सोनम कपूर अपनी प्रेगनेंसी के बाद एक बार फिर से दिखेगी बड़े परदे पर फिल्म बैटल फार बिटोरा में

Sonam kapoor upcoming film battle for bitora update

Sonam kapoor upcoming film battle for bitora update:सोनम कपूर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं और बहुत जल्द वे अपनी आने वाली फिल्म बैटल फ़ार बिटोरा में अपनी काबिलियत और अभिनय कौशल दिखाएंगी इस फिल्म की तैयारी ज़ोरो शोरो से कि जा रही है और प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसबरी से इंतज़ार है।

प्रेगनेंसी के बाद अगली फिल्म करने के लिए है एक्साइटेड

सोनम कपूर आखिरी बार 2023 में आई फिल्म ब्लाइंड में दिखी थी हलांकि इस फिल्म की शूटिंग भी इन्होनें अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही की थी और अब जब वह अपने बेटे को जन्म दे चुकी है और फिर से काम करने के लिए बिल्कुल तैयार है तो जल्द ही फैंस को उनकी नई फिल्म देखने को मिलेगी।


सोनम ने बताया कि वे प्रेग्नेंसी के बाद अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वे अलग-अलग इंसानों से प्रेरित होती हैं और उन्हें अलग-अलग किरदार निभाना पसंद है।साथ ही जब प्रशंसकों को उनके आने वाली फिल्म की अपडेट मिली तो वे भी बहुत उत्साहित हैं और इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।

Sonam kapoor upcoming film battle for bitora update

pic credit instagram

वहीं सोनम कपूर ने ये बताया कि वो चाहती है कि ये फिल्म युवा पीढ़ी की लड़कियां देखें क्योंकि वैसे तो बहुत सी लड़कियां ये कहानी जानती होंगी पर शायद युवा पीढ़ी अभी इस कहानी से वाकिफ नही है तो वो चाहती है इस फिल्म के ज़रिये वे युवा पीढ़ी तक ये कहानी पहुंचाएं

बैटल फार बिटोरा

ये फिल्म अनिल कपूर फिल्म्स के बैनर तले बनेगी जो कि अनुजा चौहान के उपन्यास बैटल फार बिटोरा का रूपांतरण होगी ये किताब 2010 में पब्लिश हुई थी इस किताब में एक एनिमेशन विशेषज्ञ की कहानी है जो बिटोरा में एक शाही व्यक्ति के खिलाफ चुनाव लड़ती है

और उस लड़की का किरदार सोनम कपूर निभाएंगी यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है ।इस फिल्म के मुख्य अभिनेता कौन होंगे इसकी अभी कोई अपडेट नहीं आई है। पर दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि कोई दमदार किरदार देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े

हनुमैनकाइंड कौन है बिग डॉग्स सोंग रैपर ,जिसने देश भर में मचा रखी है धूम

ब्लाइंड के बाद बैटल फॉर बिटोरा

2023 में सोनम कपूर फिल्म ब्लाइंड में नजर आई थी जो एक कोरियन मूवी का रीमेक थी हालांकि यह रीमेक जरूर थी पर इसकी स्टोरी बहुत ही जबरदस्त थी और दर्शकों को लग रहा था कि यह मूवी कमाल कर देगी फिल्म में सोनम कपूर ने एक ब्लाइंड पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था और साथ ही इसकी कहानी में ट्विस्ट यह था कि इस कहानी में एक सीरियल किलर है

और सोनम कपूर और सीरियल किलर के बीच एक घमासान युद्ध रहता है स्टोरी अच्छी होने के बाद भी यह फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को पता नहीं चला साथ ही इसके रिव्यू की बात करें तो कुछ आलोचकों ने इस फिल्म को अच्छा बताया तो कुछ ने फिल्म को डिजास्टर घोषित कर दिया।


अपनी पिछली फिल्म के बेड रिव्यूज के बाद सोनम कपूर फिर से पूरी हिम्मत जुटाकर फिल्म बैटल फार बिटोरा लेकर आ रही है अब देखना यह है कि यह फिल्म दर्शकों पर कितना जादू चलाती है।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment