Squid Game Season 2 Ending Explained: क्या होगा सीजन 3 में जानिए यहाँ

Squid Game Season 2 Ending Explained

साल 2024 का मोस्ट एंटीसिपेटेड शो जिसका इंतजार फैन्स को बेसब्री से था नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुका है। भले ही शो ने दर्शकों को थोड़ी सी निराशा भी दी है, लेकिन उसके साथ बहुत कुछ उस लेवल का भी था, जो आपको पूरा मज़ा देगा, अगर आप थोड़ा सा शो की नेगेटिविटी को नज़रअंदाज़ कर दें तो। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में क्या है इस शो की कहानी की एंडिंग और क्या होगी सीजन 3 की कहानी।

स्क्विड गेम सीजन 2 एंडिंग –

सीजन 2 की एंडिंग में आपको शो के मेन हीरो, ली जंग-जे (सेओंग गी-हुन) का किरदार पूरी तरह से हताश हो चुका है, लाख कोशिशों के बाद भी। खूब सारी प्लानिंग और प्लॉटिंग के बावजूद अपने मार्ग से भटक जाता है ली जंग, स्क्विड गेम के क्रिएटर्स को पछाड़ने में, और एक बड़ी हार लास्ट स्टेज पर पहुंचकर फेस करनी पड़ती है ली जंग को।

शो में ली जंग के बहुत सारे साथी मार दिए गए हैं, लेकिन उसके साथ ही आपको कई महत्वपूर्ण किरदार अब भी गेम में कंटिन्यू करते हुए दिखेंगे। जिनमें से दादी और जॉन्ग-हो का किरदार दिखाया गया है, मुख्य रूप से वो सब अभी जिंदा हैं, यानी ये बात कन्फर्म है कि मेकर्स ने सीजन 3 के लिए भी बड़ी प्लानिंग की है। आपको कई सरप्राइजिंग मोमेंट्स शो के सीजन 3 में देखने को मिलेंगे।

क्या फ्रंटमैन के चंगुल से बच पाएगा ली जंग-जे???

जैसा कि शो में दिखाया गया है कि ली जंग-जे फ्रंटमैन के द्वारा पकड़ा गया है, लेकिन उसके साथ ही आपको जुन-हो (डिटेक्टिव) की वापसी भी देखने को मिली है, जिससे बहुत ज़्यादा उम्मीद इस बात की बढ़ जाती है कि अपने ली जंग-जे को डिटेक्टिव के द्वारा हंड्रेड परसेंट बचा लिया जाएगा और कहानी एक बार फिर से स्ट्रॉन्ग मोड़ लेगी।

पुलिस vs फ्रंटमैन होगा सीजन 3 –

जैसा कि सीजन 2 की एंडिंग दिखाई गई है, उसके अकॉर्डिंग सीजन 3 की कहानी एकदम प्रेडिक्टेबल हो गई है। सीजन 3 में आपको फ्रंटमैन वर्सेज पुलिस की कहानी देखने को मिलेगी। अपने ली जंग-जे को फ्रंटमैन के चंगुल से बचाने के लिए डिटेक्टिव जुन-हो अपनी पूरी फोर्स लेकर आया है, और यही कहानी आपको सीजन 3 में कंटिन्यू होती हुई दिखाई जाएगी।

कब आएगा सीजन 3?

अभी तक हमें जो कुछ भी देखने को मिला है, वो सीजन 2 का आधा हिस्सा है। सीजन 2 के लिए मेकर्स ने पूरे 11 एपिसोड रिलीज़ करने की प्लानिंग की थी, लेकिन हमें सिर्फ 7 एपिसोड ही तैयार करके दिखाए गए हैं, बाकी के एपिसोड को सेव करके रखा गया है, आगे के सीजन 3 को तैयार करने के लिए। सीजन 3 में कुछ अलग और अप्रेडिक्टेबल देखने को मिलेगा। जिसे जुलाई 2025 तक रिलीज़ करने की उम्मीद है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

क्रिप्टो और मीम टोकन को कैसे पॉपुलर बना दिया स्क्विड गेम 2 ने।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment