कश्मीर की वादियों में गूंजी एक महिला की आवाज ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइस’ की कहानी

by Anam
Songs of Paradise Review

दानिश रेंज़ु द्वारा निर्देशित “सॉन्ग ऑफ पैराडाइस“फिल्म आज 29 अगस्त 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है। इस फिल्म की स्टोरी राइटिंग निरंजन लाइंजर सुनयना कचरू और दानिश रेंज़ु ने मिलकर की है। इस फिल्म में आपको सबा आजाद,सोनी राजदान,जैन खान दुर्रानी,ललित परिमू और शिशिर शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आयेंगे। चलिए जानते है क्या है फिल्म की कहानी और क्या यह फिल्म आपका मनोरंजन करेगी या नहीं।

फिल्म की कहानी:

बात करें फिल्म की कहानी की कश्मीर राज्य के श्रीनगर शहर से दिखाई गई है जहां पर जिसकी कहानी जेब अख्तर और उसके माता-पिता के इर्द-गिर घूमती है जेब के पिता पैसे से दरजी हैं जिनका किरदार बशीर लोन ने निभाया है वही बात करें उनकी मां की तो माता की किरदार में मोदी शिव चड्ढा नजर आयी है जेब का परिवार काफी गरीब है जिस वजह से जेब को एक घर में सफाई का काम करना पड़ता है यह घर मास्टर जी उस्ताद गुलाम नबी का है

जिनके किरदार में शिशिर शर्मा दिखाई देंगे जेब को बचपन से ही गाने का शौक था, एक बार जहां वह काम करती है उसे गुनगुनाते हुए उसके मलिक मास्टर जी देख लेते हैं और वह उसे उसके सोना को और भी ज्यादा अच्छे से सीखने के लिए कहते हैं हालांकि शुरुआती दौर में जेबा इस काम के लिए हिचकिचाती है क्योंकि उसे लगता है अगर उसके घर वालों को इस बारे में पता चल गया तो उसे काफी दिक्कत हो सकती है

Songs Of Paradise Review

हालांकि बार-बार मास्टर जी के कहने पर वह संगीत सीखने के लिए मान जाती है इसके बाद वह अपने पिता को भी राजी कर लेती है हालांकि अब तक उसकी मां को इस बारे में कुछ भी नहीं पता होता इसके बाद अचानक एक ऐसा दिन आता है जब श्रीनगर शहर में एक फेमस रेडियो स्टेशन रेडियो कश्मीर सिंगिंग टैलेंट कंपटीशन का आगाज होता है

और मास्टर जी इस कंपटीशन में जगह का नाम भी दर्ज कर देता हूं हालांकि इस कंपटीशन में एक लोटी महिला थी जहां बाकी के प्रतियोगी पुरुष थे इसके बावजूद जवाब ने सिंगिंग के टैलेंट से इस कंपटीशन को जीत जाती है इसके बाद उसे रेडियो कश्मीर रेडियो स्टेशन में नौकरी मिल जाती है , और जैसे-जैसे वह रेडियो पर आती है दिन पर दिन वह फेमस होती चली जाती है इसी के साथ उसे नए-नए ऑफर्स भी आते हैं

इस दौरान जेब का नाम भी बदल दिया जाता है और उसे एक नया नाम दिया जाता है जो की नूर बेगम है, यह पूरी फिल्म फ्लैशबैक में चलती है और इस कहानी को नूर बेगम एक ruhi नाम के शख्स को सुना rahi hai. जो उसका काफी बड़ा फैन है उसी के साथ कहानी आगे बढ़ती है।

जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है इस कहानी में और भी दिलचस्प मोड़ आते है साथ ही कुछ नए किरदार भी शामिल होती है। कहानी जेबा की जिंदगी पर आधारित है जिसे आगे जानने के आपको यह फिल्म देखनी होगी।

Songs Of Paradise Review
Pic Credit X

फिल्म की कहानी और डायरेक्शन:

फिल्म का निर्देशन दानिश रेंज़ु ने किया ही साथ ही इस फिल्म को स्टोरी राइटिंग भी की है। कहानी को इतनी खूबसूरती से दर्शाया गया है कि आपको लगेगा कि आप असल में ज़ेबा की म्यूजिकल जिंदगी से रूबरू हो रहे है। इस बायोग्राफी में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई जिसका ताल्लुक संगीत से था फिल्म का डायरेक्शन इतना बेहतरीन है कि आप भी खो जाएंगे।दानिश रेंज़ु इससे पहले हॉफ विडो, द इलीगल और द गुड न्यूज जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके है।

टेक्निकल अस्पेक्ट:

बात करे टेक्निकल अस्पेक्ट की तो फिल्म का मुख्य आकर्षण कश्मीर की वादियां है जिसे बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है इन वादियों में आप खुद को खोया हुआ महसूस करेंगे। साथ ही जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक दृश्यों को और भी ज्यादा आकर्षित बनाता है और सीन में जान डालने का काम करता है। आप कह सकते है कि फिल्म की सिनेमेटोग्राफी पर काफी मेहनत की गई है जो नज़र आ रही है।

फिल्म की खामियां:

यह एक बायोग्राफी फिल्म है और इस फिल्म को भी आप बाकी बायोग्राफी मूवीज की तरह थोड़ा स्लो महसूस कर सकते है। अगर आप थोड़ा फास्ट स्टोरी देखना पसंद करते है तो आप इस फिल्म को देखते समय थोड़ी बोरियत महसूस कर सकते है। वहीं फिल्म का फर्स्ट हॉफ करी क्लियर है पर सेकंड हॉफ के आप थोड़ी सी कन्फ्यूजन महसूस कर सकते है हालांकि कहानी के आगे बढ़ने के साथ साथ चीजें क्लियर कर दी गई है।

फिल्म की खूबियां:

इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबी यह है कि जेबा की कहानी को देखने के बाद बहुत सी महिलाओं में कुछ कर दिखाने का साहस बढ़ेगा फिल्म में महिलाओं की आजादी और हितों को उजागर करने की कोशिश करती है साथ ही यह भी दिखाया गया है कि इतने पुरुषों के साथ कंपटीशन में एक अकेली महिला अपने हुनर और साहस से जीत हासिल करती है जो औरतों के मनोबल को बढ़ाता है।

ओवर ऑल रिव्यू:

अगर आपको म्यूजिक से प्यार है तो “सॉन्ग ऑफ पैराडाइस” फिल्म आपको काफी पसंद आएगी साथ ही अगर आप उन दर्शकों में से है जिन्हें बायोग्राफिकल मूवीज देखना पसंद है तो भी यह फिल्म आपके लिए है। फिल्म की कहानी कई महिलाओं को प्रेरित करने में सफल हो सकती है। आप इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते है।

READ MORE

Two Graves Review: दो गुमशुदा लड़कियां, एक की दादी और एक के पिता करते हैं तलाश, क्या इन दोनों की तलाश होगी पूरी?

The chronicles 4.5 gang Review: एक डार्क कॉमेडी वाली क्राइम ड्रामा जो मजा तो देती है, लेकिन…

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts