अगर आप भी हैं सिक्स्थ सेंस: सिटी टूर के बड़े फैन तो हो जाइए इसके सीजन 2 के लिए तैयार, 2025 के अंत तक होगा प्रीमियर

Sixth Sense City Tour Season 2 Confirmation

कोरियन लैंग्वेज में बना टीवीएन ओरिजिनल शो, जिसका नाम “सिक्स्थ सेंस: सिटी टूर” है, इसी साल फरवरी महीने में रिलीज़ किया गया था। शो को दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला था और यह लोगों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय भी हुआ था। शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीजन 2 की कन्फर्मेशन पूरी तरह से कर दी है। इस आने वाले सीजन 2 की कास्ट में पिछले सीजन के कलाकारों के साथ जी सुक जिन जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे, जो सॉन्ग यूं यी का रोल निभाते हुए नज़र आने वाले हैं।

OSIN के द्वारा 13 अगस्त 2025 को सिक्स्थ सेंस: सिटी टूर के सीजन 2 की कन्फर्मेशन की गई है, जिसमें बताया गया है कि यह पिछले रिलीज़ हो चुके शो का स्पिन-ऑफ होने वाला है, जिसमें सीजन 1 के कलाकार यू जे सुक, गो क्यूंग प्यो और मिमी जैसे कलाकार एक बार फिर से अपने बेहतरीन अभिनय कौशल के ज़रिए दर्शकों का मन बहलाने के लिए तैयार हैं। इन सब का साथ देने के लिए सॉन्ग यूं यी की जगह लेने के लिए कोरियन इंडस्ट्री से एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार जी सुक जिन देखने को मिलेंगे।

Sixth Sense City Tour Season 2 Confirmation
Pic Credit Sixth Sense City Tour

OSIN के द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट के जवाब में टीवीएन के एक प्रतिनिधि ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “सिक्स्थ सेंस: सिटी टूर सीजन 2 के लिए वापस आएगा, जो साल के दूसरे भाग में प्रसारित होने वाला है। यू जे सुक, गो क्यूंग प्यो और मिमी जैसे कलाकार सीजन 2 में कंटिन्यू करते हुए देखने को मिलेंगे, जबकि जी सुक जिन एक नए सदस्य के तौर पर सॉन्ग यूं यी की जगह लेते हुए देखने को मिलेंगे।”

शो की मुख्य थीम शो के नाम पर ही निर्भर करती है। जैसा कि इसका नाम है सिक्स्थ सेंस: सिटी टूर, इस तरह शो के चारों मुख्य कलाकार, जो अपने बातूनी व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, एसएनएस पर छाए हुए चर्चित स्थान और ट्रेंडी मुद्दों को ढूँढने के लिए एक खास ट्रिप पर निकलते हैं, जहाँ उन्हें छिपी हुई मिस्टीरियस लेकिन नकली चीज़ों का पता लगाना होता है।

पिछले सीजन, सीजन 1 में पूरी कहानी को 8 एपिसोड के ज़रिए दिखाया गया था, जिनका रनिंग टाइम 1 घंटा 40 मिनट का था। 13 फरवरी 2025 को पहले एपिसोड का प्रीमियर किया गया था, इसके अनुसार 10 अप्रैल 2025 को शो का आखिरी एपिसोड रिलीज़ हुआ था। हर हफ्ते गुरुवार के दिन एक एपिसोड रिलीज़ किया जाता था।

अभी सीजन 2 की रिलीज़िंग जानकारी के बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है। यह शो अभी अपने प्री-प्रोडक्शन वर्क में है। जैसे ही कोई भी कन्फर्मेशन सामने आती है, आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

Saare Jahan Se Accha प्रतीक गांधी का धमाकेदार स्पाई थ्रिलर न्यूक्लियर हथियार, जासूसी और ट्विस्ट

Alien Earth कैसे बचाएगी सैंडी, अर्थ पर आए एलियन से अपने भाई को

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts