Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की आगामी फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” का दर्शक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है आज 11 जुलाई 2025 को मेकर्स ने फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसके बाद फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी के साथ एक्शन और रोमांस भरपूर है। इस बार सरदार जस्सी पंजाब से सीधे स्कॉटलैंड में जबरदस्त कॉमेडी करते दिखाई देंगे। आइए जानते है कैसा है सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर।
सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर:
ट्रेलर की शुरुआत होती है पिछली फिल्म “सन ऑफ सरदार” के कुछ मजाकिया सीन से इसके बाद ट्रेलर में बताया जाता है कि 2012 में अजय देवगन सन ऑफ सरदार में पंजाब में सरवाइव करते दिखे थे और अब वह सन ऑफ सरदार 2 में स्कॉटलैंड में सरवाइव करते नजर आएंगे। 2 मिनट 59 सेकंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय देवगन और मृणाल ठाकुर पति-पत्नी बनने का नाटक करते हैं ताकि वह एक जोड़े रोशनी वालिया के रूप में सबा के बॉयफ्रेंड के साथ उसकी शादी करवा सके इसके लिए अजय देवगन आर्मी ऑफिसर बन कर मृणाल ठाकुर को अपनी पत्नी बना कर स्कॉटलैंड पहुंचते है।
Son of sardar 2 – Trailer review
— Filmy Masala (@Filmymsala) July 11, 2025
Punchlines toh आये, पर punch miss कर गया — Son of Sardaar 2 feels like a forced sequel with Scotland ka backdrop aur Punjab ka hangover!"
"Mrunal thakur is the best part so far " ❤️#MrunalThakur#ForcedSequelFeels #SonOfSardaar2… pic.twitter.com/CRiEzQCZDk
ट्रेलर में दिखाया गया कि इस झूठ को छुपाने के लिए अजय देवगन को कई झूठ बोलने पढ़ते है। अंत में वह इस मामले को लेकर गंभीर होते है और रोशनी वालिया से कहते है कि अब तो तेरा घर बसा कर जाएंगे।
आगे कहानी में कितने ट्विस्ट आते है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
जबरदस्त कॉमेडी और रोमांस:
अजय देवगन की साल 2012 में कॉमेडी फिल्म आई थी सन ऑफ सरदार जिसमें इतनी जबरदस्त कॉमेडी और एक्शन सीन थे कि दर्शक थिएटर में हंसी से लोट पोट हो गए थे अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 लेकर आ रहे है। फिल्म के ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि इस एक बार फिर से थियेटर्स में हंसी ठहाको की गूंज सुनाई देने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन की मजेदार कॉमेडी,हल्का फुल्का एक्शन और रोमांस का तड़का लगने वाला है जो आपको सीट से हिलने नहीं देगा।

कलाकारों की टोली:
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित सन ऑफ़ सरदार 2 में मेकर्स ने चुन चुन कर कलाकार रखे है। जिनकी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त अभिनय से दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट मिलेगा। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में है। इसके अलावा फिल्म में रवि किशन,मुकुल देव,संजय मिश्रा,अश्विनी कालसेकर,विंदू दारा सिंह और नीरू वाजवा जैसे कलाकार शामिल है।
कब होगी रिलीज:
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है। अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 हंसी और ठहाको का डोज लेकर 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
READ MORE