Squid Game Season 2 Hindi Trailer breakdown:दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्क्विड गेम एक बार फिर से दोबारा लौट कर आ रहा है। 2024 के एंड में यह शो हमें देखने को मिलेगा।आज सीजन 2 के इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की सबसे अच्छी बात यह है की इस ट्रेलर को हिंदी में भी रिलीज किया गया है।
जब यह शो भारत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तब इस शो ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया यह शो उस टाइम पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया था। और दर्शकों की तरफ से इसे भर भर के प्यार मिला सीजन वन की समाप्ति के बाद लोगों को इसके सीजन 2 का इंतजार था।अब इसके इंतजार को खत्म करते हुए मेकर ने इसके सीजन 2 के ट्रेलर को लांच कर दिया है।
Let the new games begin.
— Squid Game (@squidgame) November 26, 2024
Squid Game Season 2 arrives December 26. pic.twitter.com/hNAzT17lR5
कैसा है सीजन २ का ट्रेलर
1 मिनट 40 सेकंड के इस ट्रेलर में बहुत कुछ छिपाया गया है ट्रेलर देखकर लग रहा है की सीरीज में पिछली बार के जैसे बहुत से ट्विस्ट और टर्न होने वाले है। इसके ट्रेलर में जो भी दिखाया गया है वह टू द पॉइंट है बिना कट के साथ।
456 के कैरेक्टर की जर्नी को दोबारा से फॉलोअप किया जा रहा है। 456 कैरेक्टर एक बार फिर से इस गेम में इसलिए शामिल होता है कि वो कौन लोग है जो इस गेम को खिला रहे हैं।
जो लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं यह उनके बारे में जानकर उन्हें एक्सपोज करना चाहता है और जानना चाहता है कि यह लोग आखिर क्या चाहते हैं। इस गेम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए वह एक बार फिर से इस सीक्रेट गेम में शामिल हुआ है।
सीक्रेट गेम के ट्रेलर में एक डायलॉग दिखाया गया है कि “जब तक यह दुनिया है तब तक यह गेम खत्म नहीं होगा” यह एक डीप और मीनिंगफुल डायलॉग है। मीनिंगफुल इसलिए है कि जो इंसानी लालच है वह उसके मरते दम तक खत्म नहीं होता।
PIC CREDIT X
जब तक इंसान में लालच है तब तक लोग इस तरह के खतरे उठाते रहेंगे और यह इस दुनिया के खत्म होने के बाद ही इसे खत्म किया जा सकता है लोगों को अब अपनी जान से कोई मतलब नहीं है उनको बस लालच है पैसों का। और अधिक पैसे कमाने का वह चाहे किसी भी तरह से आए।
अब इस बार जो गेम में होने वाला है वह पिछले गेम से बिल्कुल अलग और डिफरेंट तरीके से प्रेजेंट किया जाएगा वह गेम क्या होने वाला है किस तरह से दिखाया जाएगा अभी इस ट्रेलर को देखकर कुछ भी पता नहीं लग रहा है सीरीज में इस बार कुछ कैरेक्टर बदले हुए दिखाई दे रहे हैं।
कोरिया की कुछ फेमस सिंगर भी इस शो में देखने को मिलेंगे सीरीज की प्रोडक्शन वैल्यू पहले से कहीं जादा दिखाई पड़ रही है जो की इसकी सिनेमाटोग्राफी बैकग्राउंड म्यूजिक और कैरेक्टर को देखकर मालूम पड़ता है । शो में चोई सेउंगह्यून निगेटिव किरदार में दिखाये जाने वाले है।
It's just 3 seconds but you can already tell that his annoying ass character would be very crucial to the story. Even though he is on the villain side, I cannot hate him and would definitely root for him instead. 🤭 ACTOR CHOI SEUNGHYUN IS BACK Y'ALL! 😭 #SquidGame2 #TTTOP pic.twitter.com/rAWlUuXANp
— ttt (@chel_seunghyun) November 26, 2024
हम यही आशा करते हैं कि इसका सीजन 2 के बाद सीजन 3 भी आए पर जो सीजन 2 की स्टोरी है उसको सीजन 2 में ही खत्म कर दिया जाए फ्रॉम सीरीज की तरह इसको आधा अधूरा ना छोड़ा जाए सीजन 2 में जितने भी सवाल है उनके सभी उत्तर को लास्ट एपिसोड में पूरा करता दिखाया जाए एक भी उत्तर को आधा अधूरा न छोड़ा जाए।
सीजन २ में दिखाये जाने वाले कुछ नये कलाकार
यांग डोंग-ग्यून
कांग ऐ-सिम
पार्क ग्यु-यंग
कांग हा-नेउल
पार्क सुंग-हून
रो जे-जीता
जो यू-री
जी-एन जीत लिया
ली जिन-यूके
यिम सी-वान
ली डेविड
चोई सेउंग-ह्यून
सीजन 2 का ट्रेलर अच्छा है अब यह देखना है कि यह शो हमें किस तरह से और कितना इंटरटेन करने वाला है 26 दिसंबर से इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
READ MORE
थर थर कापेंगे थियेटर vijay sethupathi आरहे है इस दिसम्बर जानिए कब देखने को मिलेगी हिंदी में