Squad 36 Review hindi:फ्रेंच लैंग्वेज में बनी क्राईम और थ्रिलर जोनर की स्क्वाड 36 नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 फरवरी 2025 को रिलीज की गई है। ये फिल्म आपको हिंदी डब मे भी देखने को मिल जाएगी। स्क्वाड 36 को देखने के लिए आपको सिर्फ 2 घंटे और 4 मिनट का टाइम निकालना होगा।
लेकिन जो एक्सपीरियंस यहां आपको देखने को मिलेगा वह एकदम नया और याद रखने योग्य होगा।इस फ्रेंच फिल्म को डायरेक्शन दिया है “ओलिवियर मार्शल” ने और कहानी भी इनके द्वारा लिखी गई है।
आईए जानते हैं इसकी कहानी के बारे में,क्या आपको अपना 2 घंटे का कीमती समय इसको देना चाहिए या नहीं।
स्क्वायड 36 स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत “एंटनी सेर्दा” (विक्टर बेल्मोंडा) नाम के करैक्टर से होती है जो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में है । लेकिन आगे चलकर इस पुलिस ऑफिसर को एक क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में शामिल कर दिया जाता है,जिसके बाद उसके जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।
क्योंकि इसके जो पुराने करीबी दोस्त हैं उन्हें एक मिशन के दौरान एक-एक कर के मार दिया गया है और उन्हीं में से एक बंदा लापता भी है।
अब फिल्म का मेन हीरो एंटोनी निकल पड़ता है इस केस को इन्वेस्टिगेट करने के लिए,जिस तरह से इसके सामने कई गहरे राज़ निकल कर आते हैं जो पुलिस डिपार्टमेंट और क्राइम इन्वेस्टीगेशन के ऊपर से उसका भरोसा पूरी तरह से ख़त्म कर देता है।
एंटोनी के साथ ऐसा क्या होता है, पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़े रहस्य के ऐसे कौन से पन्ने इसमें खुलते दिखते है ,ये सब जानने के लिए आपको स्क्वाड 36 को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है ।
फिल्म के माईनस और प्लस पॉइंट:
स्क्वाड 36 का रिव्यु अगर एक वर्ड में किया जाये तो ये फिल्म एबव टू द एवरेज है। जिसमें आपको थ्रीलर और मिस्ट्री से जुड़ी चीज़ें पूरी तरह से सैटिसफाई करेगी।अगर आप एक प्रो ऑडीयंस नहीं है तो ये कहानी आपको पूरे मज़े देगी लेकिन पर इसे बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ देखा गया तो आपके हाथ निराशा आ सकती है।
स्क्वाड 36 के डायरेक्शन और सिनेमाटोग्राफी के साथ प्रोडक्शन क्वालिटी से जुड़े सभी पॉइंट्स इसको देखने लायक बनाते है।जिस लय के साथ कहानी आगे बढ़ती है उससे मेकर्स की कड़ी मेहनत का पता चलता है।
कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन काफी अच्छा है, लेकिन यह सब आपको तभी फील होगा जब आप इस फिल्म को बहुत अधिक अपेक्षाओं के साथ न देखे । स्क्वाड 36 को सिर्फ फन टू वॉच के परपज से देखी जा सकती है,क्योंकि कहानी के नाम पर यहां कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा।
अगर आप इसको फैमिली के साथ देखने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी ना देखे क्योंकि इसमें कुछ किसिंग सीन भी देखने को मिलेंगे जो न्यूडिटी के साथ दिखाए गए है।
निष्कर्ष :
फिल्म में सिम्पल सी चीज़ों को जिस तरह पोर्टरेट करके दिखाया गया है वह आपके इंट्रेस्ट को होल्ड करने का काम करता है।फिल्म के स्टार्टिंग में जो डार्क टोन वाला सीन चेजिंग के साथ देखने को मिलेगा वो भी काफी अच्छा था।कुल मिलाकर अगर आपको एक्शन क्राईम थ्रिलर सस्पेंस वाली फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आप देख सकते हैं जिसे फिल्मीड्रिप ने दिए है 2/5 स्टार की रेटिंग।