Star Movie Review:स्टार फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान के ऊपर है जो की एक्टर बनना चाहता है और वो एक्टर बनने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है अब इस जर्नी में कौन-कौन सी मुश्किलें उसे झेलनी होती है क्या वो अपनी मंजिल पर पहुंच पाता है या नहीं इन सब चीज़ो को देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। फिल्म खुद को दर्शको के साथ जोड़ने में कामयाब रहती है। और ऑडियंस कनेक्शन बना कर रखती है। केविन की अगर अपने लास्ट फिल्म दादा देखि होगी तो ये फिल्मं कुछ हद तक आप को वैसा ही फील करवाती है।
करेक्टर को जिस तरह से लिखा गया है ,फिल्म का स्क्रीन प्ले हीरो का स्ट्रगल सब कुछ आपको अच्छा लगने वाला है। अगर आपको इमोशन सीन देखना पसंद है तो आप इस फिल्म से गंभीरता से कनेक्ट कर सकते है। फिल्म के इमोशन सीन आपको रुलाने वाले है। मेकर ने स्क्रीन प्ले को काफी टाइट बांध कर रक्खा है।स्टार फिल्म कही से भी आपको बोर नहीं करने वाली है। फिल्म का पहला हिस्सा और दूसरा दोनों ही हिस्से आपको पसंद आने वाले है। साथ ही फिल्म में बहुत से ट्विस्ट और टर्म भी आपको देखने को मिलते है जिनसे आप सरप्राइज़ होंगे।
इस तरह से पहले भी बहुत सी फिल्मे आ चुकी है स्टार फिल्म देखते टाइम आपको लगेगा के आपके इस तरह की फिल्म पहले भी देखि है। पर देखि हुई लग कर भी आपको इसकी स्टोरी थोड़ी अलग तरह की लगती है ऐसा इसलिए होता है क्युकी इसका स्क्रीन प्ले बहुत अलग तरह से तैयार किया गया है।
फिल्म के bgm के बारे में बात की जाये तो वो बहुत अच्छे से तैयार किया गया है। स्क्रीन प्ले और फिल्म के सीन से ज़ादा अच्छा इस फिल्म का bgm है।
bgm की वजह से ही आपको फिल्म के सभी सीन अच्छे लगते है और पसंद आते है। एक्टिंग में केविन ने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दी है। इन्होने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। अगर एक लाइन में फिल्म का रिव्यु किया जाए तो बस हम इतना ही कह सकते है फिल्म टोटल पैसा वसूल है। आप इमोशनल होकर इस फिल्म को इंजॉय कर सकते है।
Sikandar Movie Casting Akshay How Much Truth