Sunidhi Chauhan Birthday: बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर सुनिधि चौहान आज 14 अगस्त को अपना 42 व जन्मदिन मनाने जा रही है। 4 साल की उम्र में करियर की शुरुआत करने वाली सुनिधि चौहान ने अपनी सिंगिंग से बॉलीवुड में एक नई पहचान बनाई। उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को जितना ज्यादा ऊंचाइयों तक पहुंचा उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ उलझी हुई रही इसके बावजूद उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया और आज वह एक जानी-मानी सिंगर है। सुनिधि चौहान के जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलुओं के बारे में।
4 साल की उम्र में करियर की शुरुआत:

सुनिधि चौहान को बचपन से ही गाने का शौक था और उनकी आवाज में एक अलग सा आकर्षण था। उन्होंने महज़ 4 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगी। उनकी आवाज को मशहूर टीवी होस्ट तबस्सुम ने सराहा और अपने शो “तबस्सुम हिट परेड” में गाने का मौका दिया। सुनिधि ने दूरदर्शन के लोकप्रिय रियलिटी शो “मेरी आवाज़ सुनो” में पार्टिसिपेट किया और इस शो की विजेता बनी जिसके बाद से उनकी आवाज को और भी ज्यादा लोकप्रियता मिलने लगनी।
मस्त फिल्म से मचाया धमाल:
सुनिधि चौहान ने 1996 की फिल्म “शास्त्र” में “लड़की दीवाना लड़का दीवाना” गा कर बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 1999 की फिल्म “मस्त” में भी अपनी आवाज दी इस फिल्म के गाने हिट रहे है खासतौर पर सुनिधि को “रुकी रुकी सी जिंदगी” के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इसी के साथ साल 1999 की फिल्म दाग द फायर का गाना “दिल दीवाना” भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा।
कई भाषाओं से जीता दिल:
सुनिधि चौहान उन सिंगर में से एक है जिन्होंने सिर्फ हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और उर्दू सहित कई भाषाओं में गाने गा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। सुनिधि चौहान अपने करियर में लगभग 3000 गाने गा चुकी है।
उनके हिट गानों में मिशन कश्मीर का भूमरो भूमरो,दिल चाहता है फिल्म का जाने क्यों लोग प्यार करते है,धूम फिल्म का धूम मचाले, रब ने बना दी जोड़ी का डांस पे चांस,तीस मार खान का शीला की जवानी,दोस्ताना का देसी गर्ल,आजा नचले फिल्म का आजा नचले और अग्निपथ फिल्म का चिकनी चमेली जैसी कई हिट सॉन्ग शामिल है।
परिवार के खिलाफ जा कर की शादी:
सुनिधि चौहान जब 19 साल की थी तो उन्होंने मशहूर डायरेक्टर बॉबी खान से शादी की थी हालांकि उनका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था क्योंकि बॉबी खान मुस्लिम थे और सुनिधि से 14 साल बड़े थे। सुनिधि ने शादी तो कर ली पर उसके कुछ ही दिनों बाद उनके रिश्ते में दरार आना शुरू हो गई और उन्होंने शादी के एक साल बाद बॉबी खान से तलाक ले लिया।
इसके बाद वह अपने करियर पर फोकस करने लगी। तलाक के 9 साल बाद सुनिधि के जीवन में दोबारा प्यार आया और उन्होंने साल 2012 में हितेश सोनिक से शादी की। उनसे उनका एक बेटा तेग सोनिक हुआ और अब वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रही है।
READ MORE
Mohnish Bahl: कभी बने संस्कारी बेटे तो कभी बने खतरनाक विलेन मां थी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री।
Andhera Web Series Review: मुंबई की अंधेरी रातों में छुपी डरावनी कहानी
War 2 Ka Early Review: भारत में खत्म हुई फिल्म वॉर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, जानें शुरुआती रिव्यू