Squid Game Season 2:आर्थिक तंगी से लड़ने वाले खिलाड़ियों और बदले की कहनी “

Squid Game Season 2 story of players fighting financial hardships and revenge

Squid Game Season 2 पहले सीजन की तरह ही सीजन २ में भी आर्थिक तंगी से परेशान जे सेओंग गि-हुन,न ह्वांग जुन-हो,ह्वांग इन-हो अरबपति बनने की चाह में एक बार फिर से स्क्विड गेम नाम के एक गेम में शामिल होंगे।

स्क्विड गेम सीजन 2 का ट्रेलर हिंदी में लांच कर दिया गया है। ट्रेलर देख कर ऐसा ही लग रहा है के स्क्विड गेम सीजन 2 इस बार एक नेक्स्ट लेवल जाने वाला है।

जब स्क्विड गेम सीजन १ आया था तब वहां पर हमारे लिये बहुत सी पहेलियाँ रख दी गयी थी और हमें अंदाज़ा लगाना था के आगे क्या होने वाला है।सीजन १ की स्टोरी हमें एक लूप होल में छोड़ कर चली जाती है,जहा पर इस गेम में शामिल होने वाले लोग जीत तो जाते है।

पर अब उनके दिमाग में एक ही बात चल रही होती है के आखिर ये सब क्यों और कौन लोग करवा रहे थे। स्क्विड गेम सीजन १ का जो पहला कंटेस्टेंट होता है “ओह इल-नाम” का वो ही इस गेम का मास्टर माइंड होता है शो में इनका एक डायलॉग है।

Squid Game Season 2 Story Of Players Fighting Financial Hardships And Revenge

इस गेम का असली मास्टर माइंड ओह इल नहीं बल्कि कोई और ही है जो की हमें सीजन २ में देखने को मिलेगा।

शोशल मीडिया पर अगर नज़र डाले तो लोगो को ऐसा लग रहा है के ये शो सीजन १ की तुलना में बहुत नहीं चलने वाला है। आमतौर पर ये देखा गया है के सीजन वन की तुलना सीजन २ नेटफ्लिक्स पर कमज़ोर नज़र आता है फिर आप चाहे जितने भी बड़े शो के सीक्वल पर नज़र डाले ।


सीजन २ का ट्रेलर काफी अच्छा है 456 प्लयेर फिर से गेम में वापस जाता दिख रहा है। जब सीजन १ खत्म हुआ था तब इनके बाल रेड थे पर इस बार इनके बालो का कलर बदला हुआ है आखिर ऐसा क्यों हुआ ये तो शो देख कर ही पता लगने वाला है।

हम सभी जानते है जब स्क्विड गेम सीजन १ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था तब ये नेटफ्लिक्स की सबसे अधिक देखि जाने वाली सीरीज बन गयी थी।

स्क्विड गेम के निर्माता ह्वांग ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिये अपने एक इंटरव्यू में बताया था के वो एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो दर्शको को शो में पूरी तरह से डुबा दे और सोचने पर मजबूर कर दे दर्शक खुद से सवाल करने लगे और खुद को करेक्टर के साथ जोड़ लें और उन्हें लगने लगे के इन में से मै कौन हूँ अगर मै इस गेम में होता तो क्या करता और वास्तव में जैसा मैंने सोचा था बिलकुल वैसा ही हुआ लोगो ने खुद को स्क्विड गेम के करेक्टर से जोड़ना शुरू कर दिया ।

ह्वांग को इस बार भी पूरा यकींनं है के शो का सीजन २ भी सीजन १ की तरह ही दर्शको को पसंद आने वाला है।

PIC CREDIT NETFLIX

26 दिसम्बर २०२४ को स्क्विड गेम का सीजन 2 रिलीज़ किया जाना है। गि-हुन जिसने सीजन १ में जो हुआ उसके लिये बदला लेनी की कसम खायी थी अब गि-हुन उस कसम को पूरा करने के लिये दोबारा से गेम में भाग लेता हुआ दिखाई देगा। क्या गि-हुन इस सीजन में अपना बदला लेने में कामयाब होता है या नहीं ये सब सी शो को देख कर ही पता लगेगा स्क्विड गेम सीजन २ के बाद इसका सीजन ३ भी आयेगा।

सीजन १ में बहुत से कलाकार जो की हमारे फेवरेट थे मर गए थे ,गी-हुन, प्लेयर 456 हमें दोबारा से सीजन २ में देखने को मिलने वाले है इनके साथ ही हमें इस सीजन में कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे ।

ली जंग-जे
ये साउथ कोरिया के एक सक्सेस फुल एक्टर है जिनको बहुत सारे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

वाई हा-जून
वाई हा-जून साउथ कोरिया के बड़े एक्टरों में से एक है ली जंग-जे को हमने हन्टेड आयसुलम,शार्क,मिडनाइट जैसी बहुत सी फिल्मो में देखा है।

ली ब्युंग-हुन
ली ब्युंग-हुन एक्टर के साथ एक निर्देशक भी है। ली ब्युंग-हुन ए बिटरस्वीट लाइफ,ज्वाइंट सिक्योरिटी एरिया जैसी फिल्मो के लिये मशहूर है।

गोंग यो
गोंग यो का सीजन १ में एक छोटा सा रोल था जो इस गेम के लिए लोगो को ढूंढ़ता है गोंग यो को ट्रेन टू बुसान और गार्जियन जैसी फिल्मो के लिए भी जाना जाता है।

इम सी-वान,
वोन जी-एन,
पार्क ग्यु-यंग,
जियोन सेओक-हो,
ओह दल-सु
कांग ऐ-शिम,
ली डेविड,
ली जिन- वूक,
कांग हा-नेउल,
पार्क सुंग-हून,
यांग डोंग-ग्यून,
जो यू-री,
रोह जे-वोन,
किम सी-यून,
चोई सेउंग-
ह्यून,

read more

Aranmanai 4 आपके समय के लायक है देखने से पहले पढिये रिव्यु

OCTOBER OTT RELEASES WITH REVIEW :अक्टूबर OTT रिलीज़ ,हिंदी डब फिल्मों और वेब सीरीज की समीक्षा

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts