भारतीय सिनेमा जगत में सनी देओल की एक अलग पहचान दर्शकों के बीच बनी हुई है और अपने फैंस के बीच सनी देओल काफी लोकप्रिय भी हैं। सिनेमा जगत को कई बेहतरीन फिल्मों के द्वारा काफी समर्थन दिया है। इस साल भी सनी देओल की कई फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं जिनकी रिलीज़ डेट आपके लिए शॉकिंग हो सकती हैं। सनी देओल की कई फिल्में इस साल से लेकर आने वाले साल तक के लिए सामने आई हैं। आज इस आर्टिकल में हम सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानेंगे और इन फिल्मों की रिलीज़ डेट के बारे में भी।
सफर
सनी देओल की एक बहुत बड़ी फिल्म जो इस समय मोस्ट अवेटेड फिल्म है, उसकी रिलीज़ से पहले एक शॉकिंग रिलीज़ सनी देओल की और तैयार है जिसमें इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान का कैमियो रोल देखने को मिलने वाला है। सफर सनी देओल की वो फिल्म है जिसका अनाउंसमेंट 2023 में ही हो चुका था और अब लगभग इस फिल्म का सारा काम पूरा हो चुका है और ये फिल्म रिलीज़ भी होने वाली है। सलमान खान के कैमियो रोल वाली इस फिल्म की रिलीज़ डेट फैंस के लिए हैरान कर देने वाली है। क्योंकि जब किसी बड़ी फिल्म जिसकी बहुत ज्यादा हाइप बनी हुई हो, उसके बीच कोई छोटे बजट की फिल्म रिलीज़ होने की खबर आए तो ये फैंस और फिल्म दोनों के लिए शॉकिंग होता है।
फिल्म के डायरेक्टर हैं शशांक उदापुरकर और इसके कलाकारों में सनी देओल और सलमान खान के साथ सिमरन और दर्शन जरीवाला का नाम भी शामिल है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करें तो ये फिल्म साल 2025 में रिलीज़ होगी।
लाहौर 1947
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमें कई बड़े-बड़े कलाकारों के नाम जुड़े हुए हैं, इस साल रिलीज़ होने वाली सनी देओल की फिल्मों में से एक है और इस फिल्म का नाम है लाहौर 1947। इस फिल्म में प्रीति ज़िंटा, आमिर खान, शबाना आज़मी, विक्की कौशल, अली फज़ल, मिथुन चक्रवर्ती और करण देओल का नाम शामिल है। लाहौर 1947 भले ही आपको घिसी-पिटी पुरानी इंडिया-पाकिस्तान की तरह ही स्टोरी दिखे लेकिन इस फिल्म को अलग अंदाज़ में बनाया गया है। इस फिल्म में आपको आमिर खान भी एक कैमियो रोल में नज़र आएंगे। बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार होगी जिसकी रिलीज़ डेट 26 जनवरी 2025 होने वाली है।
जट्ट
सनी देओल की साउथ के प्रोडक्शन हाउस के द्वारा एक और फिल्म का अनाउंसमेंट आपको जल्द ही मिलने वाला है और ये फिल्म सनी देओल के फिल्मी करियर में एक और कड़ी जोड़ने वाली है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट तो कन्फर्म नहीं है लेकिन जहां तक अंदाज़ा है इसे 2025 में रिलीज़ किया जाएगा।
बाप
इसी बीच सनी देओल के नाम से जुड़ी एक और फिल्म का नाम सामने आया है और वो है बाप फिल्म जिसमें सनी देओल के साथ मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ का नाम भी शामिल है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं विवेक चौहान और इस फिल्म में चार भाइयों की कहानी दिखाई गई है जो काफी इंटरेस्टिंग होने के साथ-साथ इमोशनली हिट करने वाली भी होने वाली है। सनी देओल की इस अपकमिंग फिल्म में इन चार कलाकारों की जोड़ी पहली बार नज़र आने वाली है। अब देखना ये होगा कि दर्शकों को इन चारों की जोड़ी कितनी पसंद आती है। सनी देओल की ये फिल्म भी 2025 में ही रिलीज़ हो जाएगी।
इसके अलावा रामायण फिल्म भी है लेकिन उसकी रिलीज़ डेट 2025 से भी आगे जा सकती है। रामायण फिल्म की रिलीज़ की उम्मीदें 2026 में ज्यादा हैं।
READ MORE
गदर 2 के बाद सनी देओल में आ गया है जोश, देखने को मिलेंगी बैक टू बैक कई सारी फिल्में