SS Rajamouli will soon make Indias most expensive film:बाहुबली फ्रेंचाइजी और ट्रिपल आर जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एस एस राजामौली की आने वाली अगली फिल्म का इशारा मिल चुका है।
जोकी इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म होगी। हालांकि राजामौली ने अपनी इस नई फिल्म का कोई ट्रेलर या गिलिम्स जारी नहीं किया, सिर्फ इशारों में ही दर्शकों को सूचना दी है,या यूं कहें की अपने चाहने वालों के लिए एक अनसुलझी पहेली छोड़कर गए हैं। आइए सुलझाते हैं इस मिस्ट्री को और उठाते हैं इसपर से पर्दा।
राजामौली की आने वाली फिल्म-
राजामौली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है,जिसमें वह शेर के पिंजरे के सामने हाथों में पासपोर्ट लिए मुस्कुराते हुए खड़े नजर आ रहे हैं। अगर इनके इस वीडियो का ब्रेकडाउन किया जाए तो हमें उस वक्त में जाना होगा जब ‘मुफासा द लायन किंग’ के तमिल वर्जन को ‘महेश बाबू’ ने अपनी आवाज दी थी। जिसे देखकर साफ नजर आ रहा है राजामौली अपनी आने वाली फिल्म में महेश बाबू को कास्ट करने वाले हैं।
क्या होगा फिल्म का बजट-
जैसा कि आपने पढ़ा राजामौली की यह फिल्म काफी महंगी बनने वाली है, जिसमें तकरीबन 1000 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आएगा।
प्रियंका चोपड़ा की एंट्री-
कयास यह भी लगाए जा रहे हैं के राजामौली ने महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा को भी कास्ट किया है। जिसकी पुष्टि इसी मिस्टीरियस वीडियो के नीचे किए गए प्रियंका के कमेंट से की जा सकती है, हालांकि अभी इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, फिलहाल यह सिर्फ एक अनुमान है।
महेश के करियर को मिलेगी अलग पहचान-
जैसा कि आप जानते हैं इससे पहले राजामौली बहुत सारी बड़ी-बड़ी सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दे चुके हैं, साथ ही वे फिल्म बनाने में काफी डेडीकेशन और शिद्दत से काम करने के लिए भी प्रसिद्ध हैं। जिसके कारण उनकी सभी फिल्मों को बनने से लेकर पर्दे तक आने में कई साल लग जाते हैं।
जोकी बहुत सारे अभिनेताओं के लिए एक डिसएडवांटेज भी है। क्योंकि इस दौरान वह किसी और फिल्म में काम नहीं कर पाते और बंध कर रह जाते हैं। हालांकि भले ही महेश बाबू को सभी जानते हो पर राजामौली के साथ काम करने के बाद वह और भी ज्यादा फेमस हो जाएंगे।
READ MORE
स्काई फ़ोर्स का 24 जनवरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
The Sand Castle Review:लेबनान के खूबसूरत आईलैंड पर,4 लोगो की मौत का खेल