“STRANGER THINGS SEASON 5″फैन को हैलोवीन 2025 तक क्यों इंतजार करना होगा ?

stranger things season 5 release date in india

stranger things season 5 release date in india:अभी तक सीजन फाइव पर जो भी सुधार किये गये है शूटिंग स्टार्ट हुई है,ये कहा तक पहुंची , इसी के साथ सीजन फाइव को कब तक रिलीज़ किया जा सकता है ,सीजन फाइव के बाद इस यूनिवर्स का क्या होने वाला है ये सारी जानकारी आपको यहाँ दी जायेगी।

stranger things season 5 (अजनबी चीजें सीजन 5)

स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन फाइव का प्रोडक्शन वर्क अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। “प्रोडक्शन वर्क का मतलब आसान भाषा में होता है,फिल्म को तैयार करने के लिए किये जा रहे काम जैसे,इसमें शामिल होते है शूटिंग, कौन से एक्टर शामिल किये जाने है, सेट की डिजानिंग, कैमरा, म्यूज़िक, कहानी, वीएफएक्स, एडिटिंग बैकग्राउंड, म्यूज़िक ये सभी चीज़े।

नवम्बर तक सीजन फाइव की फिल्मिंग के खत्म होने की कन्फर्मेशन हमें मिल जायेगी। अब आते है मुद्दे की बात पर के इस सीरीज की शूटिंग खत्म होने के बाद दर्शको को इसके सीजन फाइव के लिये और कितना इंतज़ार करना होगा,पहले आयी अपडेट के अनुसार ये खबर निकल कर आरही थी के स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन फाइव को 2025 में गर्मी के महीनो में स्ट्रीम किया जा सकता है वो इसलिए क्युकी इस सीरीज की शूटिंग को सही समय पर शुरू कर दिया गया था।

कब तक रिलीज़ किया जा सकता है स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन फाइव

पर प्रोडक्शन वर्क के बाद होने वाला पोस्ट प्रोडक्शन वर्क सीजन फाइव का बहुत ज़ादा बड़ा है इसके वीएफएक्स सीजीआई कलर ग्रेडिंग पर बहुत काम किया जाना है यही वजह है के,अब इसको दो से तीन महीने डिले किया जा सकता है। द इकोनॉमिक टाइम्स की तरफ से जो अपडेट निकल कर आया है इनके अनुसार 2025 अक्टूबर (हैलोवीन के टाइम ) पर ये शो हमें देखने को मिल जायेगा।

स्ट्रेंजर थिंग की सीरीज होरर जॉनर से आती है। तब इसकी रिलीज़ के लिये हैलोवीन का टाइम एक परफेक्ट टाइम है हैलोवीन ईसाइयो का एक फेस्टिवल होता है जिसे इस समुदाय के लोग हर साल 31 अक्टूबर को मनाते है।

“ऐसा मानना है के इस दिन डरावनी आतमाये ज़मीन पर आकर डराने का काम करती है और इसलिए इस दिन सभी लोग भयानक कपड़े पहनते है और आग भी जलाते है जिससे वो उनको भगा सके इस दिन लोग कद्दू को खोखला कर के उसमे मोमबत्ती लगा कर घर के बाहर रख देते है और इसी को हैलोवीन कहा जाता है।”

अब जिन दर्शको को सीजन फाइव का इंतज़ार है, उन्हें लगभग एक साल का इंतज़ार करना होगा।

सीजन फाइव के बाद क्या होने वाला है इस यूनिवर्स का

स्ट्रेंजर थिंग के सीजन फाइव में हमें इसकी स्टोरी का अंत होते हुए दिखाया जायेगा पर बहुत सी ऐसी चीज़े है जो इस यूनिवर्स में हमें दिखाना बाकि है। आपने अगर इस सीजन को शुरुवात से देखा है तो बहुत से ऐसे करेक्टर है जिनकी कहानी को आधा अधूरा दिखाया गया है और अप साइड डाउन वाली दुनिया को भी मेकर एक अलग सीरीज बनाकर पेश करने का प्लान बना रहे है।

स्ट्रेंजर थिंग्स की एक कार्टून सीरीज भी फैन के लिये बनायीं जाएगी इस बाद को मेकर ने पहले ही बता दिया है। अब निराश होने की जरुरत नहीं है के सीजन 5 के बाद हमें इस सीरीज में कुछ देखने को नहीं मिलेगा बस सीरीज के कास्ट में बदलाव होता हुआ नज़र आएगा लिंडा हैमिल्टन के साथ कुछ और नए कलाकार हमें सीजन फाइव में देखने को मिलेंगे।

stranger things season 5 release date in india

इस बार सीजन फाइव के सभी एपिसोड के लेंथ को थोड़ा छोटा किया गया है पर देखने में आपको फिल्म जैसा ही अनुभव होगा। सीरीज में वकना का रोल इस बार और भी हैरान करने वाला है , वजह ये है के सीजन फाइव में वकना अकेले नहीं आने वाला अगर ये अकेला नहीं आएगा तो किसे लेकर आएगा ? इसके लिए तो हमें इंतज़ार करना होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो एक कमेंट कर के बता सकते है जिससे के आगे हम इस सीरीज के सभी अपडेट आपके सामने लाते रहे।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment