Stree 2 Update:राज कुमार और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है, अब इस फिल्म की रिलीज के लिए सिर्फ दो दिन बाकी है और फैन्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हॉरर कॉमेडी जोनर की फिल्में पसंद करने वालों के लिए यह एक बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है।
इससे पहले स्त्री के पहले पार्ट को दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था और उस पार्ट की स्टोरी का एंड भी इस बात को रेफेर करता था कि इसका सेकेंड पार्ट आना तय है। इसके अलावा बॉलीवुड में दो और फ़िल्में है जिनका एक दूसरे से कनेक्शन है और अगर आप स्त्री 2 देखने की प्लानिंग कर रहे है तो उससे पहले इन तीनों फिल्मों को एक बार ज़रूर देख लें।
आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही तीनों फिल्मों के बारे में बताएंगे के आपको स्त्री 2 देखने से पहले क्यों इन तीन फिल्मों को देखना चाहिए क्यूंकि ये तीनों फ़िल्में हॉरर जोन की है और तीनों का आपस में कनेक्शन तो ज़रूर है तो आने वाली इस फिल्म से पहले अगर आपने इन तीनों फिल्मों को नहीं देखा है तो एक बार ज़रूर देख लीजिये।
1- स्त्री ( Stree )
साल 2018 में हॉरर यूनिवर्स की पहली किस्त स्त्री नाम से आई थी जिसमें आपको अमर कौशिक का डायरेक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में चंदेरी नाम के गाँव में रहने वालों की एक आत्मा के डर से जूझते हुए कहानी दिखाई गयी है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में श्रद्धा कपूर,राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी,अपारशक्ति खुराना,अभिषेक बैनर्जी,फ्लोरा सैनी आदि के नाम शामिल है।
फिल्म में एक स्त्री की आत्मा होती है जो गाँव के आदमियों को पकड़ कर गायब कर देती है और गाँव के लोगों को श्रद्धा कपूर पर शक हो जाता है कि यही वो भूत है जो रात में स्त्री बन कर गाँव के लोगों को पकड़ कर ले जाती है।
उसके बाद इस बात का भी पता चल जाता है कि वो भूत न होकर गाँव के लोगों की स्त्री से सुरक्षा के लिए आई है फिर फिल्म का हीरो राजकुमार राव श्रद्धा कपूर और इनके दो दोस्तों की टीम मिलकर स्त्री को ढूंढने का काम करते है।स्त्री के प्रकोप से बचने के लिए लोग अपने दरवाज़ो पर स्त्री तुम कल आना लिख देते है जिससे स्त्री आती भी नहीं है।
इसी कहानी से रिलेटेड स्त्री 2 की कहानी दिखाई गयी है वही करैक्टर आपको इन तीनों फिल्मों में देखने को मिलेंगे स्पेशली जनार्दन (जाना jaana), बिट्टू, विक्की और कहानी भी लगभग जुड़ी हुई है।
2- भेड़िया (Bhediya)
इस फिल्म की कहानी भी हॉरर कॉमेडी जोनर की है जिसमें वरुण धवन भास्कर के किरदार में नज़र आरहे है और साथ ही इस फिल्म में भी आपको स्त्री वाले जनार्दन (जना) भी देखने को मिलेंगे जो भास्कर के चचेरे भाई दिखाये गए है। इसके साथ ही फिल्म की मेन फीमेल करैक्टर है कृति सेनन।
फिल्म की कहानी भास्कर और उसके चचेरे भाई जना के अरुणाचल प्रदेश के एक गाँव में सड़क निर्माण के लिए जाने से शुरू होती है जहाँ उन लोगों को दो निवासी उस जगह को दिखाने ले जाते है जहाँ सड़क निर्माण का काम होना है।
एक रात भास्कर को जंगल में भेड़िया काट लेता है उसके बाद से ही भास्कर को अपनी बॉडी में बदलाव नज़र आने लगते है उसे दूसरे जानवरो से बातें करने में इंट्रेस्ट बढ़ जाता है सूंघने और सुनने की शक्ति भी बढ़ जाती है।धीरे धीरे वो पूरा भेड़िये का रूप ले लेता है और जंगल काटने के लिए आये लोगों को मारने लगता है।आगे आपको पता चलेगा कि ये सब जंगल को कटान से बचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कहानी बहुत ही इंगेजिंग है क्यूंकि भास्कर के अलावा जो भेड़िया दिखाया गया है जिसने भास्कर को काटा था वो कोई और नहीं बल्कि डर. अनामिका का करैक्टर प्ले कर रही कृति सेनन होती है और फिर वो भास्कर को पूरी कहानी बताती है कि कैसे वो सौ सालों से जंगल को कटान से बचाने के लिए जंगल की रक्षा में लगी हुई है।
फिल्म के डायरेक्टर स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक ही है और कहानी के अंत में स्त्री के विक्की जना को ढूंढ़ते हुए भेड़िया में आजाते है और जना से स्त्री से कांटेक्ट करने के लिए कहते है बोलते है कि स्त्री से मिलना बहुत ज़रूरी है। इस प्रकार भेड़िया फिल्म का अंत हो जाता है।
3- मुंज्या (Munjya)
साल 2024 में आई मुंज्या फिल्म इस हॉरर यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है जिसके करैक्टर तो नहीं लेकिन कहानी स्त्री और भेड़िया से जुड़ी हुई दिखाई गयी है। इस फिल्म में एक 7 से 8 साल के लडके की कहानी दिखाई गयी है जो अपने से कई साल बड़ी मुन्नी नाम की लड़की से प्यार करने लगता है और शादी करना चाहता है और वो अपनी इच्छा अपनी माँ से शेयर भी करता है।
माँ इस समस्या का समाधान समझकर अपने बेटे का गंजा करवा देती है और वो इसका बदला लेने के लिए एक डरावनी गुफा में लेजाकर अपनी बहन की बलि देने का प्लान बनाता है ताकि इस बलि के बदले में मुन्नी नाम की लड़की जिससे वो प्यार करता है उससे शादी कर सके। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसकी बहन उस मुंज्या नाम के लडके को ही मार देती है और उधर मुन्नी की भी शादी हो जाती है।हिन्दू धर्म के अनुसार अगर किसी का गंजा हुआ है और वो उसके दस दिन के अंदर मर जाये तो वो भूत बन जाता है और यहीं होता है मुज्य के साथ।
अब यह मुंज्या एक भयानक भूत का रूप ले लेता है और कहानी कुछ इस प्रकार आगे बढ़ती है कि अब ये मुंज्या 1952 में ही है जब वो मरा था लेकिन मुन्नी अब 80 साल की बूढ़ी औरत बन चुकी है।फिल्म में दिखाए गए हीरो बिट्टू के पीछे मुंज्या पड़ जाता है और उसकी हीरोइन बेला से शादी करना चाहता है। इस सबसे बचने के लिए बिट्टू एक जानकार की सलाह से कुछ उपाय करता है और मुंज्या को मार कर एक पेड़ से बांध देता है।
इस प्रकार जुड़ सकती है तीनो कहानिया स्त्री 2 के साथ –
अब इस मुंज्या फिल्म को भेड़िया से रिलेट कर के दिखाया गया है के जिस पेड़ में मुंज्या को बांधा गया था वो पेड़ भेड़िया में कटते हुए दिखाया गया है और मुंज्या आज़ाद हो गया है और सामने भास्कर भेड़िया से अपने वास्तविक रूप में वापस आगया है और वस्त्र हीन है अब उसका दोस्त जना भास्कर को जो अंडरवियर पहनने के लिए देता है वो मुन्नी ब्रांड की है और जैसे ही भास्कर मुन्नी बोलता है मुंज्या इस नाम को सुनता है और फिल्म का एंड हो जाता है।
अब दो दिन के बाद ये देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा के किस प्रकार स्त्री 2 में इन तीनों फिल्मों का सार देखने को मिलेगा।