Stree 2 broke box office records

by Anam
Stree 2 New Record

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं 15 अगस्त को राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई है, जिसके लिये दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यही नहीं इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बहुत-बहुत ज्यादा हो चुकी थी, स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और सबको अंदाजा हो गया था कि बॉक्स ऑफिस पर आने पर यह धमाल ही मचाने वाली है, अब स्त्री2 के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर ही सबके होश उड़ गए हैं।

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने करी अपने अंदाज में स्त्री 2 की तारीफ

स्त्री 2 को चौंका देने वाली सफलता को देख कर बॉलीवुड का एक-एक बंदा हैरान है वहीं निर्देशक और निर्माता राम गोपाल वर्मा ने कहा की”स्त्री 2 से डरावनी केवल इसकी कमाई है। फिल्म उद्योग के लोगों को समझ नहीं आएगा कि इसकी कॉमेडी पर हंसें या इसकी कमाई देखकर घबराएं”साथ ही राम गोपाल वर्मा ने ये भी कहा की “सभी बड़े सितारे जब आईने में देखेंगे तो उन्हें राजकुमार राव का चेहरा दिखेगा”।

स्त्री 2 का पहला दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

बात करें स्त्री 2 के कलेक्शन की तो स्त्री 2 की रिलीज के पेड प्रिवियुज़ 9.40 करोड़ और पहले ही दिन 55.40 करोड़ की कमाई की नेट कलेक्शन की बात करे तो 64.8 करोड़ की कमाई पहले दिन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 83.48 करोड़ की कमाई कर ली हैंऐसा लग रहा था स्त्री 2 पठान ,जवान, एनिमल और केजीएफ जैसी फिल्मो को भी पीछे छोड़ देगी, और यह स्त्री 2 ने सच कर दिखाया है ।


स्त्री2 ने यह साबित कर दिया कि अगर कंटेंट अच्छा हो तो ऑडियंस आएगी ही आएगी फिर चाहे फिल्म में बड़े-बड़े सितारे हो या ना हो फिल्म का बजट बहुत हाई हो या ना हो।

एक स्त्री सभी पुरुषों पर भारी

स्ट्रीट 2 के आने से पहले ही इस फिल्म की बहुत ज्यादा हाइप देखने को मिल रही थी, और स्त्री २ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। आपको बता दें कि स्त्री2 ने एनिमल, केजीएफ और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, एनिमल फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन देखें तो 54. 7 करोड़ था केजीएफ 2 हिंदी का 53. 9 करोड़, वार का 51.6 करोड़ था और इन सबको पीछे छोड़कर स्त्री 2 भागती ही जा रही है, और ऐसा लग रहा है कि एक स्त्री सभी पुरुषों पर भारी पड़ रही है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush