के अंदर टोटल कारोबार 73 लाख रुपये का ही किया जो बेहद निराशाजनक है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया कि फिल्म में शनाया की एक्टिंग की तो कुछ लोगों ने तारीफ की है लेकिन केमिस्ट्री को लेकर आलोचना हुई है।

मालिक और आंखों की गुस्ताखियां को सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है जहां कुछ लोगों को यह फिल्में अच्छी लगीं तो कुछ को बेहद निराश करती दिखीं। आंखों की गुस्ताखियां के इस तरह के कलेक्शन को देखकर ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि भविष्य में शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाती ही दिखाई पड़ने वाली है।

मालिक और आंखों की गुस्ताखियां को मार देती सुपरमैन बड़ी आगे की ओर।

सुपरमैन जिसे भारत का बच्चा-बच्चा जानता है, हॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म जुलाई से भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके साथ रिलीज की गई दो बड़ी फिल्में मालिक और आंखों की गुस्ताखियां कमजोर पड़ती दिखाई दे रही हैं। डेविड कोरेंसवेट के निर्देशन में बनी फिल्म सुपरमैन ने अपने पहले दिन अपने 3D वर्जन में 7 करोड़ रुपये दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके टोटल कमाई 19.98 करोड़ रुपये का किया। साफ जाहिर होता है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म तेजी के साथ अपनी रफ्तार बनाए हुए है।

READ MORE

पवन सिंह ने कहा “मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से भी क्यों न मार दो”

Fatima Sana Shaikh: फातिमा के साथ मुंबई में उत्पीड़न,महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now