स्त्री 2 की कहानी को एक ऐसे लेखक ने लिखा है जिन्होंने कई शानदार फिल्मों की कहानियां लिखी हैं, जिन्हें जानकर आपको हैरानी होगी। निरेन भट्ट ने स्त्री 2 की कहानी लिखी है। इन्होंने इससे पहले 2019 में डायरेक्टर अमर कौशिक और आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की कहानी लिखी थी। इस फिल्म ने पहले दो हफ्तों में अपना पूरा बजट वसूल कर लिया था। बाला का बजट मात्र 25 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
भेड़िया और मुनज्या की सफलता
निरेन भट्ट ने भेड़िया फिल्म की कहानी भी लिखी थी। इसके साथ ही हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मुनज्या की कहानी भी इन्हीं की लिखी हुई थी। मुनज्या का बजट 30 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ था, लेकिन अपनी अनोखी कहानी के दम पर इसने दर्शकों का दिल जीत लिया और सिनेमाघरों में भीड़ जुटने लगी।
असुर और इनसाइड एज की स्क्रिप्ट
निरेन ने वेब सीरीज असुर और इनसाइड एज की स्क्रिप्ट भी लिखी है। असुर की अनोखी कहानी ने इसे भारत में बहुत लोकप्रिय बना दिया। इसका दूसरा सीजन भी पहले सीजन की तरह ही रोमांच से भरा हुआ था।
स्त्री 2 की सफलता की गारंटी
ऐसे में एक बात तो पक्की है कि स्त्री 2 सौ प्रतिशत हिट होने वाली है। इसका कारण यह है कि इस फिल्म का पहले से ही एक बड़ा फैन बेस है। साथ ही, इसकी कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है। मैडॉक फिल्म्स इस फिल्म को बना रहा है। स्त्री 1 के सभी कलाकार हमें स्त्री 2 में दोबारा देखने को मिलेंगे। मुनज्या के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ही स्त्री 2 को डायरेक्ट कर रहे हैं। सब कुछ सुनने में इतना सकारात्मक लग रहा है कि इस फिल्म की सफलता की गारंटी है।
READ MORE