जानिये 2500 करोड़ के बजट में बनने वाले स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 की रिलीजिंग स्ट्रेटजी

Stranger Things Season 5

अगर आप इंटरटेनमेंट के दीवाने हैं तो नेटफ्लिक्स का यें अपकमिंग शो आपके लिए भी मोस्ट अवेटेड शोज में से एक होगा जिसका इंतजार करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा है। स्ट्रेंजर थिंग्स नाम के इस शो का पहला सीजन 2016 में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ था इसके रिलीज होते ही दर्शकों के इंटरटेनमेंट में चार चांद लग गए थे। हॉरर थ्रिलर जोनर में यह एक बेस्ट शो है जिसने अपने कंटेंट के दम पर आईएमडीबी पर 8.6 स्टार की रेटिंग हासिल की है।

क्या स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 आ रहा है?

पिछले 4 सीजन को एंजॉय करने के बाद अब दर्शक यह जाने के लिए बेकरार है कि क्या एक बार फिर से एंटरटेनमेंट को दोगुना करने के लिए इस स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5 रिलीज के लिए तैयार है?

तो आपको बता दे कि हां यह बात पूरी तरह से कंफर्म है कि स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5 हम सबके बीच बहुत जल्द रिलीज होने वाला है। एक तरफ बॉलीवुड में रामायण जैसी फिल्म को 400 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है तो वही फैंस की मोस्ट अवेटेड हॉरर जॉनर की फिल्म स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 को बनाने के लिए मार्क्स ने पूरे 2500 करोड़ के बजट को लगाया है।

Stranger Things Season 5
Pic Credit Instagram Stranger Things Season 5

क्या स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 6 निश्चित हो गया है?

इस शो के लिए मेकर्स काफी लंबे चौड़े बजट को लगा रहे हैं क्योंकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला यह एक बहुत चर्चित शो है जिसे दर्शक बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।इन्हीं सक्सेसफुल शो की कैटेगरी में आने वाला एक और नेटफ्लिक्स ओरिजिनल शो जिसका नाम स्क्विड गेम है ने नेटफ्लिक्स को पूरे 7000 करोड़ का मुनाफा दिया था वही स्ट्रेंजर थिंग्स जैसे शो ने 10000 करोड़ का। यही वजह है कि नेटफ्लिक्स के लिए यह एक बहुत बड़ा बिजनेस मास्टर स्ट्रोक होने वाला है।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 ट्रेलर में कौन सा गाना है?

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 के ट्रेलर को हम सबके बीच में रिलीज कर दिया गया है जिसमें अगर म्यूजिक की बात की जाए तो हार्ड रॉक क्लासिक का इस्तेमाल किया गया है। जहां चौथे सीजन में मैटालिका के मास्टर ऑफ पपेट्स का इस्तेमाल किया गया था वहीं इस बार साउंडट्रैक के लिए एक क्लासिक रॉक गीत का रीमिक्स किया गया है। नेटफ्लिक्स की यह एक बहुत ही लोकप्रिय श्रृंखला होने वाली है इसके पूर्व अवलोकन में दीप पर्पल ट्रैक चाइल्ड इन टाइम का एक संशोधित संस्करण देखने को मिलेगा।

Pic Credit Instagram Stranger Things Season 5
Pic Credit Instagram Stranger Things Season 5

क्या स्ट्रेंजर थिंग्स एक सच्ची कहानी पर आधारित है?

साल 2016 में रिलीज हुए पहले सीजन के बाद इस सीरीज ने दर्शकों के इंटरेस्ट को पूरी तरह से इंगेज कर लिया है सो की कहानी 1980 के दशक में इंडियाना के एक काल्पनिक शहर जिसका नाम हॉकिंस है मैं होने वाली भयानक घटनाओं के साथ आगे बढ़ती है जो शहर से जुड़े कई रहस्यों को भी उजागर करती है। शहर से जुड़े रहस्य को उजागर करने के लिए कई किशोर मित्रों का एक समूह एक साथ काम करता है।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 5 के कलाकार:

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 की कास्ट टीम में पिछले सीजन के कलाकारों के साथ Millie Bobby Brown, Gaten Matarazzo, Caleb McLaughlin, Noah Schnapp, Sadie Sink, Winona Ryder, Natalia Dyer, Charlie Heaton, Joe Keery, Maya Hawke, Priah Ferguson,Brett Gelman, Cara Buono, Jamie Campbell और David Harbour जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। वहीं कुछ नए कलाकारों के नाम भी शामिल है जो सिर्फ फाइनल सीजन में देखने को मिलेंगे जैसे- Linda Hamilton, Amybeth Mcnulty, Nell Fisher, Jake Connelly और Alex Breaux आदि।

Pic Credit Instagram Stranger Things Season 5
Pic Credit Instagram Stranger Things Season 5

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 5 की रिलीज़ डेट:

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 को मेकर्स के द्वारा एक सोची समझी वेल प्लांड स्ट्रेटजी के अकॉर्डिंग रिलीज किया जाएगा। अभी तक इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग इस शो को तीन पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा जिसकी वजह से नवंबर दिसंबर के साथ न्यू ईयर के मौके पर नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन को बहुत ज़्यादा पुश करने वाला है और उसके बाद जो कुछ भी कमी रह जाएगी उसे पूरा करने के लिए नेटफ्लिक्स का एक और मोस्ट अवेटेड हो अभी लाइन में लगा हुआ है जिसका नाम है वेडनेसडे। यह वह शो है जो स्क्विड गेम और स्ट्रेंजर थिंग्स के भी ऊपर आता है दर्शकों की दीवानगी के लिए। वेडनेसडे के लिए तो दर्शक पूरी तरह से दीवाने हैं।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 5 कब आ रहा है?

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 के टोटल 8 एपिसोड होने वाले हैं जिसमें से पहले 4 एपिसोड जिन्हें वॉल्यूम 1 कहा गया है 26 नवंबर 2025 को रिलीज किए जाएंगे। वॉल्यूम 2 जिसमें एपिसोड 5 से 7 तक शामिल है 25 दिसंबर 2021 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जायेगा और लास्ट एपिसोड 8 न्यू ईयर इव पर देखने को मिलेगा।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 5 का टीज़र:

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 के टीज़र को हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है। यें सीजन स्ट्रेंजर थिंग्स की जर्नी का एंड होने वाला है जो इस शो का फाइनल सीजन है। वैसे तो इसरो के स्पिन ऑफ और पेक्वेल आपको आगे देखने को मिलेंगे लेकिन इस शो के मेन कैरेक्टर की जर्नी को यहीं पर खत्म कर दिया जाएगा। 10 साल पहले बनाए गए इस शो को इतना लंबा समय हो गया है कि शो के कलाकार जो आप ग्रोन एडल्ट हो गए हैं टीनएजर्स का रोल प्ले करते हुए देखने को मिलेंगे।

दिखाए गए ट्रेलर के अकॉर्डिंग इस बार सीजन 5 में टाउन एक वार ग्राउंड में बदल चूका है जिसमें अपसाइड टाउन और और रियल टाउन मर्ज होते दिखेंगे। इस बार कहानी पिछले सीजन के अकॉर्डिंग ज़्यादा थ्रीलिंग होने वाली है। मैट डफर और रोज डफर के अकॉर्डिंग कहानी को 5 साल में ही खत्म करना था लेकिन इस कहानी का अंत करते-करते पूरे 10 साल लग गए।

READ MORE

Tanvi the Great ओटीटी रिलीज़ नेटफ्लिक्स पर जाने कब ?

“सब बाइसेक्सुअल हैं” स्वरा भास्कर का बोल्ड स्टेटमेंट”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post