Stalled horror movies free on youtube:ज़रा सोच कर देखे के आप एक पब्लिक बाथरूम में हो और वाहा आप नोटिस करते है के पब्लिक बाथरूम में रक्खे टॉयलेट पेपर पर आपके लिए किसी ने एक नोट छोड़ा है। और उस टोयलेट पेपर पर लिखा होता है।
“ज़ादा पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है” आप इसे पढ़ ही रहे होते है के आपके सामने एक इंसान आकर खड़ा हो जाता है। जिस इंसान के आपको सिर्फ बाथरूम के दरवाज़े के नीचे से सिर्फ पैर ही दिख रहे होते है।
आप बाहर खड़े उस इंसान से बोलते है के बाथरूम अभी खाली नहीं है। पर बाहर खड़ा वो इंसान वहा से ना जाकर दरवाज़े की दरार से आपको देखने लगता है।
आप घबरा जाते है और गुस्से से दरवाज़े पर लात मारते हो ताकि वो इंसान वहा से चला जाए। थोड़ी ही देर में आपको बाहर से कुछ आवाज़े सुनाई देने लगती है। ये आवाज़े है चीखने चिल्लाने की जो धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है।
आपको ऐसा आभास होता है के बाहर ज़ोर-ज़ोर से लड़ाई हो रही है। तब आप तुरंत बाथरूम से बाहर निकलते है और ढूंढ़ने लगते है के आखिर ये आवाज़े आ कहा से रही है। पर वहा आपको कोई भी दिखाई नहीं देता। आप अंदर से डरे हुए होते है के आखिर ये सब हो क्या रहा है।
उस पब्लिक टॉयलेट का मेन डोर भी अब लॉक हो चुका है। जिससे के आप बाहर भी नहीं निकल सकते। अचानक से फिर से आपको आवाज़े सुनाई देने लग जाती है.पर इस बार आवाज़ बाथरूम के बाहर से नहीं बल्कि अंदर से आरही होती है। आप धीरे-धीरे दरवाज़े की तरफ बढ़ते है। इतनी देर में आपका ध्यान आपके जूतों पर जाता है।
जहा आप एक बात नोटिस करते है के आप उसी जगह पर खड़े है। जहा पर वो आदमी खड़ा था जो दरार के बीच में से आपको देख रहा था। जब आप बाथरूम को नोक करते है तो अंदर से आपकी ही आवाज़ आती है के बाथरूम अभी बिज़ी है।
आप घबरा जाते है क्युकी वो बाथरूम के अंदर जो इंसान है वो और कोई नहीं बल्कि आप खुद हो।अब यहाँ से इस फिल्म की स्टोरी आपके दिमाग की नसों के खून को और तेज़ी से दौड़ा देती है।
स्टाल्ड(Stalled) मूवी
२०२२ में आयी २० मिनट की ये साइंस फिक्शन एक शार्ट फिल्म है इसको मैट ब्लैक ने लिखा और डायरेक्ट किया है।फिल्म की imdb रेटिंग 7.5 है।
इस शार्ट फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते है। फिल्म के मेन एक्टर जैकब डेनियल्स की एक्टिंग इतनी रियलिस्टिक है के आप इनके करेक्टर से खुद को पूरी तरह से जोड़ लेते है ।
मैट ब्लैक ने जिस खूबसूरती से फिल्म के अंदर बीजीएम का इस्तेमाल किया है वो इस फिल्म को और भी भयावह बनाने में कामयाब होती है। हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से 3 स्टार दिए जाते है।
READ MORE
The Himalayas:दोस्त की तलाश,हिमालय की सैर पर निकले पर्वतरोही, क्या अपनी मंज़िल तक पहुंच पाएंगे?