smile 2 movie review:इस फिल्म को देख कर हंसना भूल जाओगे

smile 2 movie review

smile 2 movie review hindi:हॉलीवुड की ओर से सिनेमाघरों में एक नई हॉरर फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘स्माइल २’ है। बात करें इस फिल्म के जॉनर की तो यह हॉरर और मिस्ट्री है। मूवी की लेंथ २ घंटे १२ मिनट की है,इसका डायरेक्शन ‘पारकर फिन‘ ने किया है।जिन्होंने इससे पहले साल २०२२ में आई फिल्म ‘स्माइल’ का भी निर्देशन किया था।बात करें इसकी कहानी की तो यह एक फेमस पॉप स्टार की स्टोरी पर आधारित है जिसके साथ एक श्राप जुड़ जाता है।

smile 2 movie review

pic credit youtube

कहानी-

फिल्म की स्टोरी न्यूयार्क शहर से शुरू होती है जहांपर ‘स्काई रिले’ (नाओमी स्कॉट) नाम की एक फेमस पॉप सिंगर है। जिसे अचानक से अजीबो गरीब चीजें दिखने लगती हैं जोकि उसके डार्क पास्ट से जुड़ी हैं। स्काई को हर हस्ते हुए चेहरे में भयंकर लेवल की क्रिपीनेस दिखाई देती है जिससे छुटकारा पाने के लिए उसे अतीत में उतरना होगा।

कहानी हमें यह भी बताने की कोशिश करती है कि यदि आप फेमस हैं तो हर छोटी से छोटी चीज नहीं कर सकते जो एक आम आदमी कर सकता है।”जिनमे सिर के दर्द की गोली मेडिकल स्टोर से खरीदने का एग्जांपल फिल्म में दिखाया गया है”।

अगर बात करें पिछली फिल्म के मुकाबले इस फिल्म के क्रिपीनेस लेवल की तो इस बार वह और ज्यादा देखने को मिलता है। हालाकि इस फील्ड में मेकर्स की सराहना करनी चाहिए जिन्होंने बिना जबरदस्ती के सीन डाले इसके हर एक सीन को चुन कर हमारे सामने रखा है।


जिनमे आप जंप स्केयर मोमेंट को भर भर के एंजॉय करेंगे। कैसे एक स्माइल को क्रूर ढंग से डरवाना बनाया जा सकता है, जिससे सबकी चीखे निकल जाए,यह कोई निर्देशक पारकर से सीखे जिन्होंने फिर से एक कमाल की फिल्म ईजाद की है। मूवी अन्त में बहुत से क्लिफहैंगर छोड़ जाती है,जिससे यह लगता है कि इसका तीसरा पार्ट भी जल्दी ही देखने को मिल सकता है।

smile 2 movie review hindi

pic credit imdb

टेक्निकल एस्पेक्ट-

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी उम्दा है जो आपके दिल को दहलाने का काम करता है। मूवी को वाइड एंगल शॉट्स में शूट किया गया है जिसके कलर ग्रेडिंग की बात करें तो यह भी लाजवाब है।

खामियां-

फिल्म की एक बड़ी कमी यह है कि इसकी मेन किरदार स्काई रिले से सहानुभूति थोड़ी कम फील होती है। इसकी दूसरी कमी फिल्म के क्लाइमैक्स में नज़र आती है जिसमें सभी चीजें अचानक से एक अलग मोड़ ले लेती है जो थोड़ा अतरंगी सा नज़र आता है।फिल्म की तीसरी कमी इसकी लंबाई है जिसे थोड़ा कम किया जा सकता था हालांकि इस २ घंटे की लेंथ के साथ भी कहानी काफी इंगेजिंग है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको हॉलीवुड की हॉरर फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म के साथ अपना वीकेंड एंजॉय करना न भूलें। फिल्म आपको उस हद तक डराती है जिसकी आप कामना भी नहीं कर सकते। हालाकि यह फिल्म अपनी बिना खून खराबे वाली थीम पर टिकी रहती है। फिल्म में न्यूडिटी वा वल्गैरिटी नहीं है जिसके कारण आप इसे फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है 5/4 ⭐.

video credit Paramount Pictures

READ MORE

मां-बेटी की जिंदगी में घुसा शैतानी साया,क्या यह हॉरर फिल्म आपको डरा पाएगी?

5/5 - (2 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment