Snow White:21 मार्च 2025 को रिलीज़ हुई एक अमेरिकन म्यूज़िकल फैंटेसी फिल्म, जिसका निर्देशन दिया है मार्क वेब ने और फिल्म की कहानी लिखी है एरिन क्रेसिडा विल्सन ने। “स्नो व्हाइट” नाम की इस फिल्म को वाल्ट डिज़्नी पिक्चर्स और मार्क प्लेट प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया है।
फिल्म की कहानी 1937 की एनिमेटेड फिल्म “स्नो व्हाइट एंड द सेवेन ड्वार्फ्स” से ली गई है और आपको बता दें कि 1937 की वह एनिमेटेड फिल्म, जिससे 2025 की स्नो व्हाइट की कहानी ली गई है, खुद 1812 की स्नो व्हाइट नाम की ग्रिम ब्रदर्स (Grimm Brothers) के द्वारा लिखी गई फेयरी टेल से अडॉप्टेड है।
मुख्य कलाकारों में रेचल ज़ेगलर, एंड्रयू बर्नाप और गैल गैडोट जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की रिलीज़ से पहले इसे बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था कि फिल्म की कहानी और एक्ट्रेस की एक्टिंग को लेकर, लेकिन अब ये फिल्म रिलीज़ हो गई है और लोगों ने फिल्म को देख भी लिया है। क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं, आईए जानते हैं –
स्नो व्हाइट फिल्म स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत स्नो व्हाइट (रेचल ज़ेगलर) से होती है, जो एक बहुत ही खूबसूरत राजकुमारी है। एक दिन अचानक से उसकी माँ की मौत हो जाती है, जिसके बाद उसका पिता एविल क्वीन (गैल गैडोट), एक ऐसी औरत से शादी कर लेता है, जो एक विच होती है और उसे तरह-तरह के जादू भी आते हैं। उस चुड़ैल को अपनी खूबसूरती पर बहुत ज्यादा गुरूर होता है, उसे लगता है।
कि उससे ज्यादा खूबसूरत इस दुनिया में कोई भी नहीं है। लेकिन एक दिन अपनी तसल्ली के लिए वो चुड़ैल, जो वर्तमान में राज्य की महारानी बनी हुई है, एक जादुई शीशे से सवाल करती है कि दुनिया में सबसे ज्यादा खूबसूरत कौन है, जिसके जवाब में उसे स्नो व्हाइट का नाम मिलता है। बस तभी से वह फैसला कर लेती है कि किसी भी हालत में उसे स्नो व्हाइट को जान से मारना है।
जब स्नो व्हाइट को इस बात का पता चलता है, तो वह खुद को और अपने राज्य को बचाने के लिए उस चुड़ैल को जान से मारने की कोशिश में लग जाती है, जिसके लिए वो 7 बौनों के साथ अपनी एक टीम तैयार करती है। क्या स्नो व्हाइट अपने प्लान में सक्सेस होकर राज्य को उस एविल क्वीन से बचा पाएगी या नहीं, जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
180 मिलियन में बनी यह फिल्म खराब होने की उम्मीदें थीं, क्योंकि जब 320 मिलियन के हाई बजट में बनी फिल्म “इलेक्ट्रिक स्टेट” लोगों के इमेजिनेशन पर खरी नहीं उतर पाई, जिसके डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स जैसे बेस्ट डायरेक्टर थे।
फिल्म में क्या है खास:
इस म्यूज़िकल फैंटेसी फिल्म को अगर पैरेंटल गाइड के साथ देखें, तो ये फिल्म फैमिली के साथ देखने के लिए उपयुक्त है, जिसमें कोई भी एक्शन सीक्वेंस या फिर वल्गैरिटी देखने को नहीं मिलेगी। फिल्म की कहानी भी अच्छी है, जिसमें रिप्रेजेंटेशन के साथ आपको थोड़ी-सी निराशा फील होगी।
फिल्म के माइनस पॉइंट:
फिल्म की कहानी नॉर्मल कहानियों की तरह ही है, जिसे और भी बेहतरीन किया जा सकता था इसके एग्ज़िक्यूशन के द्वारा। फिल्म को देखकर आपको लगेगा जैसे ये फिल्म सिर्फ बच्चों के लिए ही बनी है, इतने बचकाने तरीके से कहानी को रिप्रेजेंट किया गया है। एक म्यूज़िकल ड्रामा है, तो इसमें आपको हर अगले सीन में गाने के साथ लोग झूमते हुए देखने को मिल जाएँगे, जो थोड़ा-सा अन-एप्रोप्रिएट लगता है।
निष्कर्ष:
फिल्म में म्यूज़िक के साथ-साथ कॉमेडी को भी फिट करने की कोशिश की गई है, जो कहीं पर भी हँसाने का काम नहीं करती है। ऐसे कॉमेडी सीन्स हैं, जिसपर बड़ों को तो हँसी आना नामुमकिन है, लेकिन हाँ, ये फिल्म बच्चों को पूरा मज़ा देगी।
जिस तरह का स्क्रीनप्ले और सिनेमैटोग्राफी फिल्म में डाली गई है, ऐसा लगता है ये फिल्म सिर्फ बच्चों के लिए बनी है। हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में ये थिएटर्स में रिलीज़ कर दी गई है, जो बच्चों के साथ देखने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।
READ MORE
Shweta Tiwari:खूबसूरती की मिसाल, टीवी एक्ट्रेस नहीं चाहती थी दूसरी बेटी