STRANGER THINGS SEASON 5: फैन को हैलोवीन 2025 तक क्यों इंतजार करना होगा ?

Published: Tue Oct, 2024 3:41 PM IST
stranger things season 5 release date in india

Follow Us On

स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन फाइव का प्रोडक्शन वर्क अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। प्रोडक्शन वर्क का मतलब आसान भाषा में होता है, फिल्म को तैयार करने के लिए किए जा रहे काम जैसे, इसमें शामिल होते हैं शूटिंग, कौन से एक्टर शामिल किए जाने हैं, सेट की डिजाइनिंग, कैमरा, म्यूजिक, कहानी, वीएफएक्स, एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक ये सभी चीजें।

नवंबर तक सीजन फाइव की फिल्मिंग के खत्म होने की कन्फर्मेशन हमें मिल जाएगी। अब आते हैं मुद्दे की बात पर कि इस सीरीज की शूटिंग खत्म होने के बाद दर्शकों को इसके सीजन फाइव के लिए और कितना इंतजार करना होगा। पहले आई अपडेट के अनुसार ये खबर निकल कर आ रही थी कि स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन फाइव को 2025 में गर्मी के महीनों में स्ट्रीम किया जा सकता है, वो इसलिए क्योंकि इस सीरीज की शूटिंग को सही समय पर शुरू कर दिया गया था।

कब तक रिलीज किया जा सकता है स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन फाइव

पर प्रोडक्शन वर्क के बाद होने वाला पोस्ट प्रोडक्शन वर्क सीजन फाइव का बहुत ज्यादा बड़ा है। इसके वीएफएक्स, सीजीआई, कलर ग्रेडिंग पर बहुत काम किया जाना है। यही वजह है कि अब इसको दो से तीन महीने डिले किया जा सकता है। द इकोनॉमिक टाइम्स की तरफ से जो अपडेट निकल कर आया है, इसके अनुसार 2025 अक्टूबर (हैलोवीन के टाइम) पर ये शो हमें देखने को मिल जाएगा।

स्ट्रेंजर थिंग्स की सीरीज हॉरर जॉनर से आती है। तब इसकी रिलीज के लिए हैलोवीन का टाइम एक परफेक्ट टाइम है। हैलोवीन ईसाइयों का एक फेस्टिवल होता है, जिसे इस समुदाय के लोग हर साल 31 अक्टूबर को मनाते हैं।

ऐसा मानना है कि इस दिन डरावनी आत्माएं जमीन पर आकर डराने का काम करती हैं और इसलिए इस दिन सभी लोग भयानक कपड़े पहनते हैं और आग भी जलाते हैं, जिससे वो उन्हें भगा सकें। इस दिन लोग कद्दू को खोखला करके उसमें मोमबत्ती लगाकर घर के बाहर रख देते हैं और इसी को हैलोवीन कहा जाता है।

अब जिन दर्शकों को सीजन फाइव का इंतजार है, उन्हें लगभग एक साल का इंतजार करना होगा।

सीजन फाइव के बाद क्या होने वाला है इस यूनिवर्स का

स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन फाइव में हमें इसकी स्टोरी का अंत होते हुए दिखाया जाएगा, पर बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो इस यूनिवर्स में हमें दिखाना बाकी है। आपने अगर इस सीजन को शुरुआत से देखा है, तो बहुत से ऐसे कैरेक्टर हैं, जिनकी कहानी को आधा-अधूरा दिखाया गया है और अपसाइड डाउन वाली दुनिया को भी मेकर एक अलग सीरीज बनाकर पेश करने का प्लान बना रहे हैं।

स्ट्रेंजर थिंग्स की एक कार्टून सीरीज भी फैन के लिए बनाई जाएगी, इस बात को मेकर ने पहले ही बता दिया है। अब निराश होने की जरूरत नहीं है कि सीजन 5 के बाद हमें इस सीरीज में कुछ देखने को नहीं मिलेगा। बस सीरीज के कास्ट में बदलाव होता हुआ नजर आएगा। लिंडा हैमिल्टन के साथ कुछ और नए कलाकार हमें सीजन फाइव में देखने को मिलेंगे।

इस बार सीजन फाइव के सभी एपिसोड की लेंथ को थोड़ा छोटा किया गया है, पर देखने में आपको फिल्म जैसा ही अनुभव होगा। सीरीज में वेकना का रोल इस बार और भी हैरान करने वाला है, वजह ये है कि सीजन फाइव में वेकना अकेले नहीं आने वाला। अगर ये अकेला नहीं आएगा, तो किसे लेकर आएगा? इसके लिए तो हमें इंतजार करना होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा, तो एक कमेंट करके बता सकते हैं, जिससे कि आगे हम इस सीरीज के सभी अपडेट आपके सामने लाते रहें।

READ MORE

Break The Silence Review: ऑटिज्म और रेप की शिकार लड़की,40 मिनट की यह फिल्म आपको क्यों देखनी चाहिए?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment