Study Group kdrama Story in hindi:एक्शन कॉमेडी और थ्रिलर जॉनर की कोरियन भाषा में बनी एक वेब सीरीज जिसका नाम है स्टडी ग्रुप 30 जनवरी 2025 को इस शो को टीवी आई एन जी के साथ विकी के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया गया है।
शो के टोटल 10 एपिसोड है,इस शो के हर हफ्ते दो एपिसोड को वीकली बेसिस पर रिलीज किया जा रहा है। पहले दो एपिसोड 23 जनवरी 2025 को रिलीज किए गए थे उसके बाद तीसरा और चौथा एपिसोड 30 जनवरी 2025 को रिलीज किए गए अब इसके नेक्स्ट छटा और सातवां एपिसोड 6 फरवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है।
कोरियन भाषा में बना ये एक बेस्ट शो है जिसे आईएमडीबी पर 8 पॉइंट 5 स्टार की रेटिंग मिली है। शो के मुख्य कलाकारों में हवांग मिन-हीयून, हान जी-एऊन, चा वू-मिन,ली जोंग-हीयून और यून सान्ग-जियोंग जैसे बेहतरीन कलाकार इस शो की कहानी को आगे बढ़ाते हुए देखने को मिलेंगे। आईए जानते हैं शो की कहानी के बारे में, कैसी है इस शो की कहानी?
स्टडी ग्रुप वेब सीरीज स्टोरी-
बात करें अगर इस शो की कहानी की तो इसके प्जले एपिसोड में आपको यून गा-मिन नाम के लडके को दिखाया जायेगा जो एक हाईस्कूल स्टूडेंट है।देखने में ये एक पढ़ाकू लड़का है जिसकी आँखो पर भी मोटा चश्मा लगा हुआ है।
साफ सुथरे कपड़ो वाला ये लड़का आपको किसी टोपर जैसा लगेगा लेकिन जो सच्चाई है उसके अनुसार पढ़ाई से ज्यादा इस लड़के की एबिलिटी फाइटिंग स्किल में ज्यादा मजबूत होती है। पढ़ाई के मामले में इसका रिजल्ट हमेशा नीचे ही रहता है।
खुद को पढ़ाई में इंप्रूव करने के लिए यह एक स्टडी ग्रुप बनाता है ताकि उनके साथ पढ़कर खुद की स्टडी एबिलिटी को इंक्रीज किया जाए। कहानी में आपको देखने को मिलेगा की जब कभी इसके ग्रुप का कोई भी मेंबर किसी मुसीबत में होता है तो यह उनकी सिक्योरिटी के लिए स्टंट लेता है और अपनी फाइटिंग स्किल से उनकी मदद करता है।
फाइनल वर्डिक्ट –
कोरियन ड्रामा की रेंज में यह पहला स्कूल ड्रामा है जिसमें रोमांस से ज्यादा आपको एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट है तो और आपका भी दोस्तों का एक पूरा गैंग है तो यह शो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है।