Stree 2 is going to be 100% hit the writer of Asur has written its story:Stree 2 की कहानी को एक ऐसे राइटर ने लिखी है जिन्होंने ऐसी-ऐसी फिल्मो की स्टोरी लिखी है जिसे आप को जानकर हैरानी होगी। Niren Bhatt ने लिखी है Stree 2 और इन्होने इससे पहले 2019 में डायरेक्टर अमर कौशिक और अंशुमान खुर्राना की बाला फिल्म की स्टोरी लिखी थी। इस फिल्म ने दो दिनों में ही अपना पूरा बजट रिकवर कर लिया था बाला का बजट था मात्र 25 करोड़ रूपये का था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ का कलेक्शन किया था।
भेड़िया फिल्म की स्टोरी भी निरेन भट्ट ने ही लिखी थी। इसके साथ ही अभी हाल ही में आई एक और फिल्म मुँज्या की स्टोरी भी इन्होने ही लिखी थी। मुँज्या फिल्म का बजट 30 करोड़ रूपये का था और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 107.48 करोड़ का कलेक्शन कर के सब को चौका दिया था क्युकी फिल्म का बहुत ज़ादा प्रमोशन नहीं किया गया था पर अपनी यूनिक स्टोरी के दम पर इस फिल्म को लोगो ने सर आँखों पर बैठा लिया और सिनेमा घरो में दर्शको की भीड़ लगने लगी।
निरेन ने असुर और इनसाइड ऐज की भी स्क्रिप्ट को भी लिखा है। हम सब ने असुर वेब सीरीज को देखा ही होगा इसकी यूनिक स्टोरी की वजह से ही ये वेब सीरीज भारत में बहुत पॉपुलर हुआ और इसका दूसरा सीजन भी पहले सीजन के जैसा ही थ्रिल से भरा हुआ दिखाई दिया। ऐसे में एक बात की तो अब गारंटी है के स्त्री २ 100 % हिट होने वाली है। वजह ये है के पहले से ही इस फिल्म का एक फैन बेस बना हुआ है इसके बाद इसकी स्टोरी को लिखा है निरेन भट्ट ने
Maddock ये फिल्म बना रहा है । स्त्री १ के ही सभी कलाकार दोबारा से हमें स्त्री २ देखने को मिलेंगे Munjya के डायरेक्टर ही स्त्री २ को डायरेक्ट कर रहे है सुनने में ही सब कुछ पॉजिटव जैसा लग रहा है यही वजह है के इस फिल्म 100 % सफलता की गारंटी होने वाली है।
Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी
सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले Vijay Sethupathi यहाँ तक पढ़े है