भारतीय सीनेमा के जाने माने फ़िल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक सुभाष घई भारतीय सिनेमा की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को निर्देशन दे चुके हैं, इनका जन्म 24 जनवरी 1945 मे नागपुर मे हुआ था, सुभाष घई एक ऐसे फ़िल्म निर्देशक है
जिसने फ़िल्म इंडस्ट्री मे आये बहुत से नये चेहरों को सुपरस्टार बना दिया फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा चर्चा में रहने वाले सुभाष घई कभी अपनी सफलताओं को लेकर लाइमलाइट में रहे तो कहीं विवादों को लेकर चर्चाओं में बने रहे, और आज वह अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले है।
एक्टर बनने का था सपना
सुभाष घई का जन्म भले ही नागपुर में हुआ हो पर उन्होंने अपना बचपन दिल्ली में बिताया उनके पिता दिल्ली में एक डेंटिस्ट थे, दिल्ली में अपने स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने पुणे जाने का फैसला किया वे बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहते थे
इसलिए उन्होंने पुणे के इंस्टीट्यूट फ़िल्म एंड टेलीविज़न ऑफ इंडिया से एक्टिंग सीखना शुरू किया और इसके बाद वह मुंबई आ गए पर मुंबई आकर काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें सिर्फ 5-6 फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका मिला जिसमे तक़दीर, आराधना जैसी फिल्मे शामिल है।
किस्मत को कुछ और मंज़ूर था
सुभाष घई मुंबई बनने तो एक्टर आये थे पर एक्टिंग मे जब कुछ खास बात नहीं बनी तो उन्होंने स्टोरी राइटिंग की तरफ रुख किया और किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था रमेश सिप्पी साहब ने उनकी एक कहानी को अपनी फ़िल्म मे लिया
हालांकि इस कहानी को दो-तीन प्रोड्यूसर रिजेक्ट कर चुके थे पर सिप्पी साहब को कहानी पसंद आयी और फ़िल्म का नाम था ‘कालीचरण’ जो 1976 मे आयी और हिट साबित हुई,और इसके बाद उन्होंने विधाता, मेरी जंग, हीरो, सौदागर, क़र्ज़, राम लखन, परदेस और ताल जैसी कई सुपरहिट फिल्मो को डायरेक्शन दिया।
अवार्ड से किये गए सम्मानित
सुभाष घई ने बतौर डायरेक्टर अपनी फिल्मों से सबका दिल जीत लिया था उन्होंने कुछ समय के लिए निर्देशन करना बंद कर दिया और फिल्मों को प्रोड्यूस करने लगे जिसमें इकबाल, 36 चायना टाउन जैसी फिल्में शामिल है।
उनको इक़बाल फ़िल्म के लिए नेशनल फ़िल्म प्रोडूसर का अवार्ड मिला, फ़िल्म सौदागर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला, बेस्ट स्क्रीन प्ले राइटर का अवार्ड फ़िल्म कालीचरण के लिए मिला और 2015 मे उन्हें भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईफा अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
गर्लफ्रेंड को किया था वादा
सुभाष घई ने जब फिल्मो मे कदम रखा तब उनकी पहले से एक गर्लफ्रेंड थी जिनका नाम रेहाना था उन्होंने रेहाना से वादा किया था की पहले कुछ बन जाऊंगा उसके बाद ही शादी करूंगा जब वह फिल्मों में बतौर हीरो आने लगे तब उन्होंने रिहाना से शादी की रिहाना ने अपना नाम बदलकर मुक्ता रख लिया था इनके दो बेटियां है बड़ी बेटी का नाम मेघा है और छोटी बेटी का नाम मुस्कान है।
विवादों मे रहे
सुभाष घई अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक तरफ ऊंचाइयों को छू रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में बने रहते थे, शादीशुदा होने के बावजूद उनका कई बड़ी अभिनेत्रीयों के साथ नाम जोड़ा गया जिसमें ऐश्वर्या राय, महिमा चौधरी और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल है हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई थी यह कहा नहीं जा सकता।
इसके अलावा सुभाष और माधुरी दीक्षित के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ और वो इतना बढ़ गया था की जब उन्होंने माधुरी को परदेस फ़िल्म ऑफर की तो उन्होंने इंकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म परदेस के लिए महिमा चौधरी को चुना।
READ MORE
Love Scout Review:लव,रोमांस, इमोशन और तकरार सारे एक्सपीरियंस सिर्फ एक शो से, मस्ट वॉच के ड्रामा
Oops Ab Kya:जब दो मम्मियों के बच्चे आपस में बदल जाएं,इसी कॉन्सेप्ट को दर्शाती हॉटस्टार की नई सिरीज़।