Small Things like These movie review overseas:फिल्म ‘स्मॉल थिंग्स लाइक डीस’ चर्च की मनोहर घंटियों की आवाज से शुरू होती या फिल्म उन्ही घंटियों की आवाज से ही खत्म भी होती है पर फर्क सिर्फ इतना है जब यह फिल्म शुरू होती है तब आपके दिल में काफी उत्सुकता बनी होती है और इसके उलट जब यह खत्म होती है तब आप एक अनूठा एहसास इसके प्रति फील करते हैं।
डायरेक्टर ‘टिम मिलेन्ट्स‘ की ओर से एक ऐसी अनूठी फिल्म निकल कर सामने आई है “जो की टिम मिलेन्ट्स के उपन्यास पर आधारित है” जहां पर क्रिसमस की खुशियां और आयरलैंड जैसे शहर का शांत माहौल देखने को मिलता है। फिल्म की लेंथ की बात करें तो यह एक घंटा 38 मिनट की है जिसका जॉनर हिस्ट्री और ड्रामा की कैटेगरी में आता है। फिल्म के मुख्य किरदार में ‘एलीन वॉल्श’ नजर आते हैं जिन्हें आपने इससे पहले फिल्म ‘पिकी ब्लेंडर्स’ में देखा होगा।
स्टोरी-
फिल्म के मेन किरदार में ‘बिल’ (सिलियन मर्फ़ी) पत्नी एलीन फर्लांग (एलीन वॉल्श) नजर आते हैं जो कोयले का काम करते हैं और इनकी पांच बेटियां भी हैं। लेकिन जब बिल हर दिन की तरह ही एक दिन अपने काम से वापस आ रहे थे तब वे एक महिला को अपने पति द्वारा उत्पीड़न करते हुए देखते हैं
जिसे देखकर वह इतने ज्यादा चिंतित हो जाते हैं कि अपने घर की ओर भागते हैं और वहां जाकर जब वह अपनी पांचो बेटियों को सही सलामत देखते हैं तब उन्हें काफी सुरक्षित महसूस करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें यह चिंता सताने लग जाती है कि वो भी लड़कियां हैं और उन्हें भी कभी ना कभी अपने घर जाना है। आगे की कहानी में बिल की स्टोरी का फ्लैशबैक दिखाया जाता है जो कि उसके बचपन से स्टार्ट हुई है
और फिल्म का ज्यादातर हिस्सा फ्लैशबैक में ही चलता है जिसमें दिखाया गया है कि बिल एक लावारिस है जिसे सारा नाम की औरत ने गोद ले लिया था और वह विल्सन फैमिली के एक बड़े से घर में नौकरानी का काम करती थी। मिस विल्सन जो कि अपना एक अनाथालय भी चलाती थी
pic credit imdb
जिसमें कई बार महिलाओं पर काफी करूर अत्याचार भी किया जाता था हालांकि यह सब जानने के बावजूद भी बिल की मां सारा खामोशी रहती थी और वह बिल को भी यही समझाती थी वह भी खामोश रहे क्योंकि विल्सन फैमिली के इन दोनों पर काफी एहसान है।
आगे की कहानी में क्या होता है और क्यों वे विल्सन फैमिली के एहसानो तले दबे हैं यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी फिल्म जो कि फिलहाल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में उपलब्ध है।
हालांकि फिल्मी ड्रिप के अनुसार जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी इसे हिंदी में रिलीज कर दिया जाएगा।
खामियां-
फिल्म की बड़ी कमी इसकी स्टोरी लाइन है जो की डॉक्यूमेंट्री पर बेस्ड है जो की एक नोवल से ली गई है। और यह सभी दर्शकों को नहीं पसंद आएगी। कहानी को रियलिस्टिक बनाने के लिए काफी सिंपल वे में दर्शकों के सामने रखा गया है जिससे यह देखने में काफी स्लो हो जाती है यह भी इसके लिए एक बड़ा डिसएडवांटेज है।
pic credit imdb
अच्छाइयां-
फिल्म की स्टोरी नोवल पर बेस्ड है जिसमें काफी सिम्पलिसिटी नजर आती है जोकि किसी भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए एक वरदान है।
यह 1916 से 1950 के बीच की स्थितियों को दिखाती है जो की एक काफी कठिन टास्क है जिसमें डायरेक्टर टिम मिलेन्ट्स पूरी तरह से कामयाब हुए हैं।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको डॉक्यूमेंट्री फिल्में देखना पसंद है जिन्हें देखकर हिस्ट्री के बारे में और अधिक जानकारी हासिल हो सके तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं। जो कि आपको आयरलैंड के पुराने समय की सच्चाई को दिखाती हुई नजर आती है। फिल्म की न्यूडिटी रेटिंग की बात करें तो यह जीरो है।फैमिली के साथ भी इसे देख सकते हैं।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिया जाते हैं 5/2 ⭐⭐.