कन्नड़ लैंग्वेज में बनी एक हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म “Su From So” 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। कन्नड़ लैंग्वेज में बनी 2025 की सबसे अंडररेटेड फिल्म, लेकिन अगर कमाई के मामले में देखा जाए तो 1300 परसेंट कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने अपने हॉरर और कॉमेडी एलिमेंट से सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म का नाम है सू फ्रॉम सो, जो सुलोचना फ्रॉम सोमेश्वर का शॉर्ट फॉर्म है। यह फिल्म थिएटर में धमाल मचा रही है, हर दिन इसके सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं।
सू फ्रॉम सो कास्ट टीम:
2025 की कम बजट में बनी सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल इस फिल्म के डायरेक्टर हैं जे.पी. तुमिनाड, और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। मुख्य कलाकारों के तौर पर राज बी. शेट्टी, शानिल गुरु, जे.पी. तुमिनाड आदि कलाकारों के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे,

जैसे प्रकाश तुमिनाड, दीपक राय पणजे, संध्या अरकेरे, पुष्पराज बोल्लर, मीमे रामदास, प्रकृति डी. अमीन, मोहिनी, तनिष्का शेट्टी, पूर्णिमा सुरेश, विश्वनाथ आदि। आईएमडीबी पर 8.8 स्टार की रेटिंग वाली इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए 2 घंटे 17 मिनट का समय देना होगा।
आइए जानते हैं, क्या है फिल्म की कहानी और क्यों यह फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है।
सू फ्रॉम सो स्टोरी:
फिल्म की कहानी हमें एक मरी हुई महिला की आत्मा से परिचित कराती है, जो अपनी बेटी से मिलने के लिए एक व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाती है। इसमें आपको गांव के एक ऐसे मिलनसार व्यक्ति देखने को मिलेंगे, जो गांव के लोगों की परेशानियों में उनकी मदद करने के लिए आगे आते हैं।
अपनी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आत्मा को भगाने के लिए वह एक फेमस पंडित जी को बुलाते हैं। इसके बाद आत्मा बॉडी को छोड़ तो देती है, लेकिन एक बार फिर से वापस आ जाती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब इस बार आत्मा और भी ज्यादा विकराल रूप लेकर वापस आती है, जो मारकाट पर भी उतारू हो जाती है।

फिल्म के प्लस पॉइंट:
इस फिल्म का सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग पॉइंट फिल्म का मुख्य कैरेक्टर राज बी. शेट्टी है, जिनके करियर की अगर आप कोई भी फिल्म उठाकर देखेंगे, तो वह सक्सेसफुल रही है, जो असली सिनेमा का मतलब बताती है। ऐसे ही कलाकार के साथ बनाई गई यह एक फिल्म है, जो आपको शॉकिंग एक्सपीरियंस देगी। एक अंडररेटेड फिल्म होने के बावजूद फिल्म में वह दम है कि अपने बजट के अनुसार 1300 परसेंट कमाई कर चुकी है।
हॉरर और कॉमेडी के जॉनर में बनी यह फिल्म जिस तरह से आपको हंसाने का काम करती है, अगर हिंदी डब में रिलीज हो जाती, तो बड़ी-बड़ी कॉमेडी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती थी। फिल्म का क्लाइमेक्स जिस तरह से दिखाया गया है, कोई भी पहले से अंदाजा नहीं लगा सकता कि इस तरह की हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म में ऐसा क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी भी काफी अच्छी है, जिसमें मेकर्स और एक्टर्स ने मिलकर बहुत अच्छा काम किया है। जब आप इस फिल्म को देखेंगे, तो सब कुछ रियलिटी के साथ होता हुआ महसूस होगा। बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि आप कोई फिल्म देख रहे हैं,
बल्कि ऐसा फील होगा कि जैसे सब कुछ सामने रियल में हो रहा है। फिल्म का प्रोडक्शन ऐसा है, जिसे देखकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा कि यह 3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है, जो लोगों को अपने कॉन्टेंट के दम पर दीवाना बना रही है।
निष्कर्ष:
अगर आप असली सिनेमा का मजा लेना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है, जिसमें बेस्ट कलाकार राज बी. शेट्टी की परफॉर्मेंस आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। एकदम यूनिक और क्रिएटिव सब्जेक्ट के साथ इस फिल्म को बनाया गया है, जिसका ट्रेलर आप चाहे जितनी बार भी देख लें, लेकिन आपको इस बात का अंदाजा नहीं हो पाएगा कि यह कहानी किस बारे में होने वाली है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Salman khan Films: सलमान खान फिर बनेंगे ‘प्रेम’: सूरज बड़जात्या के ताजा हिंट ने मचाई हलचल







