स्काई फ़ोर्स का 24 जनवरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sky Force 24 January Box Office Collection

Sky Force 24 January Box Office Collection:अक्षय कुमार की स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जा चुकी है हर क्षेत्र से इसके अच्छे रिव्यू निकलकर आ रहे हैं फिर चाहे वह बॉलीवुड वेबसाइट हो हॉलीवुड वेबसाइट या यूट्यूब साथ ही पब्लिक की तरफ से भी स्काई फोर्स को पसंद किया जा रहा है। कहानी इसलिए भी पसंद की जा रही है क्युकी यह भारतीय सैनिकों की 1965 की एक सच्ची घटना पर आधारित है।

अक्षय कुमार की फिल्म ने 2024 में कुछ खास काम नहीं किया तब लोगों को इस फिल्म से उतनी उम्मीद नहीं थी और लोगों को ऐसा लग रहा था कि यह सिर्फ चार से पांच करोड़ तक ही पहले दिन पर कमा सकेगी। आईए जानते हैं , पहले दिन पर स्काई फोर्स ने कितना कलेक्शन किया।

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार स्काई फोर्स ने अपने पहले दिन पर 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया। स्काई फोर्स का वर्ड वाइड कलेक्शन 17.50 करोड़ हो सकता है। मुंबई एनसीआर बेंगलुरु,हैदराबाद,चेन्नई,जयपुर,भोपाल में इसने अच्छा कारोबार किया। 2024 में आयी अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां काफी बड़े बजट की थी इस फिल्म ने अपने पहले दिन पर 16.7 करोड़ की कमाई की थी।

स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ बताया जा रहा है गणतंत्र दिवस के इस वीकेंड पर कलेक्शन में हमें उछाल देखने को मिलेगा। पर फिर भी यह फिल्म उस तरह से कमाई नहीं कर सकेगी जिस तरह से अक्षय कुमार की फिल्में कलेक्शन किया करती थी। पर जिस तरह से 2024 में अक्षय कुमार की फिल्मों ने कलेक्शन किया है उसे देखते हुए स्काई फोर्स के कलेक्शन काफी बेहतर नजर आ रहे हैं जो हिट टैग की ओर इशारा करती है।

2024 अक्षय कुमार की पहले दिन कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट

खेल-खेल में 5 करोड़ 20 लाख
सरफिरा 2.50 लाख
बड़े मियां छोटे मियां 15 करोड़
ओ माय गोड 10.6 करोड़
मिशन रानीगंज 2.5 करोड़

2025 में अक्षय कुमार जौली एलएलबी 3 और इसी साल प्रियदर्शन के साथ हॉरर कॉमेडी भूत बंगला में भी दिखाई देंगे।

READ MORE

जानिए अक्षय कुमार की स्काईफ़ोर्स फाइटर से बेहतर है या नहीं ?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment