सरकटा भूत की कहानी तो बहुत सुनी होगी अब बारी है देखने की,Stree 2 Sarkate Ghost Story

Stree 2 Sarkate Ghost Story

Stree 2 Ghost Story:दोस्तो आज हम बात करेंगे स्त्री २ के ट्रेलर रिव्यू के बारे में साल 2018 में आई फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी के रूप में पर्दे पर नजर आई थी ।इस फिल्म की बेताएदाद कामयाबी को देखते हुए इसका पार्ट २ रिलीज़ होने की तैयारी में है।स्त्री २ के ट्रेलर की बात करें तो इसमें भी हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाते हुए डायरेक्टर ने सिर कटे भूत को दिखाया है।

एक्टर्स की बात करें तो सभी एक्टर्स स्त्री फिल्म वाले ही हैं, इनकी कास्टिंग में कोई भी बदलाव नही किया गया है।स्त्री २ की कहानी की बात करे तो इसमें सिर कटे भूत को मारने के लिए श्रद्धा कपूर सक्रीन पर नजर आती हैं और अपनी जादूई चोटी से उस सिर कटे भूत को मारने की कोशिश करती नजर आती हैं।फिल्म के ट्रेलर को देख कर तो यही लगता है की अभी भी शर्द्धा कपूर हीरो राजकुमार राव को ही नज़र आती हैं।

इस फिल्म का दूसरा पार्ट काफी समय के बाद पर्दे पर लाया जा रहा है जो की तकरीबन ६ साल है, लेकिन सभी एक्टर्स उसी पुराने अंदाज में नज़र आ रहे हैं।इस फिल्म के एक्टर्स की बात करे तो सभी एक से एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं। इस फिल्म में भी एक आइटम सॉन्ग को रखा गया है जोकि तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है जो की इस फिल्म में चार चांद लगाने के लिए काफी है।

फिल्म को आकर्षित बनाने के लिए अक्षय कुमार को स्पेशल अपेरीएंस में लिया गया है जैसा का हम सब जानते अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी और बेतरीन कॉमिक टाइमिंग की वजह से काफी फेमस माने जाते हैं।इस फिल्म को 15 अगस्त 2024 के सभी थियेटरस में रिलीज़ किया जाएगा।फिल्म के फुल हिंदी रिव्यू के लिए बने रहे हमारी वेबसाइट पर।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now