Study Group Episode 9-10 Release Date:23 जनवरी 2025 को रिलीज हुआ कोरियन शो “स्टडी ग्रुप” जिसमें आपको हाई स्कूल ड्रामा देखने को मिलेगा, यह शो दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह से इसे आईएमडीबी पर भी 8.5 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग मिली है। शो के मुख्य कलाकारों में आपको हुवांग मिन हयून, हान जी एऊन, चा वू मिन ली जोंग हयून,शिन सू हयून, यून सांग जेओंग जू येओन वू आदि बेहतरीन कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।
ये शो वीकली बेसिस पर हर हफ्ते अपने थे एपिसोड रिलीज करता है। अभी तक 13 फरवरी 2025 को इसके आठ एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। आज इस आर्टिकल में हम आठवें एपिसोड की कहानी के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि शो के बचे हुए लास्ट 2 एपिसोड आपको कब देखने को मिलेंगे।
स्टडी ग्रुप एपिसोड 8 स्टोरी:
शो के आठवें एपिसोड की कहानी प्रोफेसर हान क्योंग युसियोंग के साथ आगे बढ़ती है जो अपने ही टेक्निकल स्कूल की काली सच्चाई को सामने लाना चाहते हैं। लेकिन तभी कुछ स्टूडेंट्स बीच में आ जाते हैं जो उनके पिछले अपराधों से जुड़ी चेतावनी देकर,इन इरादों को बदलने के लिए मजबूर कर देते हैं। इसके साथ ही आपको आठवें एपिसोड में हान वूल और सुन चिओल के बीच बढ़ता हुआ मत भेज भी देखने को मिलेगा जो कहानी को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाता है।
कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब गा मिन, जी वू और ली जुन योनबेक नाम की इमारत की ओर बढ़ते हैं उसके बाद पूरा सीन किस तरह से एक शैडो में बदल जाता है योनबेक में एंट्री करते ही यह सब आपको देखने को मिलेगा।आपको इस सीन मे एक छाया देखने को मिलेगी जो जी वू का पीछा करते हुए उसे पूरे हॉल मे दौड़ाता है ये सीन थ्रीलर जोनर मे बेस्ट सीन है जो किसी के भी दिल को दहला देगा।
जी वू और गा मिन किसी तरह से खुद को बचाते हुए वहां से बाहर निकलते है लेकिन फिर भी सुन चिओल बाहर इन दोनों का पीछा करता है।एपिसोड के लास्ट मे यह रहस्य बना रहेगा की क्या सुन चिओल गा मिन की तरफ से लड़ेगा यां फिर एक नया विश्वासघात अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा। यह सब जाने के लिए आपको इसका 9 और 10 एपिसोड देखना होगा।
स्टडी ग्रुप एपिसोड 9,10 रिलीज डेट:
अगर आप स्टडी ग्रुप नाम के इस शो के एपिसोड को कंटिन्यू कर रहे हैं तो आपके मन में ये जानने की बेचैनी भी होगी कि शो के लास्ट बच्चे दो एपिसोड कब रिलीज किया जा रहे हैं। तो आपको बता दे एपिसोड 9 और 10 20 फरवरी 2025 को रकुटेन विकी के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिए जाएंगे। यह शो अभी आपको हिंदी डब में देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इंग्लिश सबटाइटल के साथ देख सकते हैं।
READ MORE Study Group के एपिसोड सात और आठ एपिसोड इस डेट में होंगे रिलीज़