Sunidhi Chauhan:भारत के टॉप सिंगर्स में गिनी जाने वाली , दमदार आवाज के साथ गानों में एक अलग तरह की एनर्जी भर देने वाली सिंगर जिनका नाम है सुनिधि चौहान।इंडियन फिल्मों के म्यूजिक को पसंद करने वाला हर व्यक्ति इस नाम से ज़रूर परिचित होगा इनकी गायिकी अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर है। एक वर्सटाइल पर्सनालिटी जिसकी आवाज भी वर्सटेलिटी से भरी हुई है और अपने ऊँचे सुरों वाले गानों के लिए जानी जाती है सुनिधि चौहान।इस टैलेंटेड सिंगर ने दिर्फ़ चार साल की कम उम्र से ही गाने की शुरुआत कर दी थी और एक रियलिटी शो की विनर होने के बाद अपने गायन को और आगे बढ़ाया सुनिधि ने जिसे वो कामयाबी के शिखर तक ले गयी और अपने माँ बाप का सर गर्व से ऊँचा किया।
लेकिन सुनिधि चौहान का एक गलत फैसला जिसकी वजह से इनके माँ बाप का सर तो शर्मा से झुक ही गया और साथ ही खुद इनकी भी जिंदगी बर्बाद हो गयी। माँ बाप की मर्ज़ी के खिलाफ अपने घर को बसाना इस सफल गायिका की जिंदगी को बर्बाद करने का सबब बन गया।आइये जानते है सुनिधि की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें –
1- सुनिधि की शुरुआती जिंदगी –
सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को नई दिल्ली में हुआ था और यहीं रहकर इन्होंने अपनी सिक्षा भी प्राप्त की थी। सिर्फ 5साल की उम्र में साल 1988 में एक रिलिटी शो के ज़रिये सुनिधि चौहान ने गाना शुरु किया और इस छोटी सी उम्र में गाने की आदत में खुद को डाल दिया था और अपनी बेहतरीन सिंगिंग एक्टिविटी से लोगों का दिल जीत लिया था इस अलग तरह की सिंगिंग के लिए मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने रियलिटी शो के बाद फिल्मों में गाना शुरू किया और साल 1996 में मेरी आवाज सुनो नाम का गाना गाय और फिर उसके बाद 1999 में मस्त फिल्म का गाना, “रुकी रुकी सी जिंदगी ” गाना गाया और इस गाने से अपनी पहचान एक अलग तरह की सिंगिंग में बनाई और इंडस्ट्री की उभरती हुई गायिका बन गयी।
इसके बाद सुनिधि चौहान के बहुत सारे बेहतरीन गानों के अलावा दूसरा मास्टर पीस जिसके लिए उनकी अलग पहचान बनी वो था फ़िज़ा फिल्म का साल 2000 में रिलीज हुआ सॉन्ग “मेहबूब मेरे मेहबूब मेरे “और इस गाने के लिए इन्हें एक बार फिरसे फिल्म फेयर के लिए नॉमिनेट किया गया।
2- सुनिधि चौहान न सिर्फ सिंगर बल्कि एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल वर्कर भी है –
ऐसे ही बेहतरीन गानों की लम्बी लिस्ट तैयार करने के बाद इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने करियर को सिर्फ सिंगिंग पर हीं नहीं टीका रहने दिया इसके साथ साथ मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में भी अपना हाँथ साफ किया।सुनिधि ने कई फिल्मों में काम किया है कुछ में कैमियो रोल है तो कुछ में मेन भूमिका। सुनिधि की फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है –
बस एक पल 2006
एहसास द फीलिंग 2001
भूत 2003
उफ़ क्या जादू मोहब्बत 2004
संस ऑफ राम 2012
हवा हवाई 2014
खूबसूरत 2014
प्लेइंग प्रिया 2016
रॉक ऑन 2 2016
इसके साथ ही कुछ रियलिटी शोज में भी सुनिधि चौहान ने एक जज की तरह काम किया है जैसे इंडियन आइडल,द रीमिक्स, दिल है हिंदुस्तानी आदि। सुनिधि चौहान ने अपने करियर में मॉडलिंग भी की है।
3- सुनिधि की शादी उनकी बर्बादी की तरफ उठा कदम –
सुनिधि इंडस्ट्री में एक बहुत हीं कामयाब सिंगर बन चुकी थी लेकिन मुस्लिम लडके से शादी करने के फैसले ने उनकी जिंदगी को बर्बादी की तरफ मोड दिया था। साल 2002 में फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत ही मशहूर नाम बॉबी खान जो खुद भी एक कोरियोग्राफर है और उनके भाई अहमद खान भी एक मशहूर कोरिग्राफर है।
पहला नशा पहला खुमार गाने की शूटिंग के चलते दोनों ने गोपनीयता के साथ निकाह कर लिया और अपने पुरे परिवार के विरुद्ध जाकर सुनिधि ने एक मुस्लिम लडके से शादी कर ली और ये फैसला इनकी लाइफ का बहुत बड़ा गलत डिसिज़न साबित हुआ।सुनिधि के माँ बाप इस फैसले के बिलकुल खिलाफ थे और उन्होंने इसका विरोध करना शुरुआत कर दिया था जिसके चलते एक साल के अंदर हीं सुनिधि और बॉबी खान का डाइवोर्स हो गया।
सालों बाद चौहान ने 12 अप्रैल 2012 को दोबारा शादी की और इस बार उनके पति थे म्यूजिक कंपोज़र हितेश सोनिक और इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका जन्म 2018 में हुआ था और इसका नाम तेघ है।