Sunidhi Chauhan भारी भरकम दमदार आवाज़ वाली सिंगर को आखिर क्यों मेकर्स ने काम देने से मना कर दिया

Sunidhi Chauhan why tagged as male Voice

Sunidhi Chauhan why tagged as male Voice:सुनिधि चौहान इंडस्ट्री कि वो गायिका जिन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में अपने करियर कि शुरुआत कर दी थी और न सिर्फ करियर बल्कि आप कह सकते है कि ये भारत की वो प्ले बैक सिंगर है जिन्होंने अपनी लाइफ के हर एक्सपीरियंस को टाइम से पहले ही हासिल किया है फिर चाहे वो करियर हो या फिर शादी या फिर तरक्की हर चीज को वक्त से पहले हीं हासिल करके लाइफ में अच्छे दिनों के साथ साथ बुरे दिनों का एक्सपीरियंस भी इस सिंगर ने किया है।

1- सुनिधि न सिर्फ सिंगर बल्कि एक्ट्रेस, मॉडल और रेडियो जॉकी के रूप में भी कर चुकी है काम –

सुनिधि चौहान एक टैलेंटेड पर्सनालिटी जिसने इंडस्ट्री में न सिर्फ सिंगर की तरह बल्कि कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस कई रोल किये हंर कई कैमयो रोल भी किये है इसी के साथ सुनिधि चौहान ने इंडिया के बड़े बड़े फैशन डिज़ाइनर्स के लिए एक मॉडल की तरह भी काम किया है उनके फैशन वीक्स में शामिल होकर रैंप वॉक करके अपने जलवो से सबको खायल भी कर चुकी है। बात यही पर खत्म नहीं हो जाती है सुनिधि चौहान ने सालों तक
एक रेडियो जॉकी की तेह भी काम किया है एक बहुत हीं टैलेंटेड यां आप कह सकते है की all राउंडर सुनिधि चौहान को कामयाबी के शिखर तक पहुंचने के बाद वो कौन सी वजह थी जो बहुत नीचे ले आयी थी जहाँ उन्हें फिरसे काम के लिए तरसना पड़ गया था और उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिल रहा था।

2- सुनिधि ने कैसे की अपने करियर की शुरुआत –

सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 में देल्ही में हुआ था और यही से इन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की थी।सुनिधि सिर्फ चार साल की थी जब उन्होंने एक रियलिटी शो में पार्टिसिपेट कर के फेम हासिल किया था और फिर उसके बाद टीवी शो मेरी आवाज सुनो से ये और भी जादा फेमस हो गयी और अपनी सुरीली आवाज के टैलेंटेड की वजह से बहुत कम उम्र में प्ले बैक सिंगर बन गयी और फ़िल्मों में गाने गाना शुरु कर दिया था।

सुनिधि को करीब 14 फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया जिसमें से तीन अवार्ड इस गायिका ने अपने नाम किये थे। सुनिधि चौहान ने सिर्फ 18 साल की उम्र में एक मुस्लिम लडके बॉबी खान से शादी कर ली थी जिसके लिए उन्हें अपने माता पिता के खिलाफ जाना पड़ा और ये शादी एक साल से जादा नहीं चल पाई।

3- आशा भोसले के मॉडर्न वर्जन लेकिन मर्दानी आवाज वाली सुनिधि चौहान को मेलोडी सॉन्ग दिलाने वाले है अनु मलिक –

सुनिधि चौहान जिन्हें इंडस्ट्री में आशा भोसले का मॉडर्न वर्जन कहाँ जाता था लेकिन इनकी आवाज एक अलग तरह का दम खम्बा रखने वाली थी तो इनकी पहचान कुछ लोगों के बीच मर्दानी आवाज वाली सिंगर की तरह बन गयी थी। अपने एक इंटरव्यू में सुनिधि ने बताया कि फिल्म अजनबी कि शूटिंग के दौरान का किस्सा है जब सुनिधि को फिल्म के मेकर्स अब्बास मस्तान ने ये कह कर रिजेक्ट कर दिया था के ये मर्दानी आवाज वाली सिंगर मेरी फिल्म का मेलोडी सॉन्ग नहीं गा सकती लेकिन फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनु मालिक अब्बास मस्तानी से भिड़े गए और सॉन्ग सुनिधि से हीं गाने के लिए मेकर्स से रिक्वेस्ट कि क्यूंकि वो सुनिधि के टैलेंटेड को जानते थे।
और फिर इस तरह मर्दानी आवाज वाली सुनिधि ने मेलोडियस सॉन्ग गा कर इस सॉन्ग को हिट बना दिया था।

52 years old Sukhvinder got married,कहा शादी के लिए ज़रूरी नहीं ग्रैंड पार्टीज

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment