Allu Arjun-Atlee: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और फेमस डायरेक्टर एटली लेकर आने वाले हैं अपनी एक नई फिल्म,जिसका नाम अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है। इस नई फिल्म को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है,जिसे सुनकर एटली के फैंस खुशी से झूम उठेंगे,क्योंकि जिस तरह शाहरुख खान की फिल्म जवान में एटली ने अपने डायरेक्शन का जादू दिखाया था,वैसा ही जादू फैंस फिर से देखना चाहते हैं।
एटली की नई फिल्म की स्टार कास्ट:
जैसा कि पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि साउथ डायरेक्टर एटली की इस फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य नायक होंगे,वहीं इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि इस फिल्म का हिस्सा दीपिका पादुकोण भी हो सकती हैं।
DEEPIKA PADUKONE JOINS ALLU ARJUN IN ATLEE – SUN PICTURES' MAJOR PROJECT… #DeepikaPadukone has joined #AlluArjun in director #Atlee's next venture, produced by #SunPictures… The project – #AA22xA6 – goes on floors later this year.#AA22 #A6 #EktaKapoorXNetflix ❣️ #MilkLove pic.twitter.com/9t4ttljhPE
— Sanatani Mohan (@SanataniMohan1) June 7, 2025
हालांकि बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी नई मूवी स्पिरिट की शूटिंग में व्यस्त थीं। इसी दौरान दीपिका और फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच कुछ विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि संदीप ने दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म से बाहर कर दिया।
हालांकि अब वह डायरेक्टर एटली की इस आगामी फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं। इसी दौरान फिल्म के मेकर्स ने दीपिका पादुकोण का स्वागत करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डायरेक्टर एटली काफी खुश नजर आ रहे हैं।
अल्लू अर्जुन और दीपिका की जोड़ी करेगी कमाल:
यह पहली बार होगा जब साउथ के दो बड़े सितारे, अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण,किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इस खबर को सुनकर न केवल अल्लू अर्जुन के फैंस बल्कि, दीपिका पादुकोण के फैंस भी काफी उत्साहित हैं।
DEEPIKA PADUKONE JOINS ALLU ARJUN IN ATLEE – SUN PICTURES' MAJOR PROJECT… #DeepikaPadukone has joined #AlluArjun in director #Atlee's next venture, produced by #SunPictures… The project – #AA22xA6 – goes on floors later this year.#AA22 | #A6
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2025
pic.twitter.com/70PtWoFB8y
डायरेक्टर एटली अपने इस नए प्रोजेक्ट की तैयारी काफी समय से कर रहे हैं,जिसके कारण उनकी इस नई फिल्म की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। अब फाइनली स्टार कास्ट पूरी हो जाने के बाद फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। एटली इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी में हैं,यानी यह फिल्म भी ठीक उसी तरह बड़े बजट वाली होगी जैसी उनकी पिछली फिल्में थीं।
READ MORE
Dipika kakar Surgery: 3 दिन तक रही दीपिका आईसीयू में 14 घंटे की सर्जरी के बाद शोएब ने दी अपडेट
Our Movie Upcoming Korean Drama: इस जून इंतजार होगा खत्म,मेलो मूवी जैसी एक और मूवी नाम की सीरीज