Squid Game Season 2 Ending Explained:क्या होगा सीजन 3 में जानिए यहाँ

Squid Game Season 2 Ending Explained

साल 2024 का मोस्ट एंटीसिपेटेड शो जिसका इंतजार फैन्स को बेसबरी से था नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो चुका है।भले ही शो ने दर्शकों को थोड़ी सी निराशा भी दी है लेकिन उसके साथ बहुत कुछ उस लेवल का भी था जो आपको पूरा मज़ा देगा अगर आप थोड़ा सा शो के नेगेटिविटी को नज़र अंदाज़ कर दें तो।

आइये जानते है इस आर्टिकल में क्या है इस शो की कहानी की एंडिंग और क्या होगी सीसन 3 की कहानी।

सक्विड गेम सीजन 2 एंडिंग –

सीजन 2 की एंडिंग में आपको शो के मेन हीरो,ली जंग जे (सेओंग गी हुन) का करैक्टर पूरी तरह से डिफीट हो चुका है लाख कोशिशों के बाद भी। खूब सारी प्लानिंग और प्लॉटिंग के बावजूद अपने मार्ग से भटक जाता है ली जंग सक्विड गेम के क्रिएटर्स को पछाड़ने में और एक बड़ी हार लास्ट स्टेज पर पहुंच कर फेस करनी पड़ती है ली जंग को।

शो में ली जंग के बहुत सारे साथी मार दिए गए है लेकिन उसके साथ ही आपको कई इम्पोर्टेन्ट करैक्टर अब भी गेम में कंटिन्यू करते हुए दिखेंगे। जिनमे से दादी और जो गे का करैक्टर दिखाया गया है मेनली अभी वो सब जिन्दा है यों ये बात कन्फर्म है कि मेकर्स ने सीजन 3 के लिए भी बड़ी प्लानिंग की है। आपको कई सरप्राइजिंग मोमेंट शो के सीजन 3 में देखने को मिलेंगे।

क्या फ्रंटमैन के चंगुल से बच पायेगा ली जंग जे???

जैसा की शो में दिखाया गया है कि ली जंग जे फ्रंट मैन के द्वारा पकड़ा गया है लेकिन उसके साथ ही आपको जुन हू (डिटेक्टिव) की वापसी भी देखने को मिली है जिससे बहुत ज़्यादा उम्मीद इस बात की बढ़ जाती है कि अपने ली जंग जे को डिडेक्टिव के द्वारा हंड्रेड परसेंट बचा लिया जायेगा और कहानी एक बार फिरसे स्ट्रॉन्ग मोड़ लेगी।

पुलिस vs फ्रंटमैन होगा सीजन 3-

जैसा कि सीजन 2 की एंडिंग दिखाई गई है उसके अकॉर्डिंग सीजन 3 की कहानी एकदम प्रिडिक्टेबल हो गई है। सीजन 3 में आपको फ्रंटमैन वर्सिज पुलिस की कहानी देखने को मिलेगी।अपने ली जंग जे को फ्रंट मैन के चंगुल से बचाने के लिए डिटेक्टिव जुन हू अपनी पूरी फोर्स लेकर आया है और यही कहानी आपको सीजन 3 में कंटिन्यू होती हुई दिखाई जाएगी।

कब आएगा सीजन 3?

अभी तक हमें जो कुछ भी देखने को मिला है वो सीजन 2 का आधा हिस्सा है। सीजन 2 के लिए मेकर्स ने पूरे 11 एपिसोड रिलीज करने की प्लानिंग की थी लेकिन हमें सिर्फ 7 एपिसोड ही तैयार करके दिखाए गए हैं बाकी के एपिसोड को सेव करके रखा गया है आगे के सीजन 3 को तैयार करने के लिए।सीजन 3 में कुछ अलग और अन प्रेडिक्टेबल देखने को मिलेगा।जिसे समर 2025 तक रिलीज़ करने की उम्मीद है।

READ MORE

क्या “बोट कैप्टन” है स्क्विड गेम का असली मास्टरमाइंड ?

Rashmika Mandana:पुष्पा 2 की कामयाबी पड़ी भारी,28 साल की रश्मिका को हुई एक खतरनाक बीमारी

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment