Sudigaadu (Hero No. Zero)बच्चे गुम होते तो सबने देखा होगा, यहां देखिये माँ बाप को ढूंढने की कहानी

Sudigaadu Hero No. Zero Review In Hindi

Sudigaadu Hero No. Zero Review In Hindi:साल 2012 में एक तेलुगु फिल्म रिलीज हुई है जो पैरोडी जोनर की फिल्म है। हॉलीवुड में तो ऐसी कई फिल्में बनी है लेकिन बॉलीवुड में बहुत ज्यादा फ़िल्में इस जोनर की नहीं बनाई गयी है।

लेकिन जो भी फ़िल्में बनी है उनमे से साउथ की एक फिल्म सुदीगादु, जो पेरोडी जोनर की फिल्म है एक बेस्ट फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद आपको जो एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस करने को मिलेगा वो आप पर एक गहरी छाप छोड़ेगा। जिस तरह कॉमेडी से भरी हुई इस फिल्म को बनाया गया है आप इस फिल्म के दीवाने हो जायेंगे।एक टिपिकल तेलुगु फिल्म की जो भी क्वालिटीज होती है वो सब आपको इस फिल्म में मिलने वाली है।

आइये जानते है इस फिल्म की स्टोरी के बारे में,आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं और ये फिल्म आपको किस तरह से एंटरटेन कर सकती है।

फिल्म की कहानी –

फिल्म की कहानी आपको एक पुलिस इंस्पेक्टर शिवा से मिलाती है जो बचपन में ही अपने माता पिता को खो चुका है और अपनी दादी के साथ रहता है।उसे बचपन से ही गलत लोगों और गलत काम को खत्म करने की आदत होती है और अपनी इस आदत की वजह से शिवा पुलिस में भर्ती होने के लिए अपनी हर कोशिश करता है और आखिर पुलिस में भर्ती हो ही जाता है।


इस अनाथ बच्चे की दुख भरी कहानी के साथ आपको इसकी प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी, और अपने इस प्यार में भी शिवा को बचपन से ही इंट्रेस्ट होता है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि शिवा अपने बचपन से ही अपने प्यार को पाने कि कोशिश में लगा था।

शिवा का उसके जीवन में सिर्फ दो ही लक्ष्य है एक तो अपने माता पिता का पता लगाना और दूसरा ये कि डॉन डी कौन है सारे डॉन में सबसे बड़ा डॉन जो सभी तरह के गलत कामों को करवाता है और बुराई को बढ़ावा देता है। शिवा के जीवन का मेन मकसद ऐसे बुरे लोगों का पता लगाकर उन्हें खत्म करना है।

तो क्या शिवा को उसके बचपन का प्यार मिलेगा या वो अपनी पुलिस की नौकरी से सेटिसफाई है समाज से बुराई को मिटाने के लिए इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए आपको इस कॉमेडी पैरोडी फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए।

एक बेहतरीन कास्ट टीम –

इस कॉमेडियन फिल्म में आपको एक बेहतरीन कास्ट टीम देखने को मिलेगी जिसमें आपको अल्लारी नरेश, शिव के रोल में नजर आएंगे जिनकी एक्टिंग इस फिल्म के प्लस पॉइंट है। इसके अलावा मोनल गज्जर,प्रिया के रोल मे और धर्मप्रूवू सुब्रमण्यम,रायुडू के रूप में नजर आएंगे।ब्रह्मनंदा जाफ्फा के रूप में और सयाजी शिंदे प्रिया के पिता के रूप में नजर आएंगे।


इन सभी एक्टर्स ने अपनी बेस्ट एक्टिंग दी है इस फिल्म में जिसमें से अल्लारी नरेश की एक्टिंग आपको सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है।

निष्कर्ष :

अगर आप एक कॉमेडी फिल्म देखना चाहते है जिसमें आपको खूब सारे हंसी के पल अपनी फैमिली के साथ बिताने को मिले तो आप इस फिल्म को देख सकते है। इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 18 मिनट का टाइम देना होगा।फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग है 6* और मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

टीचर के प्यार में पागल लड़की,क्या होगा इस नापाक इश्क का अंजाम?

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment