Khesari Lal Yadav: ढाका में खेसारी लाल के ऊपर चले पत्थर।

Khesari Lal Yadav Dhaka

Khesari Lal Yadav Dhaka: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार ट्रेंडिंग स्टार और हिट मशीन का तमगा पाने वाले खेसारी लाल आए दिन कहीं न कहीं अपना स्टेज परफॉर्म करते दिखाई पड़ते हैं इनके स्टेट परफॉर्म को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से खास सिक्योरिटी सेफ्टी और पुलिस का इंतजाम किया जाता है।

ताकि कोई अनहोनी घटना घटित ना हो जाए ज़ी बिहार झारखंड की खबर के अनुसार खेसारी लाल यादव बिहार के ढाका में अपना एक स्टेज परफॉर्म कर रहे थे भीड़ इतनी बढ़ गई के लोग अस्त-व्यस्त होने लगे इसी अफरा तफरी के माहौल में किसी ने स्टेज के ऊपर पत्थर फेंक दिया हालांकि पत्थर खेसारी लाल को लगा नहीं और एक अनहोनी घटना घटित होने से बच गए

किसने चलाया खेसारी लाल पर पत्थर:

पूर्वी चंपारण के ढाका में खेसारी लाल यादव एक स्टेज परफॉर्म कर रहे थे खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग इतनी है के जहां भी यह अपना प्रोग्राम करने जाते हैं वहां भीड़ को रोकना आसान नहीं होता इस स्टेज परफॉर्म के समय भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई के अव्यवस्था फैलने लगी,

Khesari Lal Yadav Dhaka

इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने स्टेज पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया पत्थर को देखकर खेसारी लाल यादव ने कहा “कौन मेरा दुश्मन आया है रे” पत्थर फेंकने के साथ-साथ लोगों ने वहां पर कई कुर्सियों और टेंट को भी नुकसान पहुंचा खेसारी लाल यादव ने यह सब देखते हुए कहा के मुझे एक हेलमेट की व्यवस्था करवा दीजिए,

ताकि मैं सही से परफॉर्म कर सकू ,कहां से कोई पत्थर आकर मुझे लग जाए कुछ पता नहीं है तभी शो की ऑर्गेनाइजर ने ऐलान किया कि अगर शांति से शो को देखना है तो देखें वरना शो छोड़कर चले जाए खेसारी लाल के शो में इस तरह की घटना अक्सर होते हुए दिखाई पड़ती हैं । इसकी वजह यही है कि खेसारी लाल के फैन पूरा बिहार है और हर कोई इनको परफॉर्म करते हुए देखना चाहता है

कितनी फीस लेते हैं खेसारी लाल:

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी अपने शो के लिए 50000 से ₹15 लाख तक की फीस लेते हैं वही दिनेश यादव निरहुआ 10 से 15 लाख की फीस लेते हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह 5 से 7 लाख तक की फीस लेती है।

अगर आम्रपाली की बात की जाए तो यह तीन से 3 लाख रुपए की फीस लेती है काजल अग्रवाल की फीस 2 से 3 लाख रुपए की है वहीं अगर बात की जाए पवन सिंह की तो ये 10 से 15 लाख रुपए की मोटी फीस वसूलते हैं पवन सिंह का परफॉर्म विदेश में होता है या तो यह 30 से 35 लाख रुपए लेते हैं सोर्स नवभारत टाइम्स।

READ MORE

Parth Samthaan Cid 2: सीआईडी सीजन 2 में अब नहीं दिखेंगे पार्थ समथान।

Bad Influence Movie Review: लव सस्पेंस थ्रीलर और मर्डर वाली ये फिल्म, मस्ट वॉच केटेगरी।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts