दोस्तों, स्त्री जो कि एक कॉमेडी से भरी हुई हॉरर मूवी थी और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था, जिसमें स्त्री के किरदार में ही एक भूत दिखाया गया था जिसने खूब सारा डर लोगों के दिलों में पैदा किया था।
एक बार फिर स्त्री 2 फैन्स से मिलने के लिए तैयार है।
इस बार भी आपको इसमें कॉमेडी, हॉरर सब कुछ मिलेगा, लेकिन अगर कुछ नया मिलने वाला है तो वो है इस फिल्म का भूत, जो लोगों को मारने नहीं बल्कि लोगों की रक्षा करने के लिए आने वाला है। इस बार स्त्री अपने फैन्स को सरप्राइज करने के लिए तैयार है, लोगों को मारने के बजाय लोगों को बचाकर। एक नए ट्विस्ट के साथ। फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। आइए जानते हैं फिल्म के रिलीज़ हुए टीज़र के बारे में।
फिल्म का जो टीज़र रिलीज़ किया गया है, उसका रनिंग टाइम है लगभग एक मिनट, जिसमें आपको पिछली स्त्री के लेवल का ही डर और एंटरटेनमेंट सब कुछ मिलेगा। इस बार स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया का चेहरा भी नज़र आएगा, जो पिछले किरदारों में नया चेहरा होने वाला है।
इसके अलावा सभी पुराने किरदार भी दिखेंगे, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी शामिल हैं। फिल्म को अमर कौशिक ने अपने निर्देशन में बनाया है और ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ के लिए तैयार है।
टीज़र की शुरुआत स्त्री की मूर्ति से होती है, जो पिछली स्त्री फिल्म में दिखाई गई है, ठीक उसी रूप में घूंघट वाली स्त्री की मूर्ति इस टीज़र में दिखाई गई है। फिर अचानक से स्त्री के आने का डर सबको डराने का काम करता है। पिछली स्त्री की तरह इस बार भी फिल्म में स्त्री अपने घूंघट वाले अवतार से सबको डराती हुई नज़र आने वाली है।
इस बार जो नया है वो है तमन्ना भाटिया का धमाकेदार हरे लहंगे में परफॉर्मेंस। आपको बता दें, फिल्म का टीज़र मुंज्या फिल्म के अंत में थिएटर्स में दिखाया गया था, जिसको कुछ लोगों ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया था, लेकिन अब फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट मैडॉक फिल्म्स द्वारा इसे 25 जून 2024 को ऑफिशियली रिलीज़ कर दिया गया है।
जहाँ तक जानकारी मिली है, इस बार स्त्री लोगों को डराने का काम तो करेगी, लेकिन अपने गाँव के लोगों की मदद करते हुए भी नज़र आएगी।
फिल्म के टीज़र में दिखाया गया है कि स्त्री की मूर्ति के नीचे लिखा है “स्त्री रक्षा करो,” जिससे इस बात का पता चल रहा है कि इस बार मेकर्स फैन्स के लिए कुछ नया और खास लेकर आ रहे हैं।
स्त्री 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म थी, जिसके निर्देशक भी अमर कौशिक ही थे। उस समय फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था और फिल्म के अंत में इस बात का इशारा दे दिया गया था कि इसका अगला पार्ट दर्शकों के लिए आना तय है, जो अब छह सालों के बाद आने के लिए तैयार है। लंबे इंतज़ार के बाद अब फैन्स को एक अच्छी कॉमेडी से भरी हुई हॉरर फिल्म देखने को मिलने वाली है।
फिल्म के टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी कन्फर्म कर दी गई है। मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीज़र को शेयर करते हुए लिखा कि एक बार फिर 15 अगस्त 2024 को चंदेरी में आजादी के दिन मचेगा आतंक। जिसका साफ मतलब है कि फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ किया जा रहा है।
READ MORE
किल मूवी की अभिनेत्री तान्या मनिकतला कर चुकी है कई हिट वेबसीरीज
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया और ये न देखा “धिक्कार” है


