साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास ने ली अंतिम सास 83 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा।

By Anam
Published: Sun Jul, 2025 1:19 PM IST
Kota Shrinivasa Rao Died

Follow Us On

साउथ अभिनेता “कोटा श्रीनिवास राव” का आज 13 जुलाई सुबह निधन हो गया जिससे पूरे फिल्म जगत में शोक का माहौल है इससे पहले भी फिल्म जगत से कई दुखद खबरे आ चुकी है। कोटा श्रीनिवास फिल्म जगत में 750 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है। इसके अलावा वह राजनीति में भी सक्रिय रहे है उनकी मौत की खबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट के जरिए दी और शोक जाहिर किया।

83 साल की उम्र में किया अलविदा:

कोटा श्रीनिवास राव का शुमार दक्षिण भारत के जाने माने अभिनेताओं में आता है। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता काफी समय से बीमार चल रहे थे और लम्बी बीमारी के चलते आज रविवार 13 जुलाई को कोटा श्रीनिवास राव ने अपने घर में आखरी सास ली और इस दुनिया और फिल्म जगत को अलविदा कह दिया। उनकी फिल्मों और योगदान आगे भी फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक:

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट के जरिए कोटा श्रीनिवास राव की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कोटा श्रीनिवास राव का लगभग 4 दशकों से सिनेमा और रंगमंच में दिया गया योगदान याद रहेगा साथ ही उन्होंने जो खलनायक और नायक के तौर पर भूमिका निभाई थी वह तेलुगु दर्शकों के दिलों में आखरी सास तक रहेगी। लम्बे चौड़े नोट के साथ मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।

अदभुत सिनेमाई से राजनीतिक सफर:

कोटा श्रीनिवास ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 की फिल्म “प्रणम खरीदू” से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने यमुदुकी मोगुडू, बोब्बीलि राजा,शिवा,प्रति घटना और अहाना पल्लानतां जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया। कोटा श्रीनिवास को उनके विलेन किरदारों से काफी लोकप्रियता मिली। उन्होंने साउथ फिल्म जगत से 750 से अधिक फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया।

इन्होंने सिर्फ मनोरंजन जगत में ही नहीं बल्कि सामाजिक कल्याण में भी अहम भूमिका निभाई। कोटा श्रीनिवास राव ने फिल्मों में राजनीति किरदार निभाए साथ ही उन्होंने असल जिंदगी में भी इस पर काम किया उन्होंने साल 1999 में विजयवाड़ा ईस्ट से विधायिकी का चुनाव जीता और 5 साल तक जनता की सेवा की।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

पवन सिंह “मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता” 2025 री-रिलीज़

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read