Sketch Movie Hindi Review: एक बच्ची की ड्रॉइंग्स जो ज़िंदा हो जाती हैं!

Sketch Movie Hindi Review

Sketch Movie Hindi Review: आज हम बात करेंगे एक मजेदार और दिल छूने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘स्केच‘ के बारे में। ये मूवी 2024 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी, और रिसेन्ट्ली इसको अमेरिकन सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है। ये डायरेक्टर सेथ वॉर्ली की पहली बड़ी फिल्म है, इससे पहले मैंने इनकी कई फिल्में देखी हैं और ये वाली बच्चों के दुख और कल्पना को बहुत अच्छे से दिखाती है।

फिल्म की कहानी क्या है? (Sketch Movie Hindi Review)

‘स्केच’ मूवी की कहानी 10 साल की बच्ची ‘एम्बर वायट’ पर आधारित है, हालही में उसकी मां की मौत हो गई है और वो बहुत ज़्यादा उदास है। वो अपनी गहरी सोच को एक ख़ुफ़िया डायरी में स्केच से ड्रॉ करती है, इनमे बहुत साड़ी चीज़ें शामिल हैं जैसे दिल खाने वाले हार्ट्स, चमकदार मॉन्स्टर्स और लाल स्पाइडर जैसे ‘आइडर्स’।

Sketch Movie Hindi Review
Image Credit: Imdb

ये ड्रॉइंग्स एम्बर को शांत करती हैं, लेकिन आगे फिल्म में एक बड़ा ट्विस्ट आता है। एम्बर का भाई जैक एक जादुई तालाब ढूंढता है, जहां चीजें ज़िंदा हो जाती हैं यानी उनमे जान आ जाती है, और गलती से एक दिन उसी जादुई तालाब में एम्बर की नोटबुक उसमें गिर जाती है और उसकी ड्रॉइंग्स असली दुनिया में आ जाती हैं, आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी ये फिल्म।

परिवार का दुख कैसे दिखाया गया है ? (Sketch Movie Hindi Review)

फिल्म में एम्बर का परिवार दुख से जूझ रहा है हालाँकि फिर भी पापा टेलर (टोनी हेल) अपने बच्चों के सामने सब कुछ नॉर्मल दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन वो खुद उदास है।

Sketch Movie Hindi Review
Image Credit: Imdb

भाई जैक (क्यू लॉरेंस) मां की अस्थियों को तालाब में विसर्जित कर चुका है पर अब वो उन अस्थियों को वापस लाने का सोच रहा है। वहीँ चाची लिज़ (डार्सी कार्डन) इनका घर बेचने में मदद करती है। ये परिवार मिलकर अपने अपने दर्द से लड़ रहा है।

एक्टर्स ने कितना अच्छा काम किया? (Sketch Movie Hindi Review)

एम्बर का रोल बियांका बेल ने निभाया है वो इतनी अच्छी हैं कि लगता है वो सच में उदास बच्ची है। वो कभी शांत होती हैं तो कभी गुस्से में, ऐसा समझिये की एम्बर इस फिल्म की जान हैं। जैक का रोल क्यू लॉरेंस ने किया है जो बबली और स्मार्ट है, लेकिन मां को याद करके उदास हो जाता है।

टोनी हेल पापा के रूप में मजेदार हैं उनकी कॉमिक टाइमिंग फिल्म को और भी मज़ेदार बनाती है, वहीँ दूसरी ओर डार्सी कार्डन चाची के रोल में काफी मजबूत और प्यारी दिखाई देती हैं।

Sketch Movie Hindi Review
Image Credit: Imdb

मॉन्स्टर्स कितने मजेदार और डरावने हैं? (Sketch Movie Hindi Review)

फिल्म में ड्रॉइंग्स से बने मॉन्स्टर्स देखने को मिलते हैं, जैसे क्रेयॉन से बने जो गर्मी से पिघल जाते हैं या चॉक वाले जो धूल बन जाते हैं। कुछ अच्छे हैं जैसे पीली धूल छोड़ने वाला, लेकिन कुछ बेहद डरावने भी हैं, जैसे एम्बर का खुद का बुरा वर्जन। ये विजुअल इफेक्ट्स सरल है लेकिन कमाल के हैं हालाँकि मार्वल जैसे नहीं, बल्कि बच्चे की ड्रॉइंग जैसे।

फिल्म हमें क्या सिखाती है? (Sketch Movie Hindi Review)

ये फिल्म दुख से निपटने के बारे में है,जिसमे एम्बर ड्रॉ करके अपना गुस्सा निकालती है, जो अच्छा है, लेकिन हर परिवार की तरह इस परिवार को भी गुस्सा भुला कर साथ में बात करनी पड़ती है। ये ‘जुमांजी’ या ‘द बाबाडूक’ जैसी लगती है, लेकिन इस फिल्म का अपना मैसेज है, “भावनाओं को छुपाओ मत, वरना वो मॉन्स्टर्स बन जाएंगी”।

Sketch Movie Hindi Review
Image Credit: Imdb

दूसरी फिल्मों से तुलना ? (Sketch Movie Hindi Review)

‘स्केच’ को ‘इनसाइड आउट’ और ‘जुरासिक पार्क‘ का मिक्स कह सकते हैं। इसमें ‘गूनीज’ की मस्ती, ‘ग्रीमलिन्स’ के मॉन्स्टर्स और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का रहस्य है। ये फिल्म बच्चों की कल्पना और दुख को मिलाकर अपनी तरह की एक अनोखी कहानी दर्शाती है।

डायरेक्टर का कमाल क्या है? (Sketch Movie Hindi Review)

सेथ वॉर्ली ने अपनी फैमिली के साथ ये आइडिया बनाया था यही वजह रही की इस फिल्म में ह्यूमरऔर हॉरर के साथ साथ दिल की बातें भी शामिल हैं। म्यूजिक और इफेक्ट्स इसे और भी मजेदार बनाते हैं। ‘स्केच’ मोवी की लम्बाई 92 मिनट की है और बच्चों के लिए ये एक दम परफेक्ट है।

क्या ये फिल्म देखनी चाहिए? (Sketch Movie Hindi Review)

हां ‘स्केच’ दिल छूती है और बच्चों को भरपूर मजा देती है साथ में ये फिल्म दुख को संभालने का अच्छा तरीका भी सिखाती है। अगर आपको स्पीलबर्ग की फिल्में पसंद हैं, तो ‘स्केच’ ज़रूर ट्राई करो।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3.5/5

READ MORE

show-time review hindi: परिवार, क्राइम और सस्पेंस का शानदार मिश्रण अब प्राइम वीडिओ पर हिंदी में

salahkaar :जियाउल हक के परमाणु मिशन को रोकने वाला भारतीय जासूस की कहानी जाने क्या है ख़ास ?

Sudan Remember Us Review: 1 ऐसी फिल्म जो दिल छू ले’

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now