Sundarakanda:5 खूबियों वाली लड़की की तलाश में नारा रोहित, क्या मिलेगा प्यार?”

Sundarakanda

सुंदरकांड: एक तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसे 27 अगस्त से सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया है। इसमें मुख्य कलाकारों में नारा रोहित, श्रीदेवी विजयकुमार जैसे और भी इंडस्ट्री के कलाकार मौजूद हैं। मुझे ऐसा लगता है कि इस फिल्म का नाम “5 अच्छी बातें” होना चाहिए था। आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म और क्या खास है सुंदरकांड में।

कहानी

कहानी की बात करें तो फिल्म के हीरो को शादी करनी है, वो भी एक ऐसी लड़की से जिसमें 5 ज़बरदस्त खूबियाँ हों या अच्छाइयाँ भी कह सकते हैं। अब आखिर वो कौन सी लड़की है? क्या उस लड़की में 5 खूबियाँ हमारे हीरो को दिखाई देती हैं? अगर दिखाई भी देती हैं तो वो खूबियाँ आखिर होती क्या हैं? क्या हीरो-हीरोइन पहले भी कभी मिल चुके थे? ये सब डिटेल से जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी, जो कि सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है। अब आते हैं इसके अच्छे और कुछ बुरे पहलुओं पर।

फिल्म के सकारात्मक पहलू

सत्या जी की एक्टिंग शानदार है। इन्होंने यहाँ हँसाने का काम किया है, सिचुएशनल कॉमेडी के ज़रिए। ऐसा नहीं है कि फिल्म में भर-भर के कॉमेडी देखने को मिलती है, पर जितनी भी है, वह हँसाने का काम ज़रूर करती है। फिल्म का कॉन्सेप्ट और डायलॉग शानदार हैं, जो दर्शकों को जोड़ने का काम करते हैं। नारा रोहित ने अपने परफॉर्मेंस को बखूबी निभाया है। इंटरवल से पहले की तुलना में इंटरवल के बाद की फिल्म ज़्यादा मज़ेदार थी। फिल्म की कास्टिंग एकदम परफेक्ट है।

निगेटिव पहलू

शुरुआती फिल्म के 15 से 20 मिनट बोरिंग रहे, जिससे लगता है कि कहानी में कुछ खास नहीं होगा। दूसरा निगेटिव पॉइंट है इसके गाने, जो बिन बुलाए मेहमान की तरह हैं। कभी भी, कहीं पर भी आ जाते हैं, जो बिल्कुल भी मज़ा नहीं देते। यहाँ एक बड़ा ट्विस्ट भी है, पर वह पूरी तरह से अनुमानित है, जिसके बारे में पता लगने पर दर्शकों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। एक्शन सीन देखकर ऐसा लगता है कि ज़बरदस्ती डाले गए हैं। नारा रोहित का चाइल्डहुड कैरेक्टर अच्छा था, अगर इसे थोड़ा और बड़ा किया जाता तो ज़्यादा अच्छा रहता।

क्यों देखें सुंदरकांड

2 घंटे 13 मिनट की यह फिल्म मज़ेदार इसलिए है क्योंकि यहाँ सत्या की अच्छी कॉमेडी है। नारा रोहित का फिल्म में वापसी करना इसे 70% इंटरटेनिंग बनाता है। मुझे ऐसा लगता है कि शायद लोग इसे सिनेमा घरों में पसंद करेंगे। मैं इस फिल्म को देता हूँ पाँच में से 3 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

परम सुंदरी रिव्यू: सिद्धार्थ और जान्हवी की नई जोड़ी का जादू

वश लेवल 2: गुजराती सिनेमा की दमदार हॉरर सीक्वल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts