Sri Asih क्या यह इंडोनेशियाई सुपर हीरो फिल्म आपका समय बर्बाद करेगी ?

Published: Mon Aug, 2025 12:59 PM IST
Sri Asih Movie REVIEW in Hindi

Follow Us On

Sri Asih यह एक इंडोनेशियाई सुपर हीरो फिल्म है। जिसे बुमिलांगित सिनेमैटिक यूनिवर्स (BCU) की अगली कड़ी के रूप में पेश की गयी है, इसमें आर.ए. कोसासिह के कैरेक्टर को दिखाया गया है। यहाँ पर अलाना नाम की अनाथ लड़की की कहानी देखने को मिलती है। काफी समय के बाद आखिरकार इसे हिंदी डबिंग में रिलीज़ कर दिया गया है। आइये जानते हैं क्या है यहाँ पर खास।

कहानी

फिल्म की कहानी अलाना नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है, जो की एक अनाथ लड़की है। जिसे सरीता नाम की औरत पालती है। सरीता काफी अमीर औरत है और वह अलाना को बॉक्सर बनने का प्रशिक्षण देती है। अलाना को गुस्सा बहुत जल्दी आता है, इसे अजीब-अजीब से सपने भी आते हैं। कुछ समय बाद अलाना को लगने लगता है कि वो आम इंसान से अलग हटकर है। वह श्री असिह के वंश से बिलॉन्ग करती है। वह वंश जो अच्छाई और बुराई के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करता है।

अब अलाना को अपनी शक्तियाँ पाने के लिए क्या-क्या करना है , यह सब आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा। सुपर पावर वाली फिल्में इतनी अच्छी-अच्छी आ चुकी हैं, उनको देखते हुए एक बात तो समझ आती है कि इस फिल्म में सुपर हीरो जैसा कुछ भी नहीं है। इसे देखकर एक एवरेज फिल्म जैसा फील होता है। फिल्म देखते समय जिस तरह से इस तरह की फिल्मों में एक्साइटमेंट देखने को मिलता है, वो यहाँ बिलकुल भी फील नहीं होता। कहानी में कुछ भी नया नहीं है। कहानी का एक्जिक्यूशन, प्रेजेंटेशन, कॉन्सेप्ट में कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता। कई जगह बोर करने के बाद यह एक एवरेज फिल्म जैसी लगती है।

क्या कमी रह गयी कहानी में

इस तरह की कहानी पर पहले भी बहुत फिल्में बन चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में जब भी किसी फिल्म मेकर को सुपर हीरो पर बेस्ड फिल्म बनानी होती है, तब वह कुछ इसी तरह की कहानी को पेश करता है। उदाहरण के लिए, फिल्म के हीरो को कहीं से शक्तियाँ मिलती हैं उन शक्तियों की वजह से इसके पीछे कुछ बुरे लोग पड़ते हैं और ऐसे ही कहानी आगे बढ़ती रहती है।

अगर यहाँ हीरो के सुपर पावर और विलन की बात की जाए तब टेक्निकली यह फिल्म बहुत कमज़ोर है। यहाँ सिर्फ इसके ट्रेलर और पोस्टर को बनाने में मेहनत की गयी है। अगर इतनी ही मेहनत कहानी पर की जाती, तो कहीं अच्छी बनकर तैयार होती यह फिल्म। वीएफएक्स बहुत खराब है, जो कि भूकंप वाले सीन को देखकर ही पता लग जाता है। जिस तरह से फिल्म के सुपरहीरो यानी हमारी हीरोइन को विलन के साथ लड़ते हुए दिखाया गया है, वो भी फर्जी ही साबित होता है।

निष्कर्ष

इसे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। यहाँ किसी भी तरह का एडल्ट या वल्गर सीन व भाषा का इस्तेमाल नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि यह फिल्म उनके लिए है, जिन्होंने बहुत ज़्यादा सुपर हीरो वाली फिल्में नहीं देखी हैं। अगर आपने इस तरह की सुपर हीरो वाली फिल्में देख रखी हैं, तो यह पूरी तरह आपके लिए टाइम वेस्ट फिल्म होने वाली है। मैं इस फिल्म को रेट करूँगा पाँच में से ढाई स्टार।

READ MORE

Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन की फिल्म की रिलीज डेट बदली, जानिए नई तारीख

Dheeraj Dhoopar: बिग बॉस 19 के कंफर्म कंटेस्टेंट, जिनकी नेटवर्थ उड़ा देगी होश

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read