Sooraj badjatya upcoming movie update: मशहूर फिल्म निर्देशक सूरज बडजात्या एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं और एक बार फिर सूरज भारजात्या और सलमान खान एक साथ काम करने वाले हैं। “हम आपके हैं कौन” और “मैंने प्यार किया” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले सूरज बरजात्या काफी लंबे अंतराल के बाद सलमान खान के साथ
फिल्म बना रहे हैं।
दोनों ने की थी मैंने प्यार क्यों किया से कैरियर की शुरुआत
यह उन दिनों की बात है जब राज श्री प्रोडक्शन डूबने की कगार पर था तब सूरज बडजात्या ने इस प्रोडक्शन को बचाने के लिए एक नई फिल्म बनाने का फैसला किया उन्होंने इस फिल्म के लिए सलमान
खान को चुना ,सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली ये पहली फिल्म थी इस फिल्म से दर्शकों को कुछ ज्यादा उम्मीदें भी नहीं थी पर ये फिल्म 1989 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई और आज तक फैंस के दिलो
बीते कुछ दिनों पहले ये खबर बहुत तेजी से चल रही थी कि सलमान खान और सूरज बड़जात्या एक नई फिल्म बनाने वाले हैं जिसका नाम है प्रेम की शादी तो आपको बता दे अभी ऐसी कोई फिल्म में यह
दोनों एक साथ काम नहीं कर रहे हैं और हां कई सालों से सलमान खान और सूरज एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे और चाहते थे कि कोई एक ऐसी फिल्म बने जो “मैंने प्यार किया”,
“हम आपके हैं कौन” की टक्कर ले सके फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है पर अभी तक फिल्म को कोई शीर्षक नहीं दिया गया है उम्मीद है बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जाएगी और एक बार
फिर से सलमान खान और सूरज बडजात्या की जोड़ी साथ में दिखेगी अब यह फिल्म “हम आपके हैं कौन” “मैंने प्यार किया” की तरह ब्लॉकबस्टर साबित होगी या नहीं यह तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल फैंस इस खबर से बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं
हम साथ-साथ हैं फिल्म के बाद सूरज और सलमान का छूटा था साथ।
सूरज भड़ात्या और सलमान खान ने एक साथ मैंने प्यार किया से करियर शुरू किया और फिर साथ में एक के बाद एक फिल्म बनाई।
1989 में “मैंने प्यार किया” के सफलता के बाद 1994 में आई “हम आपके हैं कौन” और ये भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई उसके बाद सूरज ने सलमान खान के साथ बनाई “हम साथ-साथ हैं” जो 1999
में आई थी और ये भी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई पर “हम साथ साथ हैं” के बाद सूरज बरजात्या ने सलमान खान से दूरी बना ली क्योंकि वे उस समय काफी विवाद में थे हिरण वाला कांड भी उसी समय
की बात है और दोनों ने फिर 15 साल तक एक साथ काम नहीं किया और उसके बाद साल 2015 में सूरज ने एक बार फिर से सलमान खान के साथ फिल्म बनाई, “प्रेम रतन धन पायो”, जो ठीक ठाक रही
और अब एक बार फिर से ये जोड़ी एक साथ होने जा रही है, बताया जा रहा है सूरज भरजात्या अपनी नई फिल्म की तयारी में लगें हैं और इस फिल्म में सलमान खान होंगे।
दोस्तो सलमान खान को प्रेम नाम सूरज भारजत्या ने ही दिया था क्या आने वाली फिल्म में भी सलमान खान प्रेम का किरदार निभाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा ।
इन फिल्मों के अलावा सूरज भरजात्या मैं प्रेम की दीवानी हूं, विवाह, एक विवाह ऐसा भी और ऊंचाई जैसी फ़िल्में बना चुके हैं पर इन फिल्मों में सलमान खान नहीं थे।
बेटे अवनीश बड़जात्या की पहली फिल्म रही फ्लॉप
सूरज बडजात्या अपने पिता राज कुमार बडजात्या के नक्शे कदम पर चले राज श्री प्रोडक्शन हमेशा पारिवारिक फिल्म के लिए जाना जाता था तो वही सूरज बडजात्या ने भी इस प्रथा को कायम रखा।.
अब इनके बेटे अवनीश बड़जात्या भी पिता और दादा के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं साल 2023 में अवनीश ने बतौर निर्देशक अपनी फिल्म “दोनों” से डेब्यू किया पर अफ़सोस कि ये फ़िल्म फ्लॉप रही।