स्त्री 2 अमेजन प्राइम पर होगी इस दिन रिलीज़

Stree 2 ott release date confirm

Stree 2 ott release date confirm:स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे ज्यादा भयंकर कमाई करने वाली साल की दूसरी फिल्म बन गई है। कमाई के मामले में फ़िल्म ने खूब गर्दा उड़ाया है, हालांकि लोगों के मन में स्त्री 2 के ओटीटी रिलीज डेट को जानने के बारे में भी काफी उत्सुकता बनी हुई है।

फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो भी है जिसे रिलीज़ से पहले दर्शकों से छुपा कर रखा गया था, हालांकि अक्षय का छोटा सा रोल है जो की फिल्म के सेकंड हाफ में देखने को मिलता है।

स्त्री 2 ओटीटी रिलीज़ डेट-फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी इसका कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म अक्टूबर मंथ में रिलीज हो सकती है।

फिल्म किस ओटीटी फ्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी- इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंफर्मेशन आ चुका है जो की ‘अमेजॉन प्राइम’ प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म के मुख्य 5 सीन-

फिल्म में जब अक्षय पहली बार दिखाई देते हैं- फिल्म में जना के साथ अक्षय कुमार जब नजर आते हैं तब फ़िल्म में कॉमेडी का और भी ज्यादा स्ट्रांग माहौल तैयार हो जाता है।

वूमेन एंमपावरमेंट को दिखाना- जब चंदेरी गांव के सारे पुरुषों को सर कटा अपने कब्जे में कर लेता है तब उसमें एक मंदिर का सीन दिखाया गया जिसमें गांव की सारी औरतें एक साथ मिलकर लाल साड़ी पहनकर मंदिर की ओर प्रस्थान करती हैं इस सीन को देखकर आपके रोए खड़े हो जाते हैं।

राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की जबरदस्त तुकबंदी- इन दोनों की जोड़ी की बात करें तो फिल्म में जब राजकुमार राव श्रद्धा कपूर यानी स्त्री के प्यार में डूब जाते हैं तब पंकज त्रिपाठी उनके एक जोरदार तमाचा लगते हैं और राजकुमार राव के सिर से ईश्क का भूत उतार देते हैं।

पंकज त्रिपाठी के दारू वाले सीन- फिल्म में पंकज त्रिपाठी शराब की लत के आदी होते हैं जो हर समय दारू पीते रहते हैं,लेकिन इनके सभी दारू वाले सीन्स में इतनी सीचवेशनल कॉमेडी डाली गई है जिसका कोई जवाब नही है।

अक्षय कुमार पर फिल्म की एंडिंग- फिल्म में जब सर काटे को मार दिया जाता है तब उसकी अस्थियों को एक कलश में रखा जाता है फिल्म के एंडिंग सीन में यह प्रदर्शित किया गया है कि अक्षय कुमार कलश में रखी हुई सर काटे की अस्थियों को ग्रहण कर लेते हैं जिससे कि उनमें सर काटे की आत्मा आ जाती है और वह भी भूत बन जाते हैं। जिससे कि दर्शकों को यह अनुमान लग जाता है कि इस फिल्म का पार्ट 3 भी जल्द ही देखने को मिलेगा।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment