Smurfs 2025 Hindi Review: नॉस्टेल्जिया से भरी एक साधारण एडवेंचर फिल्म का रिव्यू

Smurfs 2025 Hindi Review

Smurfs 2025 Hindi Review: स्मर्फ्स (2025) की, जो एक हॉलीवुड की पूरी तरह एनिमेटेड रीबूट फिल्म है। ये फिल्म पुरानी यादों पर काफी जोर देती है लेकिन साथ ही थोड़ी मॉडर्न एनर्जी भी डालने की कोशिश करती है। डायरेक्टर क्रिस मिलर ने इसे एक सीधी सादी एडवेंचर स्टोरी बनाया है, जिसमें रिहाना की स्मर्फेट मुख्य भूमिका में है और जेम्स कोर्डेन का “नो नेम” स्मर्फ हल्की फुल्की कॉमेडी करता है।

फिल्म में कुछ प्यारे पल तो हैं लेकिन वो ह्यूमर और ठहाके लगाने वाले सीन की कमी महसूस होती है, जो इसे और यादगार बना सकते थे। ये एक बहुत ही घिसी पिटी कहानी का टेम्प्लेट फॉलो करती है बिना किसी नई दिशा में जाने के।

कहानी की झलक

फिल्म की स्टोरी शुरू होती है जब पापा स्मर्फ (जॉन गुडमैन) को दो दुष्ट जादूगरों गार्गामेल और रजामेल (जेपी कार्लियाक) ने किडनैप कर लिया है । फिर स्मर्फेट (रिहाना) अपने साथी स्मर्फ्स को इकट्ठा करती है और वे अपने सुरक्षित नीले गांव से बाहर निकलकर एक खतरनाक यात्रा पर जाते हैं।

Smurfs 2025 Hindi Movie
Image Credit: Imdb

ये सफर उन्हें असली दुनिया में ले जाता है और यहां तक कि अलग-अलग डायमेंशन्स में भी, जहां वे कुछ अजीबोगरीब नए दोस्तों से मिलते हैं, अपने मूल की रहस्यों को बाहर लाते हैं और न सिर्फ पापा स्मर्फ को बल्कि पूरे स्मर्फ यूनिवर्स को बचाने की कोशिश करते हैं।

कहानी ज्यादा सुरक्षित और परिचित ही रहती है, लेकिन एडवेंचर फिल्म से जितने थ्रिल की उम्मीद होती है, वो पूरा नहीं होता। बल्कि ये थोड़ी प्रेडिक्टेबल लगती है और कभी-कभी धीमी भी, हालांकि फिल्म की लंबाई काफी कम है जो अच्छी बात है, कम समय में खत्म हो जाती है, जो परिवारों के लिए सुविधाजनक है।

अगर आप पुराने स्मर्फ्स के फैन हैं, तो ये आपको पुरानी यादें ताजा कराएगी, लेकिन नई जनरेशन के लिए शायद उतना रोमांचक न लगे। मैंने इसे देखते हुए सोचा कि काश इसमें थोड़ा ज्यादा ट्विस्ट होता, जैसे कि खतरनाक मोड़ या गहराई वाली चुनौतियां, जो इसे और मजेदार बना सकती थीं।

थोड़ी एनर्जी की कमी

म्यूजिक की बात करें तो फिल्म थोड़ी निराश करती है, रिहाना जैसी स्टार की आवाज होने के बावजूद, गाने दिमाग में नहीं चिपकते। साउंडट्रैक काफी कंट्रोल्ड है, लेकिन याद रहने लायक नहीं। हां, एक गाना है- हायर लव का पंजाबी मिक्स जिसमें कार्डी बी और डीजे खालिद हैं, वो तो कमाल का है, वो गाना फिल्म में एकदम एनर्जी का बूस्ट देता है और मजा आता है।

Smurfs 2025 Movie
Image Credit: Imdb

लेकिन कुल मिलाकर, एक म्यूजिकल फैंटेसी फिल्म होने के नाते, संगीत को और ऊंचा ले जाना चाहिए था। अगर आप मुझसे पूछो, तो ये हिस्सा फिल्म को और बेहतर बना सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैंने कई ऐसी फिल्में देखी हैं जहां गाने स्टोरी को सपोर्ट करते हैं लेकिन यहां वो कमी खलती है।

वॉयस एक्टिंग और कैरेक्टर्स

वॉयस एक्टिंग में जेपी कार्लियाक ने गार्गामेल और रजामेल के डबल रोल में अच्छा काम किया है, कैरेक्टर्स को थोड़ी गहराई दी है। फिर ऑक्टेविया स्पेंसर का कैमियो असमोडियस के रूप में, जो एक इंटरगैलेक्टिक डार्क विजार्ड है और जिमी किमेल का टार्डिग्रेड ये दोनों मजेदार हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी बहुत कम है,काश इन्हें ज्यादा इस्तेमाल किया जाता।

एमी सेडारिस की टॉकिंग मैजिक बुक और सैंड्रा ओह की मॉक्सी स्मर्फ भी गर्मजोशी लाती हैं। नए कैरेक्टर्स जैसे कि क्यूट लेकिन गुस्सैल स्नूटरपूट्स, जो स्मर्फ्स के साथ क्वेस्ट पर जाते हैं, वो फिल्म में नई एनर्जी डालते हैं और स्टोरी को मनोरंजक रखते हैं। कुल मिलाकर कास्ट अच्छी है, लेकिन ये सब मिलकर भी फिल्म को उतना नहीं उठा पाते जितना चाहिए।

सबसे मजबूत पक्ष विजुअल्स और एनिमेशन

अब जो सबसे अच्छा है, वो है फिल्म का विजुअल डिपार्टमेंट, एनिमेशन टॉप क्लास है, स्मर्फ विलेज की चमकदार रंग-बिरंगी दुनिया और मैजिकल रीयल्म्स इतने डिटेल्ड हैं कि छोटे बच्चों को तो मजा आएगा ही। ये इमर्सिव लगता है जैसे आप खुद उस दुनिया में घूम रहे हों। मैंने इसे थिएटर में देखा और सोचा कि ये हिस्सा फिल्म को बचाता है खासकर फैमिली ऑडियंस के लिए।

Smurfs 2025 Movie Star Rihanna
Image Credit: Imdb

परिवारों के लिए ठीक ठाक

स्मर्फ्स (2025) एक सुखद, फील गुड फैमिली फिल्म है जो सुरक्षित खेलती है इसमें नॉस्टेल्जिया है, कुछ मॉडर्न टच भी है लेकिन ये ज्यादा मजाकिया, थ्रिलिंग या म्यूजिकल बनने के मौके चूक जाती है। परिवारों और पुराने फैंस के लिए ये एक ठीक ठाक वॉच है, लेकिन अगर आप नई चीजें या तीखा ह्यूमर चाहते हैं, तो शायद ये आपको थोड़ी फीकी लगे, मैं इसे 6/10 स्टार दूंगा।

read more

Murderbaad Movie Review: जयपुर की गलियों में छिपी रहस्यमयी प्रेम कहानी और अपराध का खेल।

Ambat Shoukin Review: दोस्तों की बेफिक्री और साइबर अपराध की गंभीर दुनिया

गबरू गैंग पतंगबाजों के कम्पटीशन पर बनाई जाने वाली पहली फिल्म

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now